आईटीआई इलेक्ट्रीशियन एग्जाम क्वेश्चन और आंसर (ITI Electrician Exam Question And Answer):— इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित किसी भी एग्जाम के लिए संभावित महत्वपूर्ण 15 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
mcq for iti electrician exam in hindi |
1. पैनल बोर्ड में कौन सा डिवाइस ओवरलोड तथा शॉर्ट सर्किट से बचाता है?
(A) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
(B) आइसोलेटिंग स्विच
(C) थर्मल ओवरलोड रिले
(D) टाइम डिले रिले
उत्तर— A
2. इनमें से कौन सी वायरिंग अस्थायी प्रतिष्ठानों के लिए उपर्युक्त है?
(A) कंड्यूट वायरिंग
(B) बेटन वायरिंग
(C) क्लिट वायरिंग
(D) केसिंग केपिंग वायरिंग
उत्तर— C
3. ट्रांसफार्मर का शॉर्ट सर्किट टेस्ट ____ परिमाण देता है?
(A) लौह हानि
(B) दक्षता एवं रेगुलेशन
(C) चुम्बकन धारा
(D) तुल्यांक परिपथ पैरामीटर्स
उत्तर— D
याद रखें:— शॉर्ट सर्किट टेस्ट कॉपर हानि का मान देता है, जोकि वास्तविक पूर्ण भार के बराबर होता है। अतः इस टेस्ट से प्राप्त मान को पूर्ण भार के तुल्य मान लिया जाता है।
4. किस प्रकार का एसी प्रसारण (ac transmission) सार्वभौमिक रूप से अपनाया गया है?
(A) 1 फेज 2 वायर
(B) 2 फेज 3 वायर
(C) 2 फेज 4 वायर
(D) 3 फेज 3 वायर
उत्तर— D
5. कतरनी (shearing) के लिए किस प्रकार की डीसी मोटर उपर्युक्त है?
(A) शंट मोटर
(B) सीरीज मोटर
(C) कम्यूलेटिव मोटर
(D) डिफरेंशियल मोटर
उत्तर— C
6. डीसी मोटर की दक्षता ज्ञात करने की स्विन बर्न टेस्ट विधि किस मोटर के लिए उपयुक्त नहीं होती है?
(A) डीसी शंट मोटर
(B) डीसी सीरीज मोटर
(C) डीसी कम्यूलेटिव कम्पाउन्ड मोटर
(D) शंट व कम्पाउन्ड दोनों मोटर
उत्तर— B
याद रखे:— स्विन बर्न टेस्ट शून्य भार पर किया जाता है तथा सीरीज मोटर को बिना भार के नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए स्विन बर्न टेस्ट विधि सीरीज मोटर के लिए उपयुक्त नहीं है।
7. एक केबल पर 12-2G अंकित है, इससे क्या आशय है?
(A) इसमें 12 SWG की 2 ग्राउंड तार है
(B) इसमें 12 SWG की 2 इंसुलेटेड व 1 ग्राउंड तार है
(C) इसमें 12 SWG की 3 इंसुलेटेड तार है
(D) इसमें 12 SWG की 3 ग्राउंड तार है
उत्तर— B
8. इनमें से कौन सा एक श्रेणी संयोजन (series connection) का उदाहरण नहीं है?
(A) वोल्टमीटर का मल्टीप्लायर
(B) धारा मापने का अमीटर
(C) अमीटर का शंट
(D) परिपथ का फ्यूज
उत्तर— C
याद रखे:— अमीटर में रेंज बढ़ाने के लिए शंट प्रतिरोध लगाया जाता है। यह अमीटर के समान्तर में लगाया जाता है।
9. 3 फेज प्रेरण मोटर के रोटर ब्लॉक टेस्ट द्वारा किस हानि का निर्धारण किया जाता है?
(A) लौह हानि
(B) कॉपर हानि
(C) घर्षण हानि
(D) वायु हानि
उत्तर— B
10. ऊंचे हेड वाले हाइड्रो प्लांट के लिए किस प्रकार की टरबाइन का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) काप्लान
(B) फ्रांसिस
(C) रिएक्शन
(D) आवेग
उत्तर— D
याद रखे:— ऊंचे हेड तथा निम्न डिस्चार्ज के लिए पेल्टन व्हील टरबाइन का इस्तेमाल किया जाता है। यह आवेग टरबाइन का प्रकार है।
11. ट्रांसफार्मर का ओपन सर्किट टेस्ट ______?
(A) निर्धारित भार पर चुम्बकन धारा का मान देता है
(B) 10% इनपुट वोल्टेज पर पूर्ण चुम्बकन धारा का मान देता है
(C) निर्धारित वोल्टेज पर चुम्बकन धारा का मान देता है
(D) किसी भी भार पर चुम्बकन धारा का मान ज्ञात करता है
उत्तर— C
12. ओम के नियम को दर्शाने वाला वक्र है?
(A) ज्या फलन
(B) परवलय
(C) कोज्या फलन
(D) रेखीय
उत्तर— D
13. मानक प्रतिरोधकों के लिए सबसे पसंदीदा पदार्थ है?
(A) मैग्निन
(B) जर्मन सिल्वर
(C) प्लेटिनम
(D) नाइक्रोम
उत्तर— A
14. टंगस्टन तंतु का गलनांक बिन्दु __होता है?
(A) 3700°C
(B) 370°C
(C) 3400°C
(D) 4800°C
उत्तर— C
15. वह परिपथ जिसके माध्यम से धारा प्रवाहित हो _______ परिपथ कहां जाता है?
(A) खुला
(B) श्रेणी
(C) समान्तर
(D) बन्द
उत्तर— D
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.