CITS POT Mock Test In Hindi |
1. एलसीडी प्रोजेक्टर का आविष्कार 1984 में अमेरिकी आविष्कारक ______ ने किया था? (LCD projector was invented in 1984 by American inventor_____)
(A) जेने डोलगॉफ (Gene Dolgoff)
(B) ब्लेज पास्कल (Blaise Pascal)
(C) जॉन नैपियर (John Napier)
(D) इनमे से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर— A
2. कंप्यूटर के मूल डिजाइन में योगदान के कारण किसे 'कंप्यूटिंग का जनक' माना जाता है? (He is considered to be the 'Father of Computing' because of his contribution to the basic design of computer)
(A) जॉन नैपियर (John Napier)
(B) विलियम ओगट्रेड (William Oughtred)
(C) ब्लेज पास्कल (Blaise Pascal)
(D) चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage)
उत्तर— D
3. कौन सा स्टैंडर्ड इनपुट डिवाइस है जो उपयोगकर्ता से अक्षरों, संख्याओं और आदेशों को स्वीकार करता है? (Which is the standard input device that accepts letters, numbers and commands from the user)
(A) ट्रैकपैड (Trackpad)
(B) की–बोर्ड (Keyboard)
(C) माउस (mouse)
(D) लाइटपेन (Lightpen
उत्तर— B
4. CAI का पूर्ण नाम या फुलफॉर्म क्या होता है? (What is the full form of CAI)
(A) कम्प्यूटर एसिस्टेंस इनफॉर्मेशन (Computer Assistance Information)
(B) कम्प्यूटर एसोसिएशन इन्टरनेट (Computer Association Internet)
(C) कम्प्यूटर एसिस्टेड इंस्ट्रक्शन (Computer Assisted Instruction)
(D) कम्प्यूटर एडेड इंस्ट्रक्शन (Computer Aided Instruction)
उत्तर— C
5. आईसीटी और आईटी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? (Which of the following statements is true about ICT & IT)
(i) आईसीटी में केवल संचार प्रौद्योगिकी शामिल है (ICT include only communication technology)
(ii) आईटी में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार प्रौद्योगिकी शामिल हैं (IT comprises information technology and communication technology)
(A) केवल i (Only i)
(B) केवल ii (Only ii)
(C) i और ii दोनों (Both i & ii)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर— B
Note:— Full Form Of ICT Is– Information and Communications Technology
6. शिक्षक को इंटरनेट का क्या लाभ है? (What is the Advantage of Internet to teacher)
(A) वह अपने ज्ञान को अद्यतन या अपडेट कर सकता है और इसे समृद्ध कर सकता है (He or She can update his/her knowledge and enrich it)
(B) वह ग्रामीण लोगों की काउंसलिंग कर सकता है (He can counsel the rural people)
(C) वह विद्यार्थियों की हाजिरी लगा सकता है (He can make attendance of students)
(D) वह अपने कार्यों का मूल्यांकन स्वयं कर सकता है (He can evaluate his own work)
उत्तर— A
7. शिक्षा में आईसीटी का क्या उद्देश्य है? (The objective of ICT in Education is)
(A) शिक्षा के सभी स्तरों तक पहुंच का विस्तार (Expending access to all levels of education)
(B) शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार (Improving the quality of education)
(C) आजीवन सीखने में वृद्धि (Enhancing lifelong learning)
(D) उपर्युक्त सभी सही है (All of the above)
उत्तर— D
8. आईसीटी के मुख्य तकनीकी edges में से एक में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर रहने वाले लोगों के बीच संवादात्मक संचार को बढ़ाना शामिल है। इस तकनीक को ______ कहा जाता है? (One of the main technological edges of ICT involves in enhancing interactive communication among people staying at varied location through electronic devices. This technology is called as______)
(A) ईमेलिंग (Emailing)
(B) ब्लॉगिंग (Blogging)
(C) टेलीकॉन्फ्रेंसिंग (Teleconferencing)
(D) कम्युनिकेटिव एप्लीकेशन (Communicative Application)
उत्तर— C
9. आईसीटी के विकास के पीछे क्या उद्देश्य है? (The purpose behind development of ICT is)
(A) स्मार्ट स्कूल की स्थापना करना (The establishment of smart school)
(B) शिक्षकों की क्षमता में वृद्धि करना (To increase capacity of teachers)
(C) A और B दोनो सही है (Both A & B)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर— C
10. यदि हम अपनी शिक्षा में आईसीटी का उपयोग करते हैं तो हम कर सकते हैं? (If we use ICT in our education we can_____)
(A) छात्रों को आकर्षित (Attract students)
(B) शिक्षण को रोचक (Make teaching interesting)
(C) सीखने के परिणाम का अनुकूलन (Optimise learning outcome)
(D) प्रौद्योगिकी संस्कृति को बढ़ावा (Promote technology culture)
उत्तर— C
11. एक प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता किसके द्वारा मापी जाती है? (The output quality of a printer is measured by______)
(A) डॉट प्रति इंच (Dot per inch)
(B) डॉट प्रति वर्ग इंच (Dot per square inch)
(C) डॉट्स मुद्रित प्रति यूनिट समय (Dots printed per unit time)
(D) उपर्युक्त सभी (All of above)
उत्तर— A
12. फैक्स मशीन में निम्नलिखित भाग होते हैं? (Fax machine consists of the following parts)
(A) स्कैनर (Scanner)
(B) प्रिंटर (Printer)
(C) फैक्स मॉडेम (Fax modem)
(D) उपर्युक्त सभी (All of these)
उत्तर— D
13. DARPA का मतलब क्या होता है? (DARPA stands for)
(A) डिफेंस ऑटोमोबाइल रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (Defense Automobile Research Projects Agency)
(B) डिफेंस ऑटोमोबाइल रिसर्च प्रोग्रामिंग एजेंसी (Defense Automobile Research Programming Agency)
(C) डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोग्रामिंग एजेंसी (Defense Advanced Research Programming Agency)
(D) डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी (Defense Advanced Research Project Agency)
उत्तर— D
14. इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड के लिए आवश्यकता होती है? (Electronic board requires)
(A) केवल कम्प्यूटर की (Computer only)
(B) कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर की (Computer and projector)
(C) केवल प्रोजेक्टर की (Projector only)
(D) केवल डिस्प्ले यूनिट की (Display unit only)
उत्तर— B
15. इलेक्ट्रॉनिक व्हाइट बोर्ड/स्मार्ट बोर्ड किस तकनीक पर काम करता है? (In which technology work with Electronic white board/smart board)
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेक्नोलॉजी (Electromagnetic Technology)
(B) नैनो टेक्नोलॉजी (Nano Technology)
(C) जैव प्रौद्योगिकी (Bio Technology)
(D) चुंबकीय टेप टेक्नोलॉजी (Magnetic Tape Technology)
उत्तर— A
16. ऐसा कौन सा नाम है जो तुलना और विषमता/अन्तर का प्रभावी साधन है? (What is the name that is a effective tool for comparison and contrast)
(A) चार्ट्स (Charts)
(B) फ्लिप चार्ट्स (Flip Charts)
(C) ग्राफ्स (Graphs)
(D) Cartoons (Cartoons)
उत्तर— C
17. डीएसएलआर का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full form of DSLR)
(A) डिजिटल सर्फेस लेंथ रिफ्रेक्टर (Digital Surface Length Refractor)
(B) डिजिटल सिंगल लेज़र रिफ्लेक्स (Digital Single Laser Reflux)
(C) डिजिटाइज्ड सिंगल लेंस रिफ्लक्स (Digitised Single Lens Reflux)
(D) डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स (Digital Single Lens Reflex)
उत्तर— D
18. टीसीपी का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full form of TCP)
(A) ट्रांजिट कंट्रोल पुलिस (Transit Control Police)
(B) ट्रांसिटिव कंट्रोल प्रोटोकॉल (Transitive Control Protocol)
(C) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol)
(D) ट्रांसमिशन कंट्रोल पॉलिसी (Transmission Control Policy)
उत्तर— C
19. छात्रों की गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए किस बोर्ड का उपयोग किया जाता है? (Which board is used to display students activities)
(A) नोटिस बोर्ड (Notice board)
(B) बुलेटिन बोर्ड (Bulletin board)
(C) व्हाइट बोर्ड (White board)
(D) डिस्प्ले बोर्ड (Display board)
उत्तर— B
20. जब हम ऑडियो और वीडियो एड्स का उपयोग करते हैं तो कितने प्रतिशत हमें याद रहता है? (How many percent we remember when we used audio and video aids)
(A) 10%
(B) 30%
(C) 40%
(D) 50%
उत्तर— D
21. शिक्षा प्रौद्योगिकी का प्रयोग अन्य अनेक विधियों की तुलना में लाभप्रद है, क्योंकि? (Use of education technology is advantageous over many other methods because)
(A) सोचने का समय देता है (Allows time for thinking)
(B) यह संवेदी भागीदारी की व्यापक रेंज प्रदान करता है (It provides wider range of sensory involvement)
(C) यह उचित मार्गदर्शन की अनुमति देता है (It allows proper guidance)
(D) यह समझने की गुंजाइश प्रदान करता है (It provides scope for understanding)
उत्तर— B
22. लोगों को किसी भी समय और कहीं भी सीखने में सक्षम बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की सभी सुविधाओं का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग क्या कहलाता है? (Use of electronic media by utilizing all the facilities of information technology to enable people to learn anytime and anywhere, is referred to as_____)
(A) डिस्टेंस लर्निंग (Distance Learning)
(B) ई लर्निंग (E– Learning)
(C) A और B दोनों (Both A & B)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर— B
23. _____ इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की एक वैश्विक प्रणाली है जो दुनिया भर के अरबों उपयोगकर्ताओं की सेवा के लिए मानक इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट (जिसे अक्सर टीसीपी/आईपी कहा जाता है, हालांकि सभी एप्लिकेशन टीसीपी का उपयोग नहीं करते हैं) का उपयोग करते हैं क्या कहलाता है? (_____Is a global system of interconnected computer network that use the standard internet protocol suite (often called TCP/IP, although not all applications use TCP) to serve billions of users worldwide)
(A) ईमेल (Email)
(B) फैक्स (Fax)
(C) इन्टरनेट (Internet)
(D) उपर्युक्त सभी (All of these)
उत्तर— C
24. शिक्षिका हर्षिता फ्लू के कारण दो दिन तक अनुपस्थित रहीं। छात्रों को अपना व्याख्यान/लेक्चर भेजने का सबसे तेज़ तरीका कौन सा है ताकि वे उन्हें पढ़ सकें? (Teacher Harsita was absent for two days because of flu. Which is the fastest way to send her lectures to her students so they could read them)
(A) अपने छात्रों को व्याख्यान/लेक्चर ईमेल करें (Email the lectures to her students)
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट में उनके ग्रुप के माध्यम से व्याख्यान/लेक्चर भेजें (Send the lecture through their group in a social networking site)
(C) संदेश ब्लॉग करें (Blog the message)
(D) इसे कूरियर से भेजें (Send it through a courier)
उत्तर— B
25. एलसीडी का पूरा नाम क्या होता है? (What is the full form of LCD)
(A) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)
(B) लाईट क्रिस्टल डायोड (Light Crystal Diode)
(C) लिक्विड क्रिस्टल डायोड (Liquid Crystal Diode)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर— A
26. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षा प्रौद्योगिकी की विशेषता नहीं है? (Which of the following is not characteristics of education technology)
(A) यह वैज्ञानिक ज्ञान के अनुप्रयोग पर आधारित है (It is based on the application of scientific knowledge)
(B) यह शिक्षण प्रक्रिया को उद्देश्यपूर्ण बनाने में मदद करता है (It help to make teaching process objective)
(C) यह पर्यावरण को नियंत्रित करके सीखने को प्रोत्साहित करता है (It encourages learning by controlling the environment)
(D) यह शिक्षण प्रक्रिया को नीरस/उबाने वाला बनाता है (It makes the teaching process monotonous)
उत्तर— D
27. आईसीटी के कारण शिक्षा में प्रतिमान बदलाव का सबसे अच्छा उदाहरण क्या है? (What is the best example of paradigm shift in education due to ICT)
(A) प्राथमिक स्तर के लिए आभासी सीखने का वातावरण प्रदान करना (Providing virtual learning environment for primary level)
(B) शिक्षण के पारंपरिक तरीकों का समान उपयोग (Equal uses of traditional methods of teaching)
(C) शिक्षक केन्द्रित दृष्टिकोण से विद्यार्थी केन्द्रित की ओर परिवर्तन (Shift from teacher centric approach to students centric)
(D) कक्षा में प्रौद्योगिकी का निरंतर/लगातार उपयोग (Continious use of technology in classroom)
उत्तर— C
28. शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आविष्कारशील सोच के लिए भविष्य के कार्यस्थल में निम्नलिखित में से कौन सा कौशल आवश्यक नहीं है? (Which one of the following is not the skill needed in the workplace of future for inventive thinking using information and communication technology in education)
(A) अनुकूलन क्षमता/यथाकाल व्यवस्था (Adaptability)
(B) ज़िम्मेदारी (Responsibility)
(C) जिज्ञासा और रचनात्मकता (Curiosity and Creativity)
(D) जोखिम लेना (Risk Taking)
उत्तर— B
29. निम्नलिखित में से कौन सा गैर प्रक्षेपित दृश्य साधन है (Which of the following is Non Projected visual aids)
(A) मॉडल्स (Models)
(B) सी एंड डी के नीचे ( Below C & D)
(C) फिल्म स्ट्रिप प्रोजेक्टर (Film Strip Projector)
(D) इंटरएक्टिव/स्मार्ट बोर्ड (Interactive/Smart Board)
उत्तर— C
30. उस शब्द का नाम क्या है? जो एक शैक्षणिक संस्थान में उपयोग की जाने वाली जानकारी या निर्देशों को प्रस्तुत करने और खेलने के लिए उपयोगी तरीका है? (What is the name of the term which is useful way to present and do play information or instructions used an educational institution)
(A) चार्ट (Chart)
(B) फ्लैश चार्ट (Flash Chart)
(C) पोस्टर (Poster)
(D) फ्लैनल बोर्ड (Flannel Board)
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक—
POT Mock Test In Hindi | Training Methodology MCQ In Hindi PDF
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.