1. शंट फील्ड वाइंडिंग में तार ______ तथा सीरीज फील्ड वाइंडिंग में टर्न ______ होता है?
(A) मोटा तार, कम टर्न
(B) पतला तार, कम टर्न
(C) मोटा तार, अधिक टर्न
(D) पतला तार, अधिक टर्न
उत्तर— B
2. स्वतः उत्तेजित (self excited) जनरेटर के लिए कौन सा कथन गलत है?
(A) क्रांतिक प्रतिरोध फील्ड प्रतिरोध से अधिक होना चाहिए
(B) फील्ड कोर में अवशिष्ट चुंबकत्व होना चाहिए
(C) गति की दिशा तथा फील्ड फ्लक्स में सही संबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
3. चुंबकीय उत्क्रमण (magnetic reversals) की संख्या परिवर्तित होने से कौन सी हानि सर्वाधिक परिवर्तित होगी?
(A) एडी करंट हानि
(B) हिस्टेरेसिस हानि
(C) आर्मेचर कॉपर हानि
(D) फील्ड कॉपर हानि
उत्तर— A
4. निम्नलिखित में से किस जनरेटर में नेगेटिव वोल्टेज रेगुलेशन विशेषता पाई जाती है?
(A) शंट जनरेटर
(B) सीरीज जनरेटर
(C) कंपाउंड जनरेटर
(D) सीरीज तथा ओवर कंपाउंड जनरेटर
उत्तर— D
5. बूस्टर (वर्धक) _____ होता है, जबकि एक्साइटर (उत्तेजक) _____ होता है?
(A) सीरीज जनरेटर, शंट जनरेटर
(B) सीरीज जनरेटर, लॉन्ग शंट जनरेटर
(C) शॉर्ट शंट जनरेटर, लॉन्ग शंट जनरेटर
(D) शंट जनरेटर, सीरीज जनरेटर
उत्तर— A
6. एक 4 पोल लैप वांउड डीसी मशीन में 4 ब्रुश हैं। यदि एक ब्रुश क्षतिग्रस्त हो जाए तो वोल्टेज, शक्ति तथा धारा में क्या परिवर्तन होगा?
(A) V, I/2, P/2
(B) V, I, P
(C) V/2, I/2, P/2
(D) V/2, I/2, P/4
उत्तर— A
7. कम्यूटेटर सैगमेंट की संख्या ______ होती है?
(A) आर्मेचर चालकों के बराबर
(B) आर्मेचर क्वायल के बराबर
(C) फील्ड पोल्स के बराबर
(D) सामान्तर पथों के बराबर
उत्तर— B
8. ओवर कंपाउंड जनरेटर में लोड बढ़ने पर टर्मिनल वोल्टेज पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है
उत्तर— A
9. आर्मेचर क्वायल का सेल्फ इंडक्टेंस 2 हेनरी है। क्वायल में 20 एंपियर की धारा प्रवाहित हो रही है। 0.2 सेकंड में धारा की दिशा विपरीत हो जाती है। क्वायल में प्रेरित स्थैतिक ईएमएफ की गणना कीजिए?
(A) 200V
(B) 400V
(C) 800V
(D) 100V
उत्तर— B
याद रखे:— प्रेरित ईएमएफ E= – L × di/dt से।
10. निम्नलिखित में से किसमें स्थैतिक प्रेरित ईएमएफ नहीं है?
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) डैंपर वाइंडिंग
(C) इंडक्शन मोटर
(D) जनरेटर
उत्तर— D
11. डीसी जनरेटर की दक्षता उच्चतम तब होती है जब ______?
(A) परिवर्तित हानियां – स्थिर हानियां= 1
(B) परिवर्तित हानियां × स्थिर हानियां= 1
(C) परिवर्तित हानियां ÷ स्थिर हानियां= 1
(D) परिवर्तित हानियां + स्थिर हानियां= 1
उत्तर— C
12. समरूप चुम्बकीय क्षेत्र (uniform magnetic field) में किसी एकल पाश (single loop) में प्रेरित ईएमएफ की प्रकृति कैसी होगी?
(A) पल्सेटिंग (pulsating)
(B) अल्टरनेटिंग (alternating)
(C) स्टेशनरी (stationary)
(D) स्मूथ (smooth)
उत्तर— A
13. 4 पोल ट्रिपलेक्स वेव वाइंडिंग आर्मेचर के प्रति सामान्तर पथ धारा का मान 2 एम्पीयर है। कुल आर्मेचर धारा का मान क्या होगा?
(A) 8 एम्पीयर
(B) 14 एम्पीयर
(C) 12 एम्पीयर
(D) 10 एम्पीयर
उत्तर— C
14. 8 पोल के दो जनरेटर A तथा B में प्रेरित ईएमएफ का अनुपात क्या होगा? जब जनरेटर A वेव वाउंड तथा जनरेटर B लैप वाउंड हो?
(A) 4:1
(B) 1:4
(C) 3:1
(D) 1:2
उत्तर— A
15. जनरेटर का वोल्टेज रेगुलेशन उत्तम कहा जाता है जब उसका गणितीय मान _____ हो?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C) मध्यम
(D) 100 प्रतिशत
उत्तर— A
16. जनरेटर की आंतरिक विशेषता वक्र किसके–किसके बीच बनाया जाता है?
(A) E तथा V
(B) E तथा If
(C) V तथा IL
(D) E तथा Ia
उत्तर— D
17. जनरेटर में इंटरपोल के संयोजन _____ तथा इनकी ध्रुवता, घूर्णन दिशा में _____ होती है?
(A) आर्मेचर के सीरीज में, आगे आने वाले मेन पोल के समान
(B) आर्मेचर के सीरीज में, पीछे वाले मेन पोल के समान
(C) फील्ड के सीरीज में, आगे आने वाले मेन पोल के समान
(D) फील्ड के सीरीज में, आगे आने वाले मेन पोल के विपरीत
उत्तर— A
18. डीसी जनरेटर में यांत्रिक डिग्री तथा वैद्युतिक डिग्री का मान समान होगा यदि _____?
(A) 2 पोल हो
(B) 4 पोल हो
(C) 3000 आरपीएम से अधिक हो
(D) 3000 आरपीएम से कम हो
उत्तर— A
19. मेटाडाइन क्रॉसफील्ड डीसी मशीन _____?
(A) नियत इनपुट वोल्टेज को नियत धारा, परिवर्तित वोल्टेज में कन्वर्ट करती हैं
(B) नियत इनपुट वोल्टेज को परिवर्तित धारा, नियत वोल्टेज में कन्वर्ट करती है
(C) नियत इनपुट वोल्टेज को नियत धारा, नियत वोल्टेज में कन्वर्ट करती है
(D) नियत इनपुट वोल्टेज को परिवर्तित धारा, परिवर्तित वोल्टेज में कन्वर्ट करती है
उत्तर— A
20. एक सीरीज जनरेटर 2.2KW लोड कर 220V सप्लाई करता है। फील्ड प्रतिरोध 0.4 ओम तथा आर्मेचर का प्रतिरोध 0.3 ओम है। ब्रुश के सिरों पर वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 216V
(B) 224V
(C) 230V
(D) 250V
उत्तर— B
21. लैप वाउंड आर्मेचर के लिए प्रेरित ईएमएफ का सही सूत्र क्या है?
(A) Φ.Z.N ÷ 60
(B) Φ.Z.N.P ÷ 120
(C) Φ.Z.N.P ÷ 60
(D) Φ.Z.N ÷ 60.A
उत्तर— A
22. निम्न में से किसमें अवशिष्ट चुंबकत्व होना आवश्यक है?
(A) शंट जनरेटर
(B) सीरीज मोटर
(C) पृथक उत्तेजित जनरेटर
(D) पृथक उत्तेजित मोटर
उत्तर— A
23. निम्नलिखित में से डीसी जनरेटर का कौन सा घटक डीसी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है?
(A) कम्यूटेटर
(B) डमी क्वायल
(C) समकारी रिंग
(D) इंटरपोल
उत्तर— A
24. पृथक उत्तेजित जनरेटर के फील्ड के टर्मिनल कैसे अंकित किए जाते हैं?
(A) D1, D2
(B) E1, E2
(C) F1, F2
(D) B1, B2
उत्तर— C
25. कंप्यूटेशन प्रक्रिया के दौरान _______?
(A) वोल्टेज की दिशा बदल जाती है
(B) धारा की दिशा बदल जाती है
(C) धारा तथा वोल्टेज दोनों की दिशा बदल जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
26. 4 पोल लैप वाउंड आर्मेचर में कुल 48 चालक है। प्रति चालक में 0.1 ओम प्रतिरोध हैं। कुल आर्मेचर प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 1.2 ओम
(B) 2.4 ओम
(C) 0.3 ओम
(D) 2 ओम
उत्तर— C
27. 6 पोल लैप वाउंड आर्मेचर में 600 चालक है। प्रति चालक प्रेरित ईएमएफ 3 वोल्ट है। टर्मिनल पर प्राप्त कुल वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 300V
(B) 400V
(C) 500V
(D) 600V
उत्तर— A
28. शंट जनरेटर 220 वोल्ट पर भार को 10 एम्पीयर धारा प्रदान करता है। शंट फील्ड प्रतिरोध 100 ओम तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम है। आर्मेचर वोल्टेज ड्रॉप की गणना कीजिए?
(A) 5V
(B) 6.1V
(C) 12.5V
(D) 10V
उत्तर— B
29. किसी मशीन में घर्षण तथा वायु हानियां किसके कारण होती है?
(A) गति
(B) शक्ति
(C) वोल्टेज
(D) धारा
उत्तर— A
30. डीसी जनरेटर को सामान्यतः रेटेड किया जाता है?
(A) KVAR में
(B) KVA में
(C) MVA में
(D) KW में
उत्तर— D
ध्यान रखे:— अल्टरनेटर की रेटिंग KVA में होती है।
31. कंपनसेटिंग वाइंडिंग _____ में स्थापित होती है?
(A) पोल शू
(B) मेन फील्ड
(C) आर्मेचर
(D) कहीं भी किया जा सकता है
उत्तर— A
32. डीसी जनरेटर में कौन सी हानि सर्वाधिक होती है?
(A) आर्मेचर कॉपर हानि
(B) फील्ड कॉपर हानि
(C) लौह हानियां
(D) घर्षण व वायु हानियां
उत्तर— A
33. शॉर्ट शर्ट कंपाउंड जनरेटर 2.5KW भार को 250V सप्लाई करता है। सीरीज फील्ड प्रतिरोध 0.5 ओम है। शंट फील्ड प्रतिरोध 50 ओम है। आर्मेचर प्रतिरोध 0.3 है। शंट फील्ड के सिरों पर वोल्टेज क्या होगा?
(A) 245V
(B) 255V
(C) 280V
(D) 300V
उत्तर— B
34. पृथक उत्तेजित जनरेटर (separately excited generator) की चुम्बकीय विशेषता वक्र किसके–किसके बीच बनाया जाता है?
(A) ईएमएफ तथा फील्ड करंट
(B) टर्मिनल वोल्टेज तथा लोड करंट
(C) ईएमएफ तथा आर्मेचर करंट
(D) ईएमएफ तथा लोड करंट
उत्तर— A
35. वेल्डिंग जनरेटर में किस प्रकार की वाइंडिंग होती है?
(A) सिंपलेक्स लैप
(B) सिंपलेक्स वेव
(C) डुप्लेक्स वेव
(D) कोई भी हो सकती है
उत्तर— A
36. जनरेटर से अधिकतम शक्ति ट्रांसफर करने हेतु आर्मेचर धारा ______ तथा शंट फील्ड धारा ______ होनी चाहिए?
(A) उच्चतम, उच्चतम
(B) उच्चतम, न्यूनतम
(C) न्यूनतम, न्यूनतम
(D) न्यूनतम, उच्चतम
उत्तर— B
37. निम्नलिखित में से कौन सा मशीन क्रॉस फील्ड मशीन का उदाहरण नहीं है?
(A) रोजेनबर्ग जनरेटर
(B) मेटाडाइन जनरेटर
(C) एम्प्लीडाइन जनरेटर
(D) 3 वायर जनरेटर
उत्तर— D
38. शंट जनरेटर में फील्ड करंट 10 एम्पीयर है तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम है। यदि लोड करंट 2 एम्पीयर हो तो आर्मेचर कॉपर लॉस की गणना कीजिए?
(A) 72W
(B) 100W
(C) 300W
(D) 200W
उत्तर— A
39. लॉन्ग शंट जनरेटर में शंट फील्ड _____ संयोजित होता है?
(A) आर्मेचर के समान्तर में
(B) सीरीज फील्ड के समान्तर में
(C) भार के समान्तर में
(D) आर्मेचर तथा सीरीज फील्ड दोनों के समान्तर में
उत्तर— D
40. फील्ड पोल संतृप्त होने से पूर्व एक डीसी जनरेटर में आर्मेचर प्रक्रिया कैसी होती है?
(A) प्रतिचुम्बकन (cross magnet)
(B) विचुम्बकन (demagnetise)
(C) अचुम्बकन (non magnetic)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
41. मेटाडाइन एक विशेष प्रकार की डीसी मशीन होती है जिसमें ______ होता है?
(A) कितने भी ब्रूश सेट उपयोग किए जा सकते हैं
(B) कोई ब्रुशो का उपयोग नहीं किया जाता है
(C) ब्रुशो का 2 सेट होता है
(D) ब्रुशो का 4 सेट उपयोग किया जाता है
उत्तर— C
42. जनरेटर की दक्षता के लिए सही सूत्र क्या है?
(A) इनपुट ÷ आउटपुट
(B) इनपुट – हानियां ÷ इनपुट
(C) आउटपुट ÷ आउटपुट + हानियां
(D) आउटपुट ÷ इनपुट
उत्तर— C
43. कॉपर ब्रूशो का धारा घनत्व (current density) होता है?
(A) 15–16 Amp/Cm²
(B) 9–9.5 Amp/Cm²
(C) 5.5–6.5 Amp/Cm²
(D) 8.5–9 Amp/Cm²
उत्तर— A
44. डीसी जनरेटर में डमी क्वायल का उपयोग क्यों किया जाता है?
(A) धारा प्रवाह को सरल बनाने के लिए
(B) आर्मेचर का यांत्रिक असंतुलन समाप्त करने के लिए
(C) आर्मेचर का कम्युटेशन समाप्त करने के लिए
(D) आर्मेचर प्रतिक्रिया समाप्त करने के लिए
उत्तर— B
45. शंट फील्ड प्रतिरोध, सीरीज फील्ड प्रतिरोध तथा आर्मेचर प्रतिरोध होता है?
(A) Ra> Rsh> Rse
(B) Ra> Rsh< Rse
(C) Rsh> Ra> Rse
(D) Rsh> Rse> Ra
उत्तर— D
46. क्रॉस फील्ड जनरेटर में मेन फील्ड पोल की संख्या 2 है। इसमें इंटरपोल की संख्या कितनी होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 10
उत्तर— B
47. डीसी जनरेटर का इंटरपोल फ्लक्स _____ निराकृत (neutralize) कर सकता है?
(A) आर्मेचर प्रतिक्रिया
(B) कंप्यूटेशन स्वतः प्रेरित e.m.f
(C) आर्मेचर प्रतिक्रिया तथा कंप्यूटेशन स्वतः प्रेरित ईएमएफ
(D) किसी को भी नहीं निराकृत कर सकता है
उत्तर— C
48. डुप्लेक्स लैप वाउंड आर्मेचर के 4 पोल है। धारा के सामान्तर पथों की संख्या क्या होगी?
(A) 2
(B) 8
(C) 4
(D) 6
उत्तर— B
49. सभी प्रकार के डीसी मशीनों में निम्नलिखित में से कौन सी वाइंडिंग अनिवार्य रूप से की जाती है?
(A) क्लोज कॉइल वाइंडिंग
(B) ओपन फाइल वाइंडिंग
(C) लैप वाइंडिंग
(D) वेव वाइंडिंग
उत्तर— A
50. क्यों डीसी जनरेटर अपना अवशिष्ट चुम्बकतत्व खो देते हैं?
(A) भार में भारी शॉर्ट सर्किट
(B) बिना लोड के लगातार चल रहा है
(C) बिना रुके लगातार चल रहा है
(D) रोटेशन की दिशा अक्सर बदलती है
उत्तर— D
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.