Transformer MCQ In Hindi |
1. ट्रांसफार्मर की प्राइमरी तथा सेकेंडरी दोनों स्टार–स्टार या डेल्टा–डेल्टा में संयोजित हो तब प्राइमरी तथा सेकेंडरी के बीच फेज अन्तर कितना होता है?
(A) 0° या 180°
(B) केवल 0°
(C) केवल 180°
(D) न तो 0° न ही 180°
उत्तर— A
2. ट्रांसफार्मर एक्शन (transformer action) के लिए क्या आवश्यक है?
(A) बढ़ता हुआ चुंबकीय फ्लक्स
(B) प्रत्यावर्ती विद्युत फ्लक्स
(C) प्रत्यावर्ती चुंबकीय फ्लक्स
(D) स्थिर चुंबकीय फ्लक्स
उत्तर— C
3. पावर ट्रांसफार्मर ______ पर तथा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर _____ पर उच्चतम दक्षता के लिए डिजाइन किए जाते हैं?
(A) पूर्ण भार, पूर्ण भार
(B) आधे भार, आधे भार
(C) पूर्ण भार, आधे भार
(D) आधे भार, पूर्ण भार
उत्तर— C
4. 0.1 टर्न रेशियो वाले एक ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी में 9V प्राप्त करने के लिए प्राइमरी को कितने वोल्टेज की सप्लाई देनी होगी?
(A) 9V
(B) 900V
(C) 90V
(D) 60V
उत्तर— C
5. ट्रांसफार्मर में कंजरवेटर का प्रकार्य (function) क्या है?
(A) शीतलन हेतु ताजा वायु प्रदान करना है
(B) तेल के प्रसार तथा संकुचन से सुरक्षा करना
(C) तेल में नमी के प्रवेश को रोकना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
6. एयर कोल्ड ट्रांसफार्मर (air colled transformer) का भाग नहीं है?
(A) ब्रिदर
(B) लौह कोर
(C) वाइंडिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
7. ट्रांसफार्मर पर जैसे ही भार बढ़ता है उसकी कोर हानियां ______?
(A) घट जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) शून्य हो जाती है
(D) अपरिवर्तित रहती है
उत्तर— D
8. त्रुटि तथा दुर्घटना से बचाव हेतु सामान्य प्रचालन अवस्था में निम्न में से किस ट्रांसफार्मर में सेकेंडरी को लगभग शार्ट रखा जाता है?
(A) पावर ट्रांसफॉर्मर
(B) करंट ट्रांसफॉर्मर
(C) डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर
(D) पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर
उत्तर— B
9. पॉवर ट्रांसफार्मर के शीतलन की सामान्य विधि है?
(A) तेल द्वारा
(B) प्राकृतिक शीतलन
(C) वायुदाब द्वारा
(D) इनमें से कोई भी
उत्तर— A
10. एक लाइन में 11KV/110V की पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर (PT) लगी है। PT की सेकेंडरी में संयोजित वोल्टमीटर 50V रीडिंग देता है तो प्राइमरी में वास्तविक लाइन वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 5500V
(B) 5000V
(C) 500V
(D) 55V
उत्तर— B
11. एक डेल्टा–डेल्टा संयोजित 3 फेज ट्रांसफार्मर को किसके साथ समांतर में प्रचलित किया जा सकता है?
(A) डेल्टा–स्टार
(B) स्टार–डेल्टा
(C) स्टार–स्टार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
12. निम्न में से ट्रांसफार्मर तेल के बारे में असत्य कथन है?
(A) इसकी विस्कोसिटी उच्च होनी चाहिए
(B) इसका फ्लैश बिन्दु लगभग 140°C होता है
(C) तेल की डाई इलेक्ट्रिक क्षमता उच्चतम होनी चाहिए
(D) तेल नमी मुक्त/sludge मुक्त होना चाहिए
उत्तर— A
13. ट्रांसफॉर्मर के डिजाइन में फ्लक्स घनत्व के उच्च मान इस्तेमाल से ______?
(A) भार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(B) प्रति KVA भार बढ़ जाता है
(C) प्रति KVA भार कम हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
14. 500KVA ट्रांसफॉर्मर की स्थिर हानियां 500W तथा पूर्ण भार कॉपर हानियां 2000W है। किस भार पर दक्षता अधिकतम होगी?
(A) 500KVA
(B) 250KVA
(C) 1000KVA
(D) 125KVA
उत्तर— B
15. ट्रांसफॉर्मर में N1/N2= 0.5 है। तो ट्रांसफॉर्मर किस प्रकार का है?
(A) स्टेप डाउन
(B) पॉवर ट्रांसफार्मर
(C) स्टेप अप
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
16. एक यूनिट ट्रांसफार्मर की HV वोल्टेज होनी चाहिए?
(A) 100KV
(B) 400KV
(C) 200KV
(D) 24KV
उत्तर— D
17. बुकोल्ज रिले है ______?
(A) धारा चालित रिले
(B) गैस चालित रिले
(C) तेल तापमान चालित रिले
(D) तेल चालित रिले
उत्तर— B
18. ट्रांसफॉर्मर में 3/5 पर कॉपर हानियां 900W है। पूर्ण भार पर ताम्र हानि क्या होगी?
(A) 2500W
(B) 900W
(C) 1600W
(D) 1800W
उत्तर— A
19. फेरो रिजोनेंट ट्रांसफार्मर को _____ भी कहा जाता है?
(A) परिवर्तित वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर
(B) नियर धारा ट्रांसफार्मर
(C) नियत वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर
(D) परिवर्तित धारा ट्रांसफार्मर
उत्तर— C
20. कोर टाइप ट्रांसफॉर्मर में कोर के समीप किस प्रकार की वाइंडिंग होती है?
(A) लो वोल्टेज
(B) हाई वोल्टेज
(C) प्राइमरी
(D) सेकेंडरी
उत्तर— A
21. समांतर क्रम में प्रचलित दो ट्रांसफार्मर अपना लोड कैसे शेयर करते हैं?
(A) रेटिंग के अनुसार
(B) लीकेज प्रतिघात के अनुसार
(C) प्रतिशत प्रतिबाधा के अनुसार
(D) दक्षता के अनुसार
उत्तर— C
22. निम्न में से किस प्रकार के संयोजन वाले ट्रांसफार्मर में टर्शियरी वाइंडिंग प्रयुक्त होती है?
(A) स्टार–स्टार
(B) डेल्टा–डेल्टा
(C) स्टार–डेल्टा
(D) डेल्टा–स्टार
उत्तर— A
23. निम्न में से किस रूपांतरण के लिए स्कॉट कनेक्शन (T–T) का उपयोग किया जाता है?
(A) 3 फेज से 1 फेज
(B) 1 फेज से 2 फेज
(C) 1 फेज से 3 फेज
(D) 3 फेज से 2 फेज
उत्तर— D
24. पूर्ण भार एवं उच्चतम दक्षता पर कार्यरत एक ट्रांसफार्मर में लौह हानियां 1000W है। आधे भार पर ट्रांसफार्मर में कुल हानियां कितनी होगी?
(A) 2000W
(B) 1000W
(C) 1250W
(D) 580W
उत्तर— C
25. धारा ट्रांसफार्मर के बर्डन की इकाई क्या होती है?
(A) वोल्ट–एम्पीयर
(B) वॉट
(C) वोल्ट–एम्पीयर रिएक्टिव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
26. ट्रांसफार्मर में टैपिंग कहां प्रदान की जाती है?
(A) LV साइड के फेज किनारे पर
(B) HV साइड के फेज किनारे पर
(C) HV साइड फेज के मध्य में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
27. ऑटो ट्रांसफार्मर में प्राइमरी तथा सेकेंडरी कैसे संयोजित होती है?
(A) चुंबकीय रूप से
(B) वैद्युतिक रूप से
(C) चुंबकीय तथा वैद्युतिक दोनों रूप से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
28. एक ट्रांसफार्मर में ओपन सर्किट टेस्ट से_____?
(A) वोल्टेज रेगुलेशन ज्ञात किया जाता है
(B) चुंबकन धारा ज्ञात किया जाता है
(C) कॉपर लॉस ज्ञात किया जाता है
(D) पूर्ण भार पर दक्षता ज्ञात किया जाता है
उत्तर— B
29. T–T संयोजन में मेन ट्रांसफार्मर तथा टीजर ट्रांसफार्मर में टेपिंग होती है?
(A) 50%, 50%
(B) 86.6%, 86.6%
(C) 50%, 86.6%
(D) 86.6%, 50%
उत्तर— C
30. ट्रांसफॉर्मर की नो लोड धारा ______?
(A) कम परिमाण, निम्न पावर फैक्टर
(B) उच्च परिमाण, उच्च पावर फैक्टर
(C) उच्च परिमाण, निम्न पावर फैक्टर
(D) कम परिमाण, उच्च पावर फैक्टर
उत्तर— D
31. ट्रांसफार्मर में हेलीकल क्वायल का उपयोग किया जा सकता है?
(A) उच्च KVA के लो वोल्टेज साइड पर
(B) उच्च KVA के उच्च वोल्टेज साइड पर
(C) उच्च फ्रीक्वेंसी ट्रांसफार्मर पर
(D) निम्न KVA के उच्च वोल्टेज साइड पर
उत्तर— A
32. सीटी (CT) की प्राइमरी वाइंडिंग में _____?
(A) केवल कुछ टर्न होते है
(B) कोई टर्न नही होता है
(C) बहुत अधिक टर्न होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
33. आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर के मामले में______?
(A) N1> N2
(B) N1= N2
(C) N1< N2
(D) N1> 2N2
उत्तर— B
34. ट्रांसफार्मर के प्राइमरी वाइंडिंग में प्रेरित ईएमएफ तथा आरोपित वोल्टेज_______?
(A) मान में बराबर परंतु 180 डिग्री फेज अंतर
(B) मान अलग परंतु इन फेज
(C) maan में बराबर तथा इन फेज
(D) मान अलग तथा 180 डिग्री फेज अन्तर
उत्तर— A
35. सीटी (CT) की सेकेंडरी रेटिंग _____ तथा पीटी (PT) की सेकेंडरी रेटिंग _____ होती है?
(A) 10A, 110V
(B) 10A, 250V
(C) 5A, 110V
(D) 5A, 250V
उत्तर— C
36. 4.5KVA ट्रांसफॉर्मर की इकाई पावर फैक्टर दक्षता क्या होगी? यदि 300W कॉपर हानि तथा 200W लौह हानि हो?
(A) 90%
(B) 97%
(C) 85%
(D) 80%
उत्तर— A
37. शॉर्ट सर्किट टेस्ट के दौरान ट्रांसफॉर्मर की कौन सी वाइंडिंग शॉर्ट की जाती है?
(A) प्राइमरी
(B) सेकेंडरी
(C) लो वोल्टेज
(D) हाई वोल्टेज
उत्तर— C
38. ट्रांसफार्मर में प्राइमरी टर्न N1 तथा सेकेंडरी टर्न N2 है। प्राइमरी धारा I1, सेकेंडरी धारा I2 हो तब निम्नलिखित में से कौन सा संबंध सही है?
(A) N1 × N2= I1 × I2
(B) N1 × I2= N2 × I1
(C) N1 × I1= N2 × I2
(D) N1 – N2= I1 – I2
उत्तर— C
39. ट्रांसफॉर्मर की ईएमएफ समीकरण में प्रयुक्त फ्लक्स घनत्व होता है?
(A) आरएमएस
(B) औसत
(C) न्यूनतम
(D) उच्चतम
उत्तर— D
40. एक ट्रांसफार्मर में भार बढ़ाने पर कॉपर लॉस दोगुना हो गया। भार धारा में कितनी वृद्धि हुई?
(A) 100%
(B) 50%
(C) 200%
(D) 41.41%
उत्तर— D
41. स्टार–डेल्टा तथा डेल्टा–स्टार संयोजित ट्रांसफार्मर की प्राइमरी तथा सेकेंडरी में फेज अन्तर ______?
(A) 0°
(B) 180°
(C) 90°
(D) 30°
उत्तर— D
42. ट्रांसफॉर्मर कोर में उपयोग की जाने वाली स्टील पदार्थ ________?
(A) उच्च कोर हानि, निम्न परमियबिलिटी
(B) निम्न कोर हानि, निम्न परमियबिलिटी
(C) उच्च कोर हानि, उच्च परमियबिलिटी
(D) निम्न कोर हानि, उच्च परमियबिलिटी
उत्तर— D
43. ट्रांसफार्मर के ब्रिदर में नमी सोखने हेतु प्रयुक्त नई सिलिका जेल का रंग कैसा होता है?
(A) हल्का गुलाबी
(B) नीला
(C) हल्का पीला
(D) हल्का हरा
उत्तर— B
44. ट्रांसफॉर्मर में उत्पन्न ऊष्मा का क्षय किसके कारण होता है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
45. ट्रांसफॉर्मर की प्राइमरी वाइंडिंग में प्रेरित ईएमएफ का कार्य सिद्धांत है?
(A) सेल्फ इंडक्शन (self induction)
(B) म्यूचुअल इंडक्शन (mutual induction)
(C) A और B दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
46. आउटपुट वोल्टेज के आधार पर ट्रांसफार्मर का प्रकार नहीं है?
(A) स्टेप अप
(B) स्टेप डाउन
(C) आइसोलेशन
(D) पॉवर
उत्तर— D
47. ट्रांसफॉर्मर में टर्न प्रति वोल्ट यदि 2 हो तब प्राइमरी तथा सेकेंडरी में टर्न की संख्या होगी? यदि V1= 25V तथा V2= 100V है।
(A) 50, 200
(B) 25,100
(C) 12.5, 50
(D) 50, 100
उत्तर— A
48. एक आदर्श ट्रांसफॉर्मर में प्राइमरी सप्लाई वोल्टेज तथा धारा _______?
(A) एक दूसरे के साथ 90° अंतर पर
(B) एक दूसरे से इन फेज
(C) एक दूसरे से 0° से 90° के बीच अंतर पर
(D) परस्पर एक दूसरे के लंबवत
उत्तर— A
49. ट्रांसफॉर्मर में सम्पनर टेस्ट क्यों करते है?
(A) नो लोड हानियां ज्ञात की जाती है
(B) फुल लोड कॉपर हानियां ज्ञात की जाती है
(C) पूर्ण भार ताप वृद्धि तथा रेगुलेशन ज्ञात किया जाता है
(D) भार ज्ञात किया जाता है
उत्तर— C
50. ट्रांसफॉर्मर के आधे भार पर कॉपर हानि तथा पूर्ण भार पर कॉपर हानि का अनुपात _____ होता है?
(A) 0.25
(B) 2
(C) 4
(D) 0.5
उत्तर— A
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.