UPSSSC PET 2023 के आवेदन की आज आखिरी तारीख
यूपीएसएसएससी (UPSSSC PET 2023 Application Form) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) के आवेदन प्रक्रिया की आज अन्तिम तारीख है। यानी कि 30 अगस्त 2023 फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है। हालांकि अंतिम तिथि से पहले ही यह वेबसाइट उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के चलते हैंग होने लगी है और वेबसाइट के ना चलने की वजह से अभी भी लाखो की संख्या में ऐसी अभ्यर्थी है जो रजिस्ट्रेशन नही कर पाए है। आप को बता दे की इस परीक्षा के लिए वर्ष 2022 में 47.68 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
UPSSSC PET 2023 Application Form |
UPSSSC PET 2023 Application: यूपी सरकार के विभिगों में समूह ग पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम विभागों और संगठनों में समूह ग के पदों पर की जाने वाली सभी सीधी भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया के पहले चरण के तौर पर आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 के आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 30 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UP PET 2023 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर स्वीकार किए जा रहे हैं परंतु वेबसाइट के ना चलने के कारण अभी भी लाखो की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए है। हालांकि, अंतिम तिथि से पहले ही यह वेबसाइट हैंग होने लगी है। जिसके कारण परीक्षार्थियों को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।
UPSSSC PET 2023 Application Last Date for Fee Payment: शुल्क भुगतान और अप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन की तारीख 30 अगस्त तक।
उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 में सम्मिलित होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर अंतिम क्षणों का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें निर्धारित परीक्षा शुल्क 185 रुपये (SC/SC के लिए 95 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये) का भुगतान भी 30 अगस्त तक ही करना होगा और इसके बाद अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। हालांकि, सबमिट किए गए अप्लीकेशन में करेक्शन उम्मीवार 6 सितंबर तक कर सकेंगे जिसकी जानकारी फॉर्म के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
UPSSSC PET 2023 Application Form Details: लाखों की संख्या में उम्मीदवार करते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं और सम्मिलित होते हैं। वर्ष 2022 की परीक्षा की परीक्षा में 47.68 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 37.34 लाख ने एग्जाम फीस भरी थी और 37.29 लाख उम्मीदवारों ने अंतिम रूप से अप्लीकेशन सबमिट किया था। हालांकि, ऐसा लगता है वेबसाइट हैंग करने के कारण बहुत से उम्मीदवार आवेदन फॉर्म नही भर पाएंगे और बहुत ऐसे भी उम्मीदवार होंगे जो आवदेन फॉर्म भरने के बाद भी परीक्षा शुल्क न जमा कर पाने की वजह से अपना फॉर्म कंप्लीट नही कर पाएंगे।
आवेदन के लिए योग्यता (UPSSSC PET 2023 Application): उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की होना चाहिए और आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, इस एप्लीकेशन फॉर्म के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UPSSSC PET 2023 Application Form Submit New Date: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET) की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2023 है। हालांकि, वेबसाइट के हैंग करने के कारण अभी भी बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म नही भर पाए है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ेगी या नहीं इसके बारे में कुछ नही कहां जा सकता है इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने अपना फॉर्म अभी तक नही भरा है वे आज रात तक अपना फॉर्म किसी भी हालत में भर ले नए डेट के भरोसे ना रहे क्योंकि ये छोटी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।
UPSSSC PET 2023 Application Form Correction Last Date: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET) के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2023 है। तथा भरे गए फॉर्म में सुधार (correction) करने की अंतिम तारीख 06 सितम्बर 2023 निर्धारित है। इस लिए तारीख को ध्यान में रखते हुए आप लोग इस तारीख से पहले अपना आवेदन जरूर पूरा कर ले।
UPSSSC PET 2023 Exam Date And Admit Card Download: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के लिए अभी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, जब परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा तो उसकी सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध हो जायेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.