1. जब विद्युत चालित एक ट्रेन किसी पहाड़ी से ढलान पर नीचे की ओर गति करती है तब?
(A) सीरीज जनरेटर की भांति कार्य करती है
(B) सीरीज मोटर की भांति कार्य करती है
(C) शंट मोटर की भांति कार्य करती है
(D) शंट जनरेटर की भांति कार्य करती है
उत्तर— A
याद रखे:— ट्रेन में डीसी सीरीज मोटर प्रयोग की जाती है।
2. डीसी सीरीज मोटर की फील्ड वाइंडिंग मोटे तार की क्यों बनाई जाती है?
(A) अधिक फ्लक्स प्रदान करने के लिए
(B) एडी करंट हानि कम करने के लिए
(C) अचालक पदार्थ कम करने के लिए
(D) अधिक भार धारा वहन करने के लिए
उत्तर— D
3. एक शंट मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित करने हेतु आर्मेचर धारा की दिशा परिवर्तित की गई लेकिन इंटरपोल धारा की दिशा परिवर्तित नहीं की गई इससे क्या होगा?
(A) मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित नहीं होगी
(B) मोटर की घूर्णन दिशा बिना किसी बाधा के परिवर्तित होगी
(C) मोटर की घूर्णन दिशा बदल जाएगी लेकिन स्पार्किंग अधिक होगी
(D) मोटर रुक जाएगी
उत्तर— C
4. एक 40 HP की डीसी मोटर 250 वोल्ट सप्लाई पर 160 एंपीयर धारा लेती है मोटर की दक्षता क्या होगी?
(A) 64.6%
(B) 74.6%
(C) 84.6%
(D) 94.6%
उत्तर— B
5. एक प्रोनी ब्रेक भुजा की लम्बाई 0.2 मीटर है ब्रेक द्वारा पुली पर 50Kg भार का बल लगता है। मोटर में उत्पन्न टॉर्क क्या होगा?
(A) 9.81 न्यूटन मीटर
(B) 10 न्यूटन मीटर
(C) 98.1 न्यूटन मीटर
(D) 200 न्यूटन मीटर
उत्तर— C
6. डीसी मोटर का टॉर्क __ होता है?
(A) बल तथा त्रिज्या के गुणनफल के बराबर
(B) रोटर पर कार्यरत बल न्यूटन–मीटर में
(C) KW में वैद्युतिक शक्ति
(D) मोटर द्वारा चालित भार को मिली शक्ति
उत्तर— A
7. 220 वोल्ट सप्लाई से संयोजित सीरीज मोटर की लोड धारा 20 एंपियर है। फील्ड तथा आर्मेचर प्रतिरोध क्रमशः 0.8 ओम तथा 0.4 ओम है। ब्रुश के सिरो पर वोल्टेज क्या होगा?
(A) 180V
(B) 196V
(C) 200V
(D) 204V
उत्तर— D
8. एक बड़ी डीसी मशीन में नो लोड पर हानियां ज्ञात करने की सबसे सस्ती विधि कौन सी है?
(A) हॉपकिंसन्स विधि
(B) स्विनबर्न विधि
(C) रिटारडेशन विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
9. इनमें से कौन सा कर्व एक रैखिक रूप में होगा?
(A) सीरीज मोटर का Ia तथा T कर्व
(B) सीरीज मोटर का भार तथा गति कर्व
(C) शंट मोटर का भार तथा गति कर्व
(D) शंट मोटर का Ia तथा T कर्व
उत्तर— D
10. 220 वोल्ट सप्लाई से संयोजित शंट मोटर की लोड करंट 12 एंपियर है। फील्ड तथा आर्मेचर प्रतिरोध क्रमशः 55 ओम व 0.5 ओम है। आर्मेचर धारा की गणना कीजिए?
(A) 8 एम्पीयर
(B) 4 एम्पीयर
(C) 16 एम्पीयर
(D) 40 एम्पीयर
उत्तर— A
11. 4 प्वाइंट स्टार्टर का प्रयोग तब किया जाता है जब __?
(A) मोटर की गति में सूक्ष्म परिवर्तन हो
(B) फील्ड करंट में सूक्ष्म परिवर्तन हो
(C) फील्ड करंट में बहुत अधिक परिवर्तन हो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
12. 220 वोल्ट का प्रचालित डीसी मोटर का बैक ईएमएफ 210 वोल्ट है। आर्मेचर धारा की गणना कीजिए जब आर्मेचर प्रतिरोध 0.2 ओम हो?
(A) 50 एम्पीयर
(B) 20 एम्पीयर
(C) 10 एम्पीयर
(D) 02 एम्पीयर
उत्तर— A
13. डीसी सीरीज मोटर में यदि आर्मेचर धारा 20% कम कर दी जाए तो टॉर्क कितना कम होगा?
(A) 20%
(B) 36%
(C) 44%
(D) 22%
उत्तर— B
14. यदि डीसी मोटर के फील्ड फ्लक्स को नियत रखते हुए आर्मेचर धारा बढ़ाई जाए तो उत्पन्न टॉर्क पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) समानुपाती बढ़ेगा
(B) विलोमानुपाती घटेगा
(C) स्थिर रहता है
(D) वर्ग के विलोमानुपाती घटेगा
उत्तर— A
15. डीसी मोटर के पूर्ण भार पर तापमान वृद्धि तथा कंप्यूटेशन की जांच की विधि कौन सी है?
(A) ब्रेक टेस्ट
(B) स्विन बर्न टेस्ट
(C) हॉपकिंसन्स
(D) रनिंग डाउन टेस्ट
उत्तर— C
16. डीसी मोटर के योक तथा आर्मेचर के मध्य एयर गैप कम से कम रखा जाता है, इसका क्या कारण है?
(A) मशीन को ओवर हिट (overheat) से बचाना
(B) मजबूत चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त करना
(C) रोटेशन सरल बनाना
(D) कम्यूटेशन सुधार
उत्तर— B
17. कन्वेयर के लिए एक डीसी मोटर का चयन करना है, आप कौन सी मोटर को प्राथमिकता (preferred/recommended) देगे?
(A) सीरीज मोटर
(B) शंट मोटर
(C) कम्युलेटिव मोटर
(D) डिफरेंशियल मोटर
उत्तर— A
18. शंट मोटर के गति नियंत्रण हेतु जब फील्ड नियंत्रण विधि उपयोग की जाती है तब 3 प्वाइंट स्टार्टर का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है?
(A) अति निम्न गति पर मोटर रुक जाती है
(B) अति उच्च तथा अति निम्न दोनो गति पर मोटर रुक जाती है
(C) अति उच्च गति पर मोटर रुक जाती है
(D) मोटर की गति अनंत हो जाती है
उत्तर— C
19. डीसी मोटर की वैद्युतिक दक्षता_____का अनुपात है?
(A) आउटपुट यांत्रिक शक्ति तथा उत्पन्न यांत्रिक शक्ति
(B) उत्पन्न यांत्रिक शक्ति तथा इनपुट वैद्युतिक शक्ति
(C) आउटपुट यांत्रिक शक्ति तथा इनपुट वैद्युतिक शक्ति
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर— B
20. डीसी सीरीज मोटर की घूर्णन दिशा कैसे परिवर्तित की जा सकती है?
(A) सप्लाई के सिरे परिवर्तित करके
(B) फील्ड तथा सप्लाई दोनों के सिरे परिवर्तित करके
(C) फील्ड के सिरे परिवर्तित करके
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
21. निम्नलिखित में से कौन सा डीसी शंट मोटर का उपयोग नहीं है?
(A) लेथ मशीन
(B) इलेक्ट्रिक ट्रेन
(C) वुड वर्किंग मशीन
(D) मशीन टूल्स
उत्तर— B
22. डीसी मोटर की गति नियंत्रण की आर्मेचर वोल्टेज नियंत्रण विधि प्रदान करती है?
(A) कांस्टेंट करेंट ड्राइव
(B) कांस्टेंट पावर ड्राइव
(C) कांस्टेंट वोल्टेज ड्राइव
(D) कांस्टेंट टॉर्क ड्राइव
उत्तर— D
23. डीसी मोटर के सप्लाई के टर्मिनल परस्पर बदल देने से क्या होगा?
(A) मोटर रुक जाएगी
(B) मोटर पहले की भांति चलती रहेगी
(C) मोटर की घूर्णन दिशा बदल जाएगी
(D) मोटर उसी दिशा में कम गति से चलेगी
उत्तर— B
24. मोटर स्टार्टिंग के समय बैक ईएमएफ शून्य होता है। अतः उच्च आर्मेचर धारा को रोकने हेतु ______?
(A) आर्मेचर को अस्थाई तौर पर ओपन रखा जाता है
(B) आर्मेचर के सीरीज में प्रतिरोध लगाया जाता है
(C) आर्मेचर के समांतर में प्रतिरोध लगाया जाता है
(D) उच्च मान का प्रतिरोध फील्ड के समांतर में लगाया जाता है
उत्तर— B
25. डीसी मोटर के आर्मेचर में प्रेरित ईएमएफ की दिशा कैसे ज्ञात की जाती है?
(A) फ्लेमिंग के बाएं हाथ नियम से
(B) फ्लेमिंग के दाएं हाथ नियम से
(C) फैराडे के नियम से
(D) अंगूठे के नियम से
उत्तर— B
26. _______ को छोड़कर एसी मोटर की अपेक्षा डीसी मोटर के सभी लाभ हैं?
(A) अधिक गति परस
(B) निम्न लागत
(C) उच्च स्टार्टिंग टॉर्क
(D) स्थायित्व
उत्तर— B
27. निम्नलिखित में से किस मोटर का गति रेगुलेशन सर्वोत्तम होता है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शंट मोटर
(C) कम्युलेटिव मोटर
(D) डिफरेंशियल मोटर
उत्तर— B
28. मोटर स्टार्टिंग के समय जब 3 पॉइंट स्टार्टर का हैंडल घुमाया जाता है तब?
(A) प्रतिरोध आर्मेचर परिपथ में लगाया जाता है
(B) फील्ड सर्किट से प्रतिरोध हटता जाता है
(C) फील्ड सर्किट में प्रतिरोध लगता जाता है
(D) प्रतिरोध ना हटा है, ना हीं लगता है
उत्तर— C
29. 240 वोल्ट शंट मोटर के आर्मेचर तथा फील्ड का प्रतिरोध क्रमशः 0.2 ओम तथा 100 ओम है। मोटर को सीधे सप्लाई पर चालू किया जाए तो आर्मेचर धारा क्या होगी?
(A) 240 एम्पीयर
(B) 480 एम्पीयर
(C) 600 एम्पीयर
(D) 1200 एम्पीयर
उत्तर— D
30. निम्नलिखित में से किस डीसी मोटर में भार बढ़ने पर गति बढ़ती है?
(A) सीरीज मोटर
(B) शंट मोटर
(C) कम्युलेटिव मोटर
(D) डिफरेंशियल मोटर
उत्तर— B
31. 220V सप्लाई पर संयोजित शंट मोटर 20 एम्पीयर भार धारा लेती है। आर्मेचर पर 10V ड्रॉप होता है। तथा फील्ड प्रतिरोध 100 ओम है। फील्ड के सिरों पर प्राप्त वोल्टेज क्या होगा?
(A) 220 V
(B) 210 V
(C) 240 V
(D) 260 V
उत्तर— A
32. डीसी मोटर के चालकों में प्रवाहित धारा होती हैं?
(A) डीसी
(B) एसी
(C) एसी और डीसी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
33. एक डीसी शंट मोटर की निर्धारित गति 750 आरपीएम है। इस मोटर को 950 आरपीएम पर चलाने हेतु उपयुक्त गति नियंत्रण विधि कौन सी होगी?
(A) फील्ड कंट्रोल विधि
(B) आर्मेचर कंट्रोल विधि
(C) वार्ड लियोनार्ड विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
34. हिस्टेरिसिस हानियां इनमें से किस पर निर्भर नहीं होती है?
(A) परिवेश तापमान
(B) पदार्थ का आयतन
(C) आवृत्ति
(D) अधिकतम फ्लक्स घनत्व
उत्तर— A
35. डीसी मोटर में फ्लक्स बढ़ने से क्या होगा?
(A) टॉर्क तथा गति दोनो बढ़ता है
(B) टॉर्क तथा गति दोनो घटता है
(C) टॉर्क बढ़ता है तथा गति घटता है
(D) टॉर्क घटता है गति बढ़ता है
उत्तर— C
36. डीसी शंट मोटर की नो लोड गति 1000 आरपीएम तथा फुल लोड गति 960 आरपीएम है। मोटर का गति रेगुलेशन क्या होगा?
(A) 4.16%
(B) 4%
(C) 3.9%
(D) 4.25%
उत्तर— A
37. डीसी मोटर में ब्रुशो को बैक शिफ्ट करने से क्या होगा?
(A) कम्युटेशन सुधरता है, गति घटती है
(B) कम्युटेशन सुधरता है, गति बढ़ती है
(C) कम्युटेशन पर प्रभाव नहीं, गति बढ़ती है
(D) कम्युटेशन सुधरता है, गति पर प्रभाव नहीं
उत्तर— B
38. मोटर के ब्रेकिंग की रिजनरेटिव विधि इस तथ्य पर आधारित है______?
(A) जिसमे बैक ईएमएफ, सप्लाई वोल्टेज के बराबर होता जाता है
(B) जिसमे बैक ईएमएफ सप्लाई वोल्टेज से कम होता है
(C) जिसमे बैक ईएमएफ सप्लाई वोल्टेज से अधिक होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
39. डीसी सीरीज मोटर का टॉर्क _____?
(A) आर्मेचर धारा के समानुपाती होता है
(B) आर्मेचर धारा के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(C) आर्मेचर धारा के वर्ग के समानुपाती होता है
(D) आर्मेचर धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है
उत्तर— C
40. फुल लोड पर प्रचालित डीसी सीरीज मोटर 220V पर 55 एम्पीयर धारा लेती है। इसका प्रतिरोध 0.2 ओम है तथा फील्ड असंतृप्त है। स्टार्टिंग के समय रेटेड टॉर्क प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 3.8 ओम
(B) 4.2 ओम
(C) 4 ओम
(D) 3.5
उत्तर— A
41. एक हस्तचालित शंट मोटर स्टार्टर में_____?
(A) ओवर लोड रिले सीरीज में तथा नो वोल्ट रिले सामान्तर में
(B) ओवर लोड रिले सामान्तर में तथा नो वोल्ट रिले सीरीज में
(C) दोनों सीरीज में
(D) दोनो सामान्तर में
उत्तर— A
42. डीसी मोटर में बैक ईएमएफ (Eb) तथा आर्मेचर वोल्टेज (Va) का अनुपात संकेत करता है?
(A) मोटर के गतिमान टॉर्क को
(B) मोटर के स्टार्टिंग टॉर्क को
(C) मोटर की दक्षता को
(D) मोटर का गति रेगुलेशन
उत्तर— C
43. डीसी मोटर के आर्मेचर में उत्पन्न यांत्रिक शक्ति _______ के बराबर होती है?
(A) Eb × Ia
(B) V × Ia
(C) V × IL
(D) Eb × IL
उत्तर— A
44. डीसी मोटर का काउंटर ईएमएफ कौन सा प्रकार्य प्रदान करता है?
(A) सप्लाई वोल्टेज से अधिक होता है
(B) आरोपित वोल्टेज को जोड़ता है
(C) ऊर्जा रूपांतरण में सहायक होता है
(D) आर्मेचर वोल्टेज को नियमित करता है
उत्तर— C
45. लॉन्ग शंट कम्युलेटिव कंपाउंड मोटर में यदि सीरीज फील्ड वाइंडिंग शॉर्ट हो जाती हैं तो _______?
(A) आर्मेचर धारा अपरिवर्तित रहती है, गति बढ़ जाती है
(B) आर्मेचर धारा बढ़ जाती हैं, गति घट जाती है
(C) आर्मेचर धारा घट जाती हैं, गति बढ़ जाती है
(D) आर्मेचर धारा अपरिवर्तित रहती है, गति घट जाती है
उत्तर— A
46. डीसी मोटर की गति जब शून्य होती हैं उस समय बैक ईएमएफ _______?
(A) अनन्त होता है
(B) शून्य होता है
(C) सप्लाई वोल्टेज के बराबर होता है
(D) आर्मेचर वोल्टेज के बराबर होता है
उत्तर— B
47. डीसी मोटर का शाफ्ट टॉर्क आर्मेचर में उत्पन्न टॉर्क से ______ के कारण कम होता है?
(A) घूर्णन हानियां
(B) लौह हानियां
(C) लोड
(D) बैक ईएमएफ
उत्तर— A
48. निम्न में से दक्षता ज्ञात करने की कौन सी विधि सीरीज मोटर के लिए उपयुक्त है?
(A) हॉपकिंसन विधि
(B) स्विन बर्न विधि
(C) ब्रेक टेस्ट विधि
(D) रनिंग डाउन टेस्ट
उत्तर— C
49. डीसी मोटर में उच्चतम यांत्रिक शक्ति उत्पन्न करती हैं जब बैक ईएमएफ ______?
(A) सप्लाई वोल्टेज का आधा हो
(B) सप्लाई वोल्टेज के बराबर हो
(C) सप्लाई वोल्टेज का दोगुना हो
(D) शून्य हो
उत्तर— A
50. निम्न में से कौन सा एक रिजेनरेटिव टेस्ट है?
(A) स्विन बर्न टेस्ट
(B) हॉपकिंसन टेस्ट
(C) ब्रेक टेस्ट विधि
(D) रनिंग डाउन टेस्ट
उत्तर— B
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.