फ्यूज कैसे काम करता है? (Fuse Kaise Kaam Karta Hai)
फ्यूज सुरक्षा युक्ति (protective device) है, जो अतिरिक्त धारा (excessive current) से सुरक्षा प्रदान करता है।
Electric Fuse Working Principle In Hindi |
फ्यूज का कार्यकारी सिद्धांत (Fuse Working Principle In Hindi)
फ्यूज धारा के उष्मीय सिद्धांत (thermal effect) पर कार्य करता है। इसलिए जब धीरे-धीरे ओवरलोड (overload) होता है तो फ्यूज घटक उष्मीत होकर गर्म हो जाता है तथा गर्म होकर पिघलने लगता और पिघलकर कर टूट जाता है।
जब ओवरलोड रिले हो तो फ्यूज को इस तरह से लगाते हैं कि फ्यूज से पहले रिले ऑपरेट (operate) हो क्योंकि फ्यूज को रिप्लेस (replace) करना महंगा पड़ता है जबकि ओवरलोड रिले को सिर्फ रिसेट करना होता है।
फ्यूज की विशेषता (Characteristics of Fuse)— एक फ्यूज में निम्नलिखित विशेषता होनी चाहिए।
- फ्यूज घटक निम्न गलनांक और निम्न विशिष्ट प्रतिरोध (specific resistance) का होना चाहिए।
- फ्यूज सदैव फेज तार (phase wire) के श्रेणी क्रम (series) में संयोजित किया जाना चाहिए।
फ्यूज बनाने के लिए प्रयुक्त धातु— फ्यूज बनाने के लिए निम्न धातु का प्रयोग किया जाता है।
(i) फ्यूज बनाने के लिए टीन (Sn) व सीसा (Pb) की मिश्र धातु (टीन : सीसा, 60%:40%) का प्रयोग किया जाता है।
(ii) फ्यूज बनाने के लिए टीन आलेपित तांबा का प्रयोग किया जाता है।
(iii) फ्यूज बनाने के लिए एल्यूमीनियम वायर को सीधे बांधा जा सकता हैं।
(iv) एचआरसी फ्यूज के कॉन्टैक्ट (contact) बनाने के लिए चांदी का प्रयोग किया जाता है।
फ्यूज का प्रतीक (Symbol of Fuse)— फ्यूज का प्रतीक नीचे दिखाया गया है।
फ्यूज से संबंधित परिभाषा
फ्यूज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
(A) फ्यूज घटक (Fuse Components)— पिघलकर टूट जाने वाला भाग जो सर्किट को ओपन करता है। फ्यूज घटक कहलाता है। यह टीन व सीसा की मिश्र धातु या टीन आलेपित तांबा या एल्यूमीनियम या चांदी का हो सकता है।
यह वह घटक होता है जिसकी कल्पना की जाती है कि जब ओवर करेंट (over current) होगा तब यह पिघल कर टूट जाएगा और परिपथ (circuit) को ओपन करवा देगा।
(B) फ्यूज बेस (Fuse Base)— यह फ्यूज का स्थिर भाग होता है। जिसमें इनपुट व आउटपुट टर्मिनल लगे होते हैं इसी में फ्यूज कैरियर लगाते हैं।
(C) फ्यूज कैरियर (Fuse Carrier)— यह फ्यूज का कैप (cap) होता है जिसमें फ्यूज घटक लगा होता है।
(D) करंट रेटिंग (Current Rating)— वह निर्धारित धारा जिससे अधिक धारा प्रवाहित होने पर फ्यूज पिघलकर टूट जाता है। करंट रेटिंग कहलाता है। सभी प्रकार के फ्यूज में करंट रेटिंग ऊपर लिखा होता है तथा यह सदैव एंपियर में होता है।
(E) क्रियांत गुणांक (Operational Factor)— क्रियांत गुणांक का अर्थ होता है एक्शन टाइम (action time) इसे ऑपरेशनल फैक्टर (operational factor) या ऑपरेशनल मल्टीप्लायर (operational multiplier) के नाम से जाना जाता है। यह फ्यूज घटक को टूटने में लिया गया समय को बताता है
(F) फ्यूजिंग करंट (Fusing Current)— वह धारा जिस पर फ्यूज उड़ जाता है या पिघलकर टूट जाता है फ्यूजिंग करंट कहलाता है।
(G) फ्यूजिंग फैक्टर (Fusing Factor)— फ्यूजिंग फैक्टर मिनिमम फ्यूजिंग करंट (minimum fusing current) और रेटेड करंट (rated current) का अनुपात होता है।
वह करंट जिस पर फ्यूज घटक पिघलकर टूट जाता है। वह रेटेड करंट से हमेशा ज्यादा होता है। इसलिए फ्यूजिंग फैक्टर का मान सदैव इकाई से अधिक (more than unity) होता है। परन्तु फ्यूजिंग फैक्टर का मान 1.4 से अधिक नहीं होना चाहिए।
महत्वपूर्ण नोट्स—
- रिवायरेबल फ्यूज (rewirable fuse) का फ्यूजिंग फैक्टर का मान 1.4 से 1.7 या 2.0 तक होता है। फ्यूजिंग फैक्टर का मान चेंज होता रहता है क्योंकि यह ओपन (खुले वातावरण) में रहता है जिसके कारण इसको बाहर से ठंडी हवा मिलती रहती है जिससे यह जल्दी से गर्म होकर नही पिघलता इसलिए फ्यूजिंग फैक्टर का मान ज्यादा भी हो जाता है।
- HRC फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर का मान 1.1 होता है तथा यह सबसे अच्छा माना जाता है।
फ्यूज के प्रकार (Types of Fuse)— फ्यूज सामान्यतः दो प्रकार के होते है।
(1) रिवायरेबल फ्यूज— यह निम्न प्रकार का होता है।
(किट कैट फ्यूज/Kit–Kat Fuse) यह ओपन प्रकार के फ्यूज होते हैं।
(2) कार्ट्रिज फ्यूज— यह दो प्रकार के होते है।
L.R.C और H.R.C
L.R.C फ्यूज आगे दो प्रकार के होते है।
- फेरूल प्रकार के (Ferrule Type)
- डीजेड या डाइज्ड प्रकार के (D.Z or Diesed Fuse)
रिवायरेबल फ्यूज (Rewireable Fuse)— यह खुले प्रकार के फ्यूज होते है तथा 200 एम्पीयर तक होते है जैसे– किट कैट फ्यूज (kit kat fuse)
कार्ट्रिज फ्यूज (Cartridge Fuse)— यह बंद प्रकार के फ्यूज होते है तथा 1250 एम्पीयर तक प्रयोग होते है यह दो प्रकार के होते है।
(i) एलआरसी फ्यूज (L.R.C Fuse)
(ii) एचआरसी फ्यूज (H.R.C Fuse)
एचआरसी फ्यूज (H.R.C Fuse)— एक एचआरसी फ्यूज में निम्नलिखित विशेषता होती है।
A. एचआरसी फ्यूज का फ्यूजिंग घटक चांदी का होता है।
B. एचआरसी फ्यूज का ऑपरेशनल समय (operational time) 0.013 सेकेंड होता है।
C. एचआरसी फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर 1.11 होता है।
D. एचआरसी फ्यूज का बॉडी सिरेमिक का होता है।
E. एचआरसी फ्यूज की रेटिंग MVA में होती है।
इसकी बॉडी सिरेमिक की होती है तथा सिरेमिक बॉडी के अंदर चांदी का एलॉय होता है इस एलॉय के चारों ओर केमिकल पाउडर (chemical powder) होता है जिसके कारण इस फ्यूज में स्पार्किंग (sparking) नहीं होती है।
फेरूल टाइप फ्यूज (Ferrule Type Fuse)— फेरूल टाइप फ्यूज का कलर द्वारा फ्यूज रेटिंग ज्ञात किया जाता है।
नीचे दिए गए कलर का कागज लगा होता है इस कलर से रेटिंग का पता लगाया जाता है।
- गुलाबी (Pink)— 2A रेटिंग
- भूरा (Brown)— 4A रेटिंग
- हरा (Green)— 6A रेटिंग
- लाल (Red)— 10A रेटिंग
- ग्रे (Gray)— 16A रेटिंग
- नीला (Blue)— 20A रेटिंग
- पीला (Yellow)— 25A रेटिंग
- काला (Black)— 35A रेटिंग
- सफेद (White)— 50A रेटिंग
- कॉपर (Copper)— 63A रेटिंग
विधारक क्षमता (Rapturing Capacity)— वह अधिकतम शक्ति (maximum power) जिसे एक फ्यूज दोष (फॉल्ट/fault) आने के समय सहन कर गया विधारक क्षमता कहलाता है।
- यह हमेशा आभासी शक्ति (apprent power) के रूप में मेगा वोल्ट एम्पीयर (MVA) में दर्शाते है।
- फ्यूज और सर्किट ब्रेकर दोनो की विधारक क्षमता (rapturing capacity) एमवीए (MVA) में होती है।
फ्यूज का उपयोग (Uses of Fuse)— फ्यूज का उपयोग किसी इलेक्ट्रिकल सर्किट (electrical circuit) को दोष धारा (fault current) से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किया जाता है।
महत्वपूर्ण फुल फॉर्म—
L.R.C— Low Rapturing Capacity
H.B.C— High Braking Capacity
H.R.C— High Rapturing Capacity
FAQ—
प्रश्न— HRC फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर कितना होता है?
उत्तर— 1.1
प्रश्न— H.R.C फ्यूज का पूरा नाम क्या होता है?
उत्तर— High Rapturing Capacity Fuse
प्रश्न— विधारक क्षमता (Rapturing Capacity) को दर्शाया जाता है?
उत्तर— आभासी शक्ति (apprent power) के रूप में मेगा वोल्ट एम्पीयर (MVA) में।
प्रश्न— H.R.C फ्यूज का फ्यूजिंग घटक किसका बनाया जाता है?
उत्तर— चांदी का
प्रश्न— किसी फ्यूज के फ्यूजिंग फैक्टर (fuse ka fusing factor) का मान सदैव होता है?
उत्तर— इकाई से अधिक (more than unity)
प्रश्न— वह धारा जिस पर फ्यूज उड़ जाता है या पिघलकर टूट जाता है क्या कहलाता है?
उत्तर— फ्यूजिंग करंट
प्रश्न— वायरिंग परिपथ में फ्यूज को लगाया जाता है?
उत्तर— फेज तार के साथ श्रेणी क्रम (series) में
प्रश्न— फ्यूज क्या है?
उत्तर— सुरक्षा युक्ति (protective device)
प्रश्न— किसी फ्यूज में कौन सी विशेषता होनी चाहिए?
उत्तर— निम्न गलनांक और निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
प्रश्न— सर्किट ब्रेकर की टूटने की क्षमता (rupturing capacity of circuit breaker) का मूल्यांकन कैसे किया जाता है?
उत्तर— मेगा वोल्ट एम्पीयर (MVA) में
प्रश्न— फ्यूज धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर— उष्मीय सिद्धांत (thermal effect) पर
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.