डाटा ट्रांसमिशन मीडिया तकनीक (Data Transmission Media Technique)
इस आर्टिकल में डाटा ट्रांसमिशन मीडिया तकनीक से सम्बन्धित 20 कंप्यूटर के प्रश्न और उत्तर दिए गए है।
Computer MCQ In Hindi |
1. नेटवर्क केबल के प्रकार है?
(A) ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fibre Cable)
(B) ट्विस्टेड पेयर केबल (Twisted Pair Cable)
(C) कोएक्शियल केबल (Coaxial Cable)
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
2. ऑप्टिकल फाइबर केबल को कोड पर चढ़े कांच की परत को क्या कहा जाता है?
(A) योक (Yoke)
(B) कैप (Cap)
(C) क्लेड (Clad)
(D) पाइप (Pipe)
उत्तर— C
3. WLAN का पूरा नाम (full form) क्या है?
(A) वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (Wireless Local Area Network)
(B) वाइड लोकल एरिया नेट (Wide Local Area Net)
(C) वाइड लास्ट एरिया नेटवर्क (Wide Last Area Network)
(D) वर्ल्ड लोकल एरिया नेटवर्क (World Local Area Network)
उत्तर— A
4. ब्रॉडबैंड (Broadband) की गति किसमे मापी जाती है?
(A) बीपीएस (BPS)
(B) एमबीपीएस (MBPS)
(C) जीबीपीएस (GBPS)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
5. ब्रॉडबैंड (Broadband) किसका शॉर्टकट नाम है?
(A) बाइट बिट (Byte Bit)
(B) ब्रॉड बैंड विड्थ (Broad Band Width)
(C) ब्रॉड बाइट (Broad Byte)
(D) ब्रॉड बैंड नेटवर्क (Broad Band Network)
उत्तर— B
6. DSL का पूरा नाम (Full form of DSL) क्या है?
(A) डाटा सिस्टम लाइन (Data System Line)
(B) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (Digital Subscriber Line)
(C) डिवाइस सिस्टम लाइन (Device System Line)
(D) डाटा सेट लाइन (Data Set Line)
उत्तर— B
7. Wi-Fi का पूरा नाम (Full form of WiFi) क्या है?
(A) वायरलेस फ्रीक्वेंसी (Wireless Frequency)
(B) वर्ल्ड फ्रीक्वेंसी (World Frequency)
(C) वाइड फाइल (Wide File)
(D) वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)
उत्तर— D
8. वाईफाई WLAN हेतु एक तकनीक है, जिसे उपकरणों तक। संचालित करने के लिए ________ आवश्यक होती है?
(A) डाटा संचार
(B) रेडियो फ्रिक्वेंसी
(C) केबल
(D) उपग्रह
उत्तर— B
9. एक ऐसी तकनीक जिसके माध्यम से कम दूरी पर बिना तार के डाटा का संचरण किया जा सकता है?
(A) ब्लूटूथ (Bluetooth)
(B) स्विच (Switch)
(C) मॉडम (Modem)
(D) हब (Hub)
उत्तर— A
10. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) ब्रॉडबैंड की गति को एमबीपीएस में मापा जाता है
(B) केबल सबसे तीव्र इन्टरनेट कनेक्टिविटी है
(C) डायल अप सबसे धीमी कनेक्टिविटी है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— D
11. ब्लूटूथ (Bluetooth) नेटवर्क ______ का उदाहरण है?
(A) LAN– Local Area Network
(B) PAN– Personal Area Network
(C) WAN– Wide Area Network
(D) MAN– Metropolitan Area Network
उत्तर— B
12. माइक्रोवेव संचार (microwave communication) उच्च आवृत्ति के लिए किन तरंगों का उपयोग करता है?
(A) रेडियो
(B) चुम्बकीय
(C) प्रकाश
(D) अवरक्त
उत्तर— A
13. किसी कॉलेज परिसर तक सीमित कंप्यूटर नेटवर्क का नाम है?
(A) इन्टरनेट
(B) वाइड एरिया नेटवर्क
(C) कैम्पस एरिया नेटवर्क
(D) एक्सट्रानेट
उत्तर— C
14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) मॉडेम एक सॉफ्टवेयर होता है
(B) मॉडेम वोल्टेज का स्थायीकरण करता है
(C) मॉडम प्रचालक तंत्र होता है
(D) मॉडम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है
उत्तर— D
15. WiFi की रेंज घर के अन्दर होती कितनी होती है?
(A) 20 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 40 मीटर
(D) 50 मीटर
उत्तर— A
16. किसी व्यक्ति, वस्तु तथा स्थान की स्थिति (location) जानने के लिए किस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है?
(A) वाईफाई (WiFi)
(B) जीपीएस (GPS)
(C) आरएफआईडी (RFID)
(D) प्वाइंटर (Pointer)
उत्तर— B
17. लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयुक्त प्रणाली जीपीएस का पूर्ण रूप (Full form) है?
(A) ग्लोबल पोजिशनिंग सर्विस (Global Positioning Service)
(B) ग्लोबल प्वाइंटर सिस्टम (Global Pointer System)
(C) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Global Positioning System)
(D) जनरल पोजिशन सिस्टम (General Position System)
उत्तर— C
18. मॉडम (MODEM) का पूरा नाम (Full form of MODEM) क्या है?
(A) मेन डिजिटल (Main Digital)
(B) मोड्यूलेटर डिस्कॉम (Modulator Discom)
(C) मोड्यूलेटर डाटा (Modulator Data)
(D) मोड्यूलेटर डिमोडुलेटर (Modulator Demodulator)
उत्तर— D
19. वह नेटवर्क डिवाइस जिसके द्वारा टेलीफोन लाइन के एनालॉग डाटा को डिजिटल एवम डिजिटल डाटा को एनालॉग में बदला जाता है क्या कहा जाता है?
(A) स्विच (Switch)
(B) हब (Hub)
(C) मॉडम (Modem)
(D) राउटर (Router)
उत्तर— C
20. इथरनेट एक प्रकार का _______ है?
(A) लैन (LAN)
(B) मैन (MAN)
(C) वैन (WAN)
(D) एक रसायन (Chemical)
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.