यूपीपीसीएल टीजी–2 एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (MCQ For UPPCL TG 2 Exam)— इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के लिए यूपीपीसीएल टीजी–2 परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 50 सेल और बैटरी से संबंधित अति महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
UPPCL TG2 Exam Date |
1. बैटरी की क्षमता के बारे में गलत कथन कौन सा है?
एक 100 AH की बैटरी.........
(A) 10 एम्पीयर धारा 10 घंटे तक प्रदान कर सकती है
(B ) 100 एम्पीयर धारा 1 घंटे तक प्रदान कर सकती है
(C ) 100 एम्पीयर धारा 100 घंटे तक प्रदान कर सकती है
(D) 1 एम्पीयर धारा 100 घंटे तक प्रदान कर सकती है
उत्तर— C
2. बैटरी से संबंधित शब्द "पिकलिंग" से क्या आशय है?
(A) बैटरी सरफेस से ग्रीस और डस्ट हटाना
(B) बैटरी सरफेस को क्षतिग्रस्त होने से बचाना
(C) बैटरी सरफेस को कोरोजन से बचाना
(D) बैटरी सरफेस को नमी से बचाना
उत्तर— A
3. निकिल आयरन सेल के इलेक्ट्रोलाइट में पोटैशियम हाइड्रोक्साइड की मात्रा कितनी होती है?
(A) 51%
(B) 31%
(C) 41%
(D) 21%
उत्तर— D
4. समान आंतरिक प्रतिरोध (r) तथा समान ईएमएफ (E) के n सेल सीरीज में संयोजित है। इसी प्रकार के n सेलो की m सामान्तर शाखा है। यदि बाह्य प्रतिरोध R हो तो इस संयोजन से अधिकतम धारा तब प्राप्त होगी जब.......?
(A) R= n × r ÷ m
(B) R= r
(C) R= n.r
(D) R= m × r ÷ n
उत्तर— A
5. 15V ईएमएफ के सेल का आंतरिक प्रतिरोध 25 ओह्म है तथा लोड प्रतिरोध 50 ओह्म है। भार धारा की गणना कीजिए?
(A) 0.5 एम्पीयर
(B) 0.2 एम्पीयर
(C) 0.3 एम्पीयर
(D) 2 एम्पीयर
उत्तर— B
6. 1.5V, 0.5 ओह्म आंतरिक प्रतिरोध के 10 सेल सीरीज संयोजित है। शॉर्ट सर्किट होने पर इस संयोजन से प्रभावित होने वाली धारा का मान क्या होगा यदि लोड प्रतिरोध 10 ओह्म हो?
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) 3 एम्पीयर
(D) 15 एम्पीयर
उत्तर— C
7. एक बैटरी पर C12= 120 AH अंकित है, इसका क्या आशय है?
(A) 12 घंटे डिसचार्जिंग समय के लिए क्षमता 120 AH है
(B) 12 एंपियर डिसचार्जिंग धारा के लिए क्षमता 120 AH है
(C) 12V पर क्षमता 120 AH है
(D) 12°C पर क्षमता 120 AH है
उत्तर— A
8. निम्न में से यांत्रिक रूप से सबसे सुदृढ़ सेल कौन सा है?
(A) लेड एसिड सेल
(B) निकिल आयरन सेल
(C) शुष्क सेल
(D) सोलर सेल
उत्तर— B
9. निम्नलिखित में से किस सेल का एनोड कॉपर का तथा कैथोड जिंक का होता है? या एक कॉपर जिंक सेल होता है.....?
(A) वोल्टाइक सेल
(B) शुष्क सेल
(C) लिक्लांची सेल
(D) लिथियम सेल
उत्तर— A
10. बैटरी में सल्फेेशन दोष का कारण क्या होता है?
(A) पूर्ण आवेशन
(B) भारी आवेशन
(C) अधिक आवेशन
(D) अपूर्ण आवेशन
उत्तर— D
11. एक कार्बन जिंक सेल में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में होता है?
(A) तनु गंधक का अम्ल
(B) अमोनियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम हाइड्राक्साइड
(D) मैग्नीज डाइऑक्साइड
उत्तर— B
12. द्रव में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उनका आयन्स में विभाजित होना क्या कहलाता है?
(A) विद्युत अपघट्य
(B) विद्युत अपघटन
(C) इलेक्ट्रोप्लाटिंग
(D) इलेक्ट्रोड्स
उत्तर— B
13. जब दो बैटरी सामान्तर में संयोजित करनी हो तो सुनिश्चित कर लेना चाहिए, कि वे है.....?
(A) एक समान ईएमएफ की
(B) एक समान AH की
(C) एक समान निर्माता की
(D) एक समरूप आंतरिक प्रतिरोध की
उत्तर— A
14. चार्जिंग के दौरान विकसित हाइड्रोजन विस्फोटक मिश्रण का उत्पादन करता है, जब यह अधिक से अधिक होता है?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 8%
उत्तर— D
15. एक 80V ईएमएफ तथा 2 ओह्म आंतरिक प्रतिरोध की एक बैटरी को 200 वोल्ट मेन्स से आवेशित करना है। 5 एंपियर चार्जिंग धारा के लिए सीरीज प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 2 ओह्म
(B) 12 ओह्म
(C) 22 ओह्म
(D) 24 ओह्म
उत्तर— C
16. सोलर सेल की आउटपुट वोल्टेज सामान्यतः कितनी होती है?
(A) 1.2V
(B) 0.26V
(C) 2.2V
(D) 0.5V
उत्तर— B
17. निम्नलिखित में से किस सेल में प्रतिवर्ती रासायनिक प्रतिक्रिया होती है?
(A) मरकरी सेल
(B) निकिल आयरन सेल
(C) वोल्टाइक सेल
(D) सिल्वर ऑक्साइड सेल
उत्तर— B
18. लेड एसिड सेल के निर्माण विनिर्देश में प्लेटो की संख्या कौन सी नहीं हो सकती है?
(A) 11 प्लेट सेल
(B) 17 प्लेट सेल
(C) 26 प्लेट सेल
(D) 3 प्लेट सेल
उत्तर— C
19. विद्युत अपघटन के प्रथम नियम के अनुसार पदार्थ पर एकत्रित द्रव्यमान_______ होता है?
(A) विद्युत रासायनिक तुल्यांक के समानुपाती होता है
(B) आवेश के समानुपाती होता है
(C) विद्युत धारा के समानुपाती होता है
(D) धारा प्रवाह के समय के समानुपाती होता है
उत्तर— B
20. 12V की एक बैटरी को 36V सप्लाई से चार्ज करना है। चार्जिंग धारा 2 एम्पीयर है, बैटरी के सीरीज में संयोजित होने वाले प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 12 ओह्म
(B) 24 ओह्म
(C) 26 ओह्म
(D) 6 ओह्म
उत्तर— A
21. एक शुष्क सेल की एम्पीयर–घंटा क्षमता कितनी होती है?
(A) 1.5 AH
(B) 2 AH
(C) 3.5 AH
(D) 6 AH
उत्तर— B
22. कोई औद्योगिक बैटरी की AH क्षमता _____ घंटे के डिसचार्जिंग पर आधारित होती है?
(A) 16
(B) 12
(C) 8
(D) 24
उत्तर— C
23. लिथियम सेल की वोल्टेज सामान्यतः कितनी होती है?
(A) 1.5V – 2.6V
(B) 1.1V – 2.2V
(C) 4.1V – 6.2V
(D) 2.5V – 3.6V
उत्तर— D
24. यदि असमान ईएमएफ मान की बैटरी को सामान्तर में संयोजित कर दिया जाए तो _____?
(A) बैटरी शॉर्ट हो जाएगी
(B) आउटपुट वोल्टेज कम हो जाएगा
(C) उच्च वोल्टेज की बैटरी डिस्चार्ज होना प्रारंभ कर देगी
(D) निम्न वोल्टेज की बैटरी डिस्चार्ज होना प्रारंभ कर देगी
उत्तर— C
25. 2 वोल्ट प्रति सेल क्षमता के 8 सेल सीरीज में संयोजित किए गए हैं। इनमें से दो सेल विपरीत ध्रुवता से संयोजित हो गए। इस संयोजन से प्राप्त कुल वोल्टेज क्या होगा?
(A) 16V
(B) 12V
(C) 8V
(D) 20V
उत्तर— C
26. 6 वोल्ट प्राप्त करने के लिए निम्न में सेल के बारे में कौन सा कथन सही है?
(A) 4 शुष्क सेल सीरीज में संयोजित किए जाते हैं
(B) 4 शुष्क सेल सामान्तर में संयोजित किए जाते हैं
(C) 6 शुष्क सेल सीरीज में संयोजित किए जाते हैं
(D) 6 शुष्क सेल सामान्तर में संयोजित किए जाते हैं
उत्तर— A
27. लेड एसिड बैटरी के WH दक्षता तथा AH दक्षता का अनुपात होता है?
(A) सदैव 1
(B) सदैव 1 से अधिक
(C) सदैव 1 से कम
(D) सदैव शून्य
उत्तर— C
28. यदि 2 मिनट में 0.1 एम्पीयर धारा से किसी वैद्युतिक अपघटन में 120 ग्राम द्रव्यमान एकत्रित होता है तो पदार्थ का विद्युत रासायनिक तुल्यांक क्या होगा?
(A) 10 ग्राम प्रति कुलाम
(B) 12 ग्राम प्रति कुलाम
(C) 600 ग्राम प्रति कुलाम
(D) 2400 ग्राम प्रति कुलाम
उत्तर— A
29. लेड एसिड सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट निम्न मात्रा रखता है?
(A) एक भाग H2O तथा तीन भाग H2SO4
(B) दो भाग H2O तथा दो भाग H2SO4
(C) तीन भाग H2O तथा एक भाग H2SO4
(D) कितनी भी मात्रा हो सकती है
उत्तर— A
30. निम्न में से किस सेल की आयु सर्वाधिक होती है?
(A) लेड एसिड सेल
(B) निकिल आयरन सेल
(C) शुष्क सेल
(D) सोलर सेल
उत्तर— D
31. आंतरिक प्रतिरोध 0.5 ओह्म, 1.2V वाले 5 सेल सीरीज संयोजित है। यह भार प्रतिरोध के किस मान पर अधिकतम शक्ति सप्लाई करता है?
(A) 0.5 ओह्म
(B) 2.5 ओह्म
(C) 5 ओह्म
(D) 1.2 ओह्म
उत्तर— B
32. 5 सेलो से निर्मित एक लेड एसिड बैटरी पूर्ण चार्ज अवस्था से पूर्ण डिस्चार्ज अवस्था तक वोल्टेज ड्रॉप करती है?
(A) 2V
(B) 4V
(C) 6V
(D) 1.2V
उत्तर— A
33. 24V, 120 AH की बैटरी को स्थिर धारा विधि से चार्ज करना है। चार्जिंग धारा का मान 10 एंपियर है। 100W, 250V के कितने लैंप लोड के रूप में संयोजित करने होंगे?
(A) 20 लैंप
(B) 50 लैंप
(C) 25 लैंप
(D) 40 लैंप
उत्तर— C
34. समान विद्युत मात्रा से विभिन्न पदार्थों से एकत्रित द्रव्यमान, पदार्थ के रासायनिक तुल्यांक के समानुपाती होता है। यह कथन किसका है?
(A) फैराडे के विद्युत अपघटन का प्रथम नियम
(B) फैराडे के विद्युत अपघटन का द्वितीय नियम
(C) फैराडे का विद्युत चुंबकीय प्रेरण का प्रथम नियम
(D) फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण का द्वितीय नियम
उत्तर— B
35. पूर्ण अनावेशित सेल के इलेक्ट्रोलाइट का अपेक्षित घनत्व कितना होता है?
(A) 1.18 या इससे कम
(B) 1.20 से 1.24
(C) 1.25 से 1.28
(D) 1.28 से अधिक
उत्तर— A
36. 10V की बैटरी द्वारा 25 ओह्म लोड प्रतिरोध को सप्लाई दी जाती है। बैटरी 15 मिनट में डिस्चार्ज हो जाती है बैटरी की क्षमता क्या है?
(A) 0.1 mAH
(B) 1 mAH
(C) 10 mAH
(D) 100 mAH
उत्तर— D
37. लेड एसिड सेल में सेडीमेंटेशन दोष क्या होता है?
(A) अधिक धारा के कारण प्लेटो का मुड़कर शॉर्ट हो जाना
(B) जल एवं शीशे की अशुद्धियों के कारण प्लेटों का शॉर्ट हो जाना
(C) अपूर्ण एवं अनावेशित रखने से प्लेटे सूख जाना
(D) स्नेहक की कमी के कारण टर्मिनल पर अचालक परत जम जाना
उत्तर— B
38. निम्न में से किसमे रासायनिक अभिक्रिया उत्क्रमणीय होती है?
(A) निकील आयरन सेल
(B) वोल्टाइक सेल
(C) डेनियल सेल
(D) लिक्लांचे सेल
उत्तर— A
39. प्राइमरी सेल के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए.....
(i) स्थानीय क्रिया दोष जस्ते में अशुद्धियों के कारण होता जबकि ध्रुवण दोष भार धारा के कारण होता है
(ii) स्थानीय किया दोष निवारण हेतु MNO2 तथा ध्रुवण दोष निवारण हेतु पारे की परत चढ़ाई जाती है
(A) दोनों कथन सही है
(B) दोनों कथन गलत है
(C) कथन एक सही है, कथन दो गलत है
(D) कथन एक गलत है, कथन दो सही है
उत्तर— C
40. बैटरी को अधिक धारा पर चार्जिंग और डिसचार्जिंग करने पर क्या होता है?
(A) बकलिंक दोष उत्पन्न होता है
(B) सल्फेेशन दोष उत्पन्न होता है
(C) बैटरी के कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(D) बैटरी अधिक सक्रियता से कार्य करती है
उत्तर— A
41. पूर्ण आवेशित लेड एसिड सेल के नेगेटिव प्लेट पर पदार्थ _____?
(A) लेड पराक्साइड
(B) स्पंजी लेड
(C) लेड सल्फेट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
42. एक कार बैटरी की ओपन सर्किट वोल्टेज 24 वोल्ट है जो स्टार्ट करने पर घटकर 18 वोल्ट हो जाती है। यदि लोड प्रतिरोध 36 ओम हो तो बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध तथा धारा का मान क्या होगा?
(A) 12 Ω, 500mA
(B) 24 Ω, 500mA
(C) 6 Ω, 500mA
(D) 12 Ω, 50mA
उत्तर— A
43. 1.4 तथा 2AH क्षमता के कितने सेलों से 7.0 वोल्ट तथा 6AH प्राप्त होगी?
(A) 10 सेल
(B) 5 सेल
(C) 7 सेल
(D) 15 सेल
उत्तर— D
44. 2V ईएमएफ वाले सेल का आंतरिक प्रतिरोध 0.1 ओम है। यह 10 ओम के बाह्य लोड प्रतिरोध को सप्लाई करता है। शार्ट सर्किट के समय धारा का मान कितना होगा?
(A) 10 एम्पीयर
(B) 0.2 एम्पीयर
(C) 20 एम्पीयर
(D) 1 एम्पीयर
उत्तर— C
45. पदार्थ पर एकत्रित द्रव्यमान के लिए सही सूत्र क्या है?
(A) M= Z.Q
(B) M= Z.t
(C) M= Z.I
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
46. 2.4 ओम तथा 1.5V के 3 सेल सामान्तर संयोजित है। लोड प्रतिरोध 0.7 ओम हो तो विद्युत धारा की गणना कीजिए?
(A) 1 एम्पीयर
(B) 0.1 एम्पीयर
(C) 10 एम्पीयर
(D) 0.01 एम्पीयर
उत्तर— A
47. सामान्य चार्जिंग रेट के तहत चार्जिंग करंट होनी चाहिए?
(A) निर्धारित क्षमता का 10%
(B) निर्धारित क्षमता का 20%
(C) निर्धारित क्षमता का 30%
(D) निर्धारित क्षमता का 40%
उत्तर— A
48. बैटरी के टर्मिनल को देखकर पहचान की जा सकती है, बाह्य रूप से देखने पर_____?
(A) पॉजिटिव टर्मिनल, नेगेटिव टर्मिनल से बड़ा होता है
(B) पॉजिटिव टर्मिनल, नेगेटिव टर्मिनल से छोटा होता है
(C) दोनो टर्मिनल एक समान होते हैं
(D) नेगेटिव टर्मिनल, पॉजिटिव टर्मिनल से बड़ा होता है
उत्तर— A
49. फ्लोटिंग बैटरी एक विशेष प्रकार की बैटरी है जो ______?
(A) पहले अनावेशित फिर स्वतः आवेशित होने लगती है
(B) लगातार सप्लाई करती है साथ में आवेशित होती रहती है
(C) लगातार सप्लाई कर सकती है कभी अनावेशित नहीं होती है
(D) रुक-रुक सप्लाई प्रदान करती है जब सप्लाई नहीं देती है तो उस समय आवेशित हो जाती है
उत्तर— D
50. 1KW की मोटर द्वारा चालित विद्युत गाड़ी की औसत चाल 50 km/h है। इसे सप्लाई देने हेतु 12V, 10AH की बैटरी उपयोग की गई है। डिस्चार्ज होने से पूर्व गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी क्या होगी?
(A) 30 km
(B) 50 km
(C) 60 km
(D) 40 km
उत्तर— C
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.