1. कंड्यूट रन्स में उपयोग की जा सकने वाली सबसे उपयुक्त फिश वायर है?
(A) एल्यूमीनियम
(B) गैल्वेनाइज स्टील (GI)
(C) पीवीसी वायर
(D) VIR वायर
उत्तर— B
2. क्लिट वायरिंग सिस्टम के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) बहुत सस्ती, दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है
(B) लगाना व हटाना आसान, स्थूल होता है
(C) निरीक्षण, रूपांतरण और परिवर्धन आसानी से किया जा सकता है
(D) स्थायी वायरिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है
उत्तर— D
3. मेंस से आगे सप्लाई वितरण हेतु प्रयुक्त रिंग प्रणाली में एक सर्किट के लिए कितना क्षेत्रफल निर्धारित है?
(A) 100 वर्गमीटर
(B) 120 वर्गमीटर
(C) 50 वर्गमीटर
(D) 200 वर्गमीटर
उत्तर— A
4. निम्न में से कौन सा एक घरेलू वायरिंग में चालक तार नहीं हो सकता?
(A) ठोस कॉपर
(B) फ्लैक्सिबल एल्यूमीनियम
(C) फ्लैक्सिबल कॉपर
(D) गेलवेनाइज्ड स्टील
उत्तर— D
5. लटकने वाली सहायक सामग्री जैसे पैंडेंट होल्डर, के अंदर तार की गांठ लगा दी जाती है इसका कारण है?
(A) अधिक यांत्रिक सामर्थ्य प्रदान करना
(B) टर्मिनल के कनेक्शन ढीले होने से बचाव
(C) सहायक सामग्री के टर्मिनल को खिंचाव से बचाव
(D) अतिरिक्त तार को बाहर निकलने से बचाना
उत्तर— C
6. IE नियमानुसार परिपथ में 1/5000 लीकेज करंट मान्य है, यह किस धारा का है?
(A) फ्यूज की धारा रेटिंग का
(B) परिपथ की कुल धारा का
(C) परिपथ की उच्चतम धारा का
(D) परिपथ की न्यूनतम धारा का
उत्तर— B
7. लाइट एंड फैन तथा पॉवर सब सर्किट के लिए सिंगल फेज परिपथ में निर्धारित भार धारा है?
(A) 800W, 3000W
(B) 1000W, 3000W
(C) 800W, 1000W
(D) 1000W, 2000W
उत्तर— A
8. जीने के परिपथ (staircase circuit) में प्रयुक्त स्विच में कितने टर्मिनल होते है?
(A) 1
(B) 4
(C) 2
(D) 3
उत्तर— D
9. एक परिपथ में प्रकाश बिंदुओ की संख्या कितनी हो सकती है?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 15
उत्तर— C
10. छत पंखे को फर्श से ______ ऊपर लटकाया जाना चाहिए?
(A) 2.75 मीटर
(B) 4 मीटर
(C) 5 मीटर
(D) 1.5 मीटर
उत्तर— A
11. क्षेतिज अवस्था में वायरिंग फर्श तल से _____ ऊपर होनी चाहिए?
(A) 3.5 cm
(B) 3.5 m
(C) 35 mm
(D) 35 m
उत्तर— B
12. वायरिंग परिपथ में इंसुलेशन प्रतिरोध का मान होना चाहिए?
(A) 50 ÷ कंज्यूमिंग पॉइंट (किलो ओम)
(B) 50 ÷ कंज्यूमिंग पॉइंट (मेगा ओम)
(C) परिपथ उपभोग बिंदुओ की संख्या ÷ 50 (किलो ओम)
(D) परिपथ उपभोग बिंदुओ की संख्या ÷ 50 (मेगा ओम)
उत्तर— B
13. लाइट एंड फैन परिपथ में 200W के 25 लैंप संयोजित करने है। कितने उप परिपथों की आवश्यकता होगी?
(A) 3
(B) 7
(C) 10
(D) 15
उत्तर— B
14. निम्न में से किसमें फ्यूज नही होता है?
(A) डीसी पॉजिटिव वायर
(B) डीसी नेगेटिव वायर
(C) न्यूट्रल वायर
(D) फेज लाइन
उत्तर— C
15. रेसवे वायरिंग में न्यूट्रल तार के लिए प्रयुक्त रंग होता है?
(A) काला (black)
(B) स्लेटी (grey)
(C) सफेद (white)
(D) स्लेटी या सफेद
उत्तर— D
16. कंड्यूट पाइप वायरिंग में जंक्शन बॉक्स के बाद प्रथम शेडल की दूरी होनी चाहिए?
(A) 20cm
(B) 30cm
(C) 50cm
(D) 40cm
उत्तर— B
17. लो एंड मीडियम वोल्टेज लाइन में कितना ड्रॉप मान्य है?
(A) 3%
(B) 10%
(C) 5%
(D) 12.5%
उत्तर— C
18. 208V तक रेसवें वायरिंग में फेज तार का रंग होता है?
(A) लाल, पीला, नीला
(B) काला, भूरा, नीला
(C) भूरा, नारंगी, पीला
(D) काला, लाल, नीला
उत्तर— D
19. निम्नलिखित में से किस प्रकार की वायरिंग पर धुआं, अम्ल और क्षार का नगण्य प्रभाव होता है?
(A) लेड शीथ वायरिंग
(B) फ्लैक्सिबल केबल वायरिंग
(C) VIR
(D) TRS
उत्तर— A
20. एक नियॉन टेस्टर को उसके ______ द्वारा निर्दिष्ट किया जाता हैं?
(A) अधिकतम वोल्टेज
(B) कार्यकारी वोल्टेज
(C) निर्धारित आपूर्ति
(D) उपलब्ध आपूर्ति
उत्तर— B
21. निम्न में से सबसे सुरक्षित वायरिंग का प्रकार है?
(A) क्लिट वायरिंग
(B) लकड़ी केसिंग कैपिग
(C) कंसिल्ड कंड्यूट
(D) लेड शीथ वायरिंग
उत्तर— C
22. लैंप होल्डर से छोटे उपकरणों के लिए सप्लाई लेने हेतु ______ का उपयोग किया जाता है?
(A) एडॉप्टर
(B) सिलिंग रोज
(C) होल्डर
(D) साकेट
उत्तर— A
23. वैद्युतिक कार्य पर सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) के 2013 की गाइडलाइन के अनुसार पंखे के ब्लेड तथा छत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए?
(A) 1.5 मीटर
(B) 0.3 मीटर
(C) 1 मीटर
(D) 2 मीटर
उत्तर— B
24. घरेलू सुरक्षा मापदण्ड में निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) एमसीबी (MCB)
(B) एसीबी (ACB)
(C) ओसीबी (OCB)
(D) एमसीसीबी (MCCB)
उत्तर— A
25. कंट्रोल स्विच बोर्ड की फर्श से न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
(A) 1 मीटर
(B) 1.3 मीटर
(C) 2.5 मीटर
(D) 3 मीटर
उत्तर— B
26. निम्न में से कौन सा वायरिंग प्रणाली का चयन करने में प्रयुक्त मानक कारक नहीं है?
(A) घर में रहने वाले सदस्यों की संख्या (family members)
(B) लागत (cost)
(C) दिखावट (appearance)
(D) सुरक्षा (protection)
उत्तर— A
27. निम्न में से कौन सा एक इलेक्ट्रिकल वायरिंग का प्रकार नहीं है?
(A) खुली वायरिंग
(B) लकड़ी केसिंग कैंपिंग
(C) क्लिट वायरिंग
(D) कंड्यूट वायरिंग
उत्तर— A
28. अनुमानित धारा ले जाने वाले 5 एम्पीयर 3 पिन सॉकेट आउटलेट की रेटिंग कितनी होती हैं?
(A) 1000W
(B) 100W
(C) 60W
(D) 300W
उत्तर— B
29. 16 एम्पीयर फ्यूज वाले शाखा परिपथ से संयोजित सभी भारो की अधिकतम कितनी वाटेज स्वीकृत है?
(A) 3KW
(B) 3.6KW
(C) 4.2KW
(D) 5KW
उत्तर— A
30. यांत्रिक सामर्थ्य और आग से सुरक्षा कारक महत्वपूर्ण है, किस प्रकार की वायरिंग को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ?
(A) लेड शीथ
(B) कंड्यूट पाइप वायरिंग
(C) केसिंग कैंपिंग
(D) सीटीएस
उत्तर— B
31. मल्टीस्टोर बिल्डिंग के लिए किस प्रकार की वायरिंग उपयुक्त है?
(A) ट्री सिस्टम
(B) रिंग सिस्टम
(C) डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
(D) रिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
उत्तर— A
32. लूपिंग की किस विधि में वायरिंग में न्यूनतम केबल की आवश्यकता होती है?
(A) जंक्शन बॉक्स से लूपिंग
(B) स्विच से लूपिंग
(C) स्विच तथा सीलिंग रोज से लूपिंग
(D) थ्री प्लेट सीलिंग रोज से लूपिंग
उत्तर— D
33. लैंप को पकड़ने के लिए और इसे विद्युत रूप से कनेक्ट कर सप्लाई देने हेतु _____ का उपयोग किया जाता है?
(A) होल्डर
(B) न्यूट्रल लिंक
(C) स्विच
(D) प्लग
उत्तर— A
34. लाइटिंग परिपथ के लिए प्रयुक्त एमसीबी_____?
(A) हरा नॉब
(B) लाल नॉब
(C) काला नॉब
(D) नीला नॉब
उत्तर— A
35. बेटन का उपयोग करते हुए घरेलू परिपथ में 8 मीटर लंबी क्षैतिज (horizontal) वायरिंग करना है। कितने लिंक क्लिप की आवश्यकता होगी?
(A) 55
(B) 80
(C) 30
(D) 95
उत्तर— B
36. किसी विशिष्ट कार्य के लिए सर्किट का स्कैमैटिक कनेक्शन का सबसे सरल रूप क्या है?
(A) लेआउट डायग्राम
(B) वायरिंग डायग्राम
(C) सर्किट डायग्राम
(D) इंस्टालेशन डायग्राम
उत्तर— C
37. वायरिंग करते समय पावर तथा कंट्रोल केबल के बंडल को पृथक कर दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए किया जाता है कि _____?
(A) पावर केबल से कंट्रोल केबल पर ऊष्मा स्थान्तरण को रोका जा सके
(B) दोनो केबल एक दूसरे में मिक्स न हो
(C) वायरिंग की सुंदरता देखने में अच्छी लगे
(D) दोनो केबल के गलत कनेक्शन से बचा जा सके
उत्तर— A
38. लाइट एंड फैन परिपथ में कॉपर चालक का साइज कितना होना चाहिए?
(A) 3mm²
(B) 5mm²
(C) 2mm²
(D) 1mm²
उत्तर— D
39. फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर ______ का अनुपात होता है?
(A) न्यूनतम फ्यूजिंग धारा तथा निर्धारित धारा
(B) निर्धारित धारा तथा न्यूनतम फ्यूजिंग धारा
(C) भार धारा तथा निर्धारित धारा
(D) निर्धारित धारा तथा भार धारा
उत्तर— A
40. परिपथ की कंटिन्यूटी जांच के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) मैगर
(B) वोल्टमीटर
(C) नियान टेस्टर
(D) पोटेंशियोमीटर
उत्तर— C
41. प्रकाश बिंदुओं तथा जंक्शन बॉक्स की ऊंचाई फर्श से कितनी होनी चाहिए?
(A) 3 से 4 मीटर
(B) 2.5 से 3 मीटर
(C) 2 से 3.5 मीटर
(D) 1.5 से 2.5 मीटर
उत्तर— B
42. निम्न में से कौन सा एक कंड्यूट का प्रकार नहीं है?
(A) ठोस स्टील कंड्यूट
(B) लचीला कंड्यूट
(C) ठोस अधात्विक कंड्यूट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
43. 230V सप्लाई वाले घर में जब भार का स्विच ऑन किया जाता है तब मेन पर वोल्टेज _______ से अधिक नही गिरनी चाहिए?
(A) 223.1V
(B) 22.1V
(C) 224.1V
(D) 221.1V
उत्तर— A
44. किस प्रकार की वायरिंग की विश्वसनीयता अच्छी नहीं होती है?
(A) टीआरएस वायरिंग
(B) क्लीट वायरिंग
(C) लकड़ी केसिंग कैंपिंग वायरिंग
(D) कंड्यूट वायरिंग
उत्तर— B
45. वायरिंग के किसी भी परिपथ को समझने हेतु उसकी पूर्ण वैद्युतिक प्रतिको सहित एक ड्राइंग तैयार की जाती है उसमे बना आरेख/डायग्राम कहलाता है।
(A) लेआउट डायग्राम
(B) वायरिंग डायग्राम
(C) स्कैमैटिक डायग्राम
(D) इंस्टालेशन डायग्राम
उत्तर— C
46. एचबीसी फ्यूज (HBC fuse) का पूरा नाम क्या है?
(A) हाई रप्चरिंग कैपेसिटी (high rupturing capacity)
(B) हाई ब्रेकिंग कैपेसिटी (high breaking capacity)
(C) हॉट ब्रेकिंग कैपेसिटी (hot breaking capacity)
(C) हार्ड ब्रेकिंग कैपेसिटी (hard breaking capacity)
उत्तर— B
47. एक लैंप को तीन अलग–अलग स्थान से नियंत्रित करना है। इसके लिए कितने इंटरमीडिएट स्विच की आवश्यकता होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर— A
48. डीसी 3 वायर सिस्टम में नेगेटिव वायर का रंग कैसा होता है?
(A) लाल
(B) काला
(C) नीला
(D) हरा
उत्तर— C
49. एक सिंगल फेज पावर के लिए निर्मित सर्किट में 1000W के कितने हीटर संयोजित कर सकते है?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2
उत्तर— D
50. सीमेंट तथा कंक्रीट की दीवार पर स्क्रू लगाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) लिंक क्लिप
(B) बुशिंग
(C) रावल प्लग
(D) शैडल्स
उत्तर— C
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.