सेंट्रीफ्यूगल स्विच (Centrifugal Switch Kya Hota Hai)
यह 75% से अधिक गति पर स्टार्टिंग वाइंडिंग (starting winding) अर्थात auxiliary winding को सर्किट से हटा देने का काम करता है।
सेंट्रीफ्यूगल स्विच कैसे काम करता है (Centrifugal Switch Working In Hindi)
यह एक प्रकार का मैकेनिकल स्विच (mechanical switch) है जो सेंट्रीफ्यूगल फोर्स के सिद्धांत पर कार्य करता है। सेंट्रीफ्यूगल फोर्स एक गति का परिमाण होता है।
सेंट्रीफ्यूगल स्विच मैकेनिकल स्विच है लेकिन यह इलेक्ट्रिकल (electrical) का कार्य करवाता है।
Centrifugal Switch Working Principle |
सेंट्रीफ्यूगल स्विच को "क्लच वाली मोटर" भी कहा जाता है। इस स्विच में 2 भाग होते हैं एक स्थिर भाग तथा दूसरा घूमने वाला भाग होता है।
स्थिर भाग (fix part) स्टेटर के एंड प्लेट (end plate) पर होता है जबकि घूमने वाला भाग (moving part) रोटर के शाफ्ट (shaft) के साथ लगता है।
यह एक कॉपर रिंग (copper ring) के साथ लगा रहता है। जहां से इसके कांटेक्ट (contact) उठाकर स्टार्टिंग वाइंडिंग के साथ लगा दिया जाता है। यह एक मैकेनिकल स्विच है, जिस पर बल (force) लगता है तथा बल से यह No/Nc बनाने का कार्य करता है तथा यह गति पर आधारित होता है।
इसे स्टार्टिंग वाइंडिंग (starting winding) के सीरीज (series) में संयोजित किया जाता है। क्योंकि इसका कार्य स्टार्टिंग वाइंडिंग को ही अलग (remove) करना होता है। लेकिन सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य कुछ जगह मोटर पर भी निर्भर करता है क्योंकि कुछ जगह इसका कार्य केवल कैपेसिटर को ही हटाना होता है।
जैसे— कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर (capacitor start capacitor run motor) में यह केवल उच्च मान वाले कैपेसिटर को ही हटाता है।
सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य (Centrifugal Switch Working)
सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य मोटर पर निर्भर करता है तथा यह दो कार्य करता है।
1. स्प्लिट फेज मोटर (split phase motor) तथा कैपेसिटर स्टार्ट मोटर (capacitor start motor) में इसका कार्य स्टार्टिंग वाइंडिंग को 75% या इससे ऊपर रेटेड गति (above rated speed) पर ओपन (open) करना होता है। (कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में कैपेसिटर को हटाना भी जरूरी होता है, क्योंकि इस मोटर में कैपेसिटर शार्ट ड्यूटी (short duty capacitor) वाला लगता है अगर इस मोटर में रनिंग के समय कैपेसिटर लगा रहा तो कैपेसिटर तुरंत नष्ट (damage) हो जाएगा क्योंकि यह एक तरह से मिलीसेकंड के लिए ही लगते हैं)
2. कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर (capacitor start capacitor run motor) में सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य उच्च मान (high value) वाले कैपेसिटर को हटाना होता है। कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में स्टार्टिंग वाइंडिंग परिपथ से नहीं हटती है यह परिपथ के साथ लगी रहती है तथा निम्न मान (low value) वाला कैपेसिटर भी सर्किट के साथ लगा रहता है। केवल एक उच्च मान (high value) वाला कैपेसिटर हटता है। इसलिए इस मोटर में सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य केवल उच्च मान वाले कैपेसिटर को ही हटाना होता है।
यदि 75% गति पर सेंट्रीफ्यूगल स्विच प्रचालित (operate) नहीं होती है तो क्या होगा?
- स्प्लिट फेज मोटर में स्टार्टिंग वाइंडिंग जल जाएगी।
- कैपेसिटर स्टार्ट मोटर और कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर दोनों में उच्च मान (high value) वाला कैपेसिटर नष्ट हो जाएगा।
मोटर स्टॉप (stop) होने पर सेंट्रीफ्यूगल स्विच पुनः अपने आप लग जाता है लेकिन यदि वापस नहीं लगा तब क्या होगा?
यह मोटर के प्रकार्य पर निर्भर करेगा।
- स्प्लिट फेज मोटर व कैपेसिटर स्टार्ट मोटर ये दोनों मोटर तो स्टार्ट ही नहीं होगी।
- कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर तो परमानेंट कैपेसिटर मोटर (permanent capacitor motor) की भांति कम टॉर्क (low torque) के साथ स्टार्ट हो जाएगी।
सेंट्रीफ्यूगल स्विच का प्रतीक (Symbol Of Centrifugal Switch)
सेंट्रीफ्यूगल स्विच का प्रतीक नीचे दिखाया गया है।
Centrifugal Switch Ka Symbol |
सेंट्रीफ्यूगल स्विच का उपयोग (Uses Of Centrifugal Switch)
सेंट्रीफ्यूगल स्विच का उपयोग केवल 3 मोटरों में किया जाता है।
(i). स्प्लिट फेज मोटर या रेजिस्टेंस स्टार्ट इंडक्शन रन मोटर (split phase motor or resistance start induction run motor)
(ii). कैपेसिटर स्टार्ट मोटर (capacitor start motor)
(iii). कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर या डबल कैपेसिटर मोटर (capacitor start capacitor run motor or double capacitor motor)
(FAQ on Centrifugal Switch)
प्रश्न: सेंट्रीफ्यूगल स्विच को अन्य किस नाम से जानते हैं?
उत्तर: क्लच वाली मोटर
प्रश्न: सेंट्रीफ्यूगल स्विच किस प्रकार का स्विच है?
उत्तर: मैकेनिकल स्विच
प्रश्न: स्प्लिट फेज मोटर में सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य क्या होता है?
उत्तर: 75% से अधिक गति पर auxiliary winding (स्टार्टिंग वाइंडिंग) को सर्किट से हटाना
प्रश्न: सेंट्रीफ्यूगल स्विच को कैसे लगाया जाता है?
उत्तर: स्टार्टिंग वाइंडिंग के सीरीज में
प्रश्न: कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में सेंट्रीफ्यूगल स्विच का कार्य क्या होता है?
उत्तर: उच्च मान वाले कैपेसिटर को सर्किट से हटाना
प्रश्न: स्प्लिट फेज मोटर में यदि 75% गति पर सेंट्रीफ्यूगल स्विच प्रचालित (operate) नही होता है तो क्या होगा?
उत्तर: स्टार्टिंग वाइंडिंग जल जाएगी
प्रश्न: कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर यदि 75% गति पर सेंट्रीफ्यूगल स्विच प्रचालित (operate) नही होता है तो क्या होगा?
उत्तर: उच्च मान वाला कैपेसिटर नष्ट हो जाएगा
प्रश्न: मोटर शुरू होने के बाद अपकेंद्रीय स्विच (centrifugal switch) को डिस्कनेक्ट (disconnect) नही किया जाता है तो क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर: स्टार्टिंग वाइंडिंग जल जाएगी
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.