हिस्टेरिसिस मोटर की कार्यप्रणाली (Working Principle Of Hysteresis Motor)
इस आर्टिकल में हिस्टेरिसिस मोटर के बारे में जानकारी दिया गया है। आर्टिकल में बताया गया है कि हिस्टेरिसिस मोटर क्या है? हिस्टेरिसिस मोटर कैसे काम करती है, एक हिस्टेरिसिस मोटर की क्या विशेषता होती है तथा हिस्टेरिसिस मोटर का कहां उपयोग किया जाता है।
Hysteresis Motor In Hindi |
हिस्टेरिसिस मोटर क्या है (Hysteresis Motor In Hindi):— हिस्टेरिसिस मोटर एक प्रकार की सिंगल फेज सिंक्रोनस मोटर है। यह मोटर हिस्टेरिसिस लॉस (hysteresis loss) के सिद्धांत पर कार्य करती हैं। हालांकि केवल हिस्टेरिसिस लॉस नहीं होता है साथ में एडी करंट लॉस (eddy current loss) भी होता है। यह मोटर इंडक्शन और सिंक्रोनस मोटर का मेल है। वैसे इसे सिंगल फेज एसी सिंक्रोनस मोटर (1Φ ac synchronous motor) कहा जाता है अर्थात यह मोटर सिंगल फेज एसी सिंक्रोनस मोटर का प्रकार है। यह मोटर इंडक्शन मोटर की भांति स्टार्ट होती है तथा सिंक्रोनस मोटर की भांति रन करती है इसके स्टेटर पर वाइंडिंग सिंगल फेज एसी के समान होती है।
हिस्टेरिसिस मोटर के भाग (Parts Of Hysteresis Motor):— हिस्टेरिसिस मोटर के दो मुख्य भाग होते हैं।
(1) रोटर
(2) स्टेटर
स्टेटर (Stator):— स्टेटर पर सिंगल फेज एसी स्प्लिट फेज मोटर (split phase motor) की भांति दो वाइंडिंग होती है। ऐसा माना जाता है की वाइंडिंग स्प्लिट फेज के बजाय शेडेड पोल मोटर (shaded pole motor) की भांति ज्यादा होती है।
स्प्लिट फेज मोटर की तरह इसमें मुख्य (main) व सहायक (auxiliary) दो वाइंडिंग हो सकती है या फिर शेडेड पोल मोटर की तरह पोल होते है तथा पोल पर शेडिंग कुंडलियां लगी रहती हैं। ज्यादातर प्रकार शेडेड पोल की भांति ही होता है क्योंकि इनकी नियत गति (constant speed) रहती है।
रोटर (Rotar):— इसके रोटर पर कोई वाइंडिंग तथा कोई दांते या स्लॉट (teeth or slot) नहीं होता है तथा ना ही रोटर को एक्साइड (excide) किया जाता है। इसलिए रोटर को अनएक्साइटिड सिंक्रोनस मोटर (unexcited synchronous motor) भी कहा जाता है। रोटर कभी लैमिनेटेड नहीं होता है। इसका रोटर कठोर होता है तथा कठोर क्रोमियम स्टील का बना होता है। रोटर की आकृति बेलनाकार (cylindrical) होती है। तथा उच्च धारण क्षमता (retentivity) वाली होती है। इस मोटर में एडी करंट और हिस्टेरिसिस दोनों लॉस के कारण टॉर्क बनता है। एक टॉर्क को एडी करंट टॉर्क तथा दूसरे को हिस्टेरिसिस टॉर्क कहते हैं। एडी करंट वाला टॉर्क इस मोटर को इंडक्शन मोटर की भांति स्टार्ट करने में सपोर्ट करता है तथा बाद में हिस्टेरिसिस वाला टॉर्क इस मोटर को सिंक्रोनस मोटर की भांति रन (run) करने में सहायता करता है।
हिस्टेरिसिस मोटर एकमात्र ऐसा मोटर है जिसमें रोटर और स्टेटर के बीच एक समान एयर गैप (air gap) मिलता है।
इसके स्टेटर की संरचना शेडेड पोल मोटर के समान होती है। जहां सेलिएंट पोल तथा शेडेड पोल वाइंडिंग होती है। जब मोटर को सिंगल फेज एसी सप्लाई दी जाती है तो यह रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड के जैसा प्रभाव उत्पन्न करता है। कठोर रोटर में एडी करंट तथा हिस्टेरिसिस दोनो हानियां उच्च होती है। जिसके कारण टॉर्क बनता है तथा रोटर स्लिप गति/आवृत्ति के साथ स्टार्ट हो जाता है।
जब रोटर सिंक्रोनस गति के समीप पहुंचता है तो स्टेटर उसे सिंक्रोनिज्म में खींच लेता है और मैग्नेटिक लॉकअप के कारण एक सिंक्रोनस मोटर की भांति चलता रहता है। जिस समय यह पूरी गति से चलता है, इसमें कोई स्लिप नहीं होता है।
हिस्टेरिसिस मोटर की विशेषता:— एक हिस्टेरिसिस मोटर में निम्नलिखित विशेषता होती है।
1. हिस्टेरिसिस मोटर चुंबकीय तथा यांत्रिक (free from magnetic and mechanical vibration) कंपन से मुक्त मोटर है।
2. हिस्टेरिसिस मोटर के रोटर पर कोई वाइंडिंग नहीं होती है वाइंडिंग/स्लॉट ना होने के कारण इस मोटर का शांत प्रचालन होता है।
3. मोटर में किसी भी प्रकार का कोई एक्साइटेशन (excitation) नहीं होता है।
4. हिस्टेरिसिस मोटर की दक्षता (efficiency) कम होती है।
5. हिस्टेरिसिस मोटर का पावर फैक्टर (power factor) कम होता है।
6. हिस्टेरिसिस मोटर का टॉर्क कम होता है, मोटर का टॉर्क हिस्टेरिसिस हानि पर निर्भर करता है जितनी हानि होती है उतना ही टॉर्क उत्पन्न होता है।
हिस्टेरिसिस मोटर का उपयोग (Uses Of Hysteresis Motor):— हिस्टेरिसिस मोटर का उपयोग निम्न स्थानों पर किया जाता है।
1. हिस्टेरिसिस मोटर का उपयोग टाइमिंग डिवाइस (जैसे घड़ी) में किया जाता है।
2. हिस्टेरिसिस मोटर का उपयोग टेप रिकॉर्डर में किया जाता है।
3. हिस्टेरिसिस मोटर का उपयोग साउंड इक्विपमेंट (sound equipment) में किया जाता है।
FAQ:—
प्रश्न:— हिस्टेरिसिस मोटर को अन्य किस नाम से जानते है?
उत्तर:— अनएक्साइटिड सिंक्रोनस मोटर
प्रश्न:— कौन सी मोटर है जिसमे रोटर तथा स्टेटर के बीच एक समान एयरगैप मिलता है?
उत्तर:— हिस्टेरिसिस मोटर
प्रश्न:— हिस्टेरिसिस मोटर का उपयोग ज्यादतार किया जाता हैं?
उत्तर:— टेप रिकॉर्डर व साउंड इक्विपमेंट में
प्रश्न:— हिस्टेरिसिस मोटर का रोटर किसका बना होता है?
उत्तर:— कठोर क्रोमियम स्टील का
प्रश्न:— कौन सा मोटर है जिसके रोटर पर कोई वाइंडिंग नहीं होती है?
उत्तर:— हिस्टेरिसिस मोटर
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please write a post about single phase induction motor
ReplyDelete