Transformation Ratio In Hindi |
ट्रांसफॉर्मर का ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात क्या होता है? (What Is Transformation Ratio):— दो समान राशियों का अनुपात (जैसे— करंट–करंट का, प्रतिबाधा–प्रतिबाधा का और वोल्टेज–वोल्टेज का) ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात (transformation ratio) कहलाता है। ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात को K से प्रदर्शित करते है। ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात की कोई इकाई (unit) नही होती है। इसका मान सदैव एक संख्या के रूप में होता है।
• यदि किसी ट्रांसफार्मर में K का मान 1 से अधिक है तो ट्रांसफॉर्मर स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर होगा।
• यदि किसी ट्रांसफार्मर में K का मान 1 से कम है तो ट्रांसफॉर्मर स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर होगा।
• यदि किसी ट्रांसफार्मर में K का मान 1 के बराबर है तो ट्रांसफॉर्मर आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर होगा।
- K> 1= स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर (step up transformer)
- K< 1= स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर (step down transformer)
- K= 1= आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर (isolation transformer)
1. वोल्टेज अनुपात (Voltage Ratio):— ट्रांसफॉर्मर का वोल्टेज अनुपात ट्रांसफॉर्मर के सेकेंडरी वोल्टेज (secondary voltage) और प्राइमरी वोल्टेज (primary voltage) का अनुपात होता है। वोल्टेज अनुपात को ईएमएफ अनुपात भी कहते हैं।
2. टर्न अनुपात (Turn Ratio):— ट्रांसफॉर्मर का वोल्टेज अनुपात (voltage ratio) और टर्न अनुपात (turn ratio) एक समान होता है। वोल्टेज अनुपात के बराबर ही टर्न अनुपात होता है क्योंकि वोल्टेज टर्न के समानुपाती होता है। जिस वाइंडिंग में टर्न ज्यादा होगे उसी की वोल्टेज ज्यादा होगी।
3. करंट अनुपात (Current Ratio):— ट्रांसफॉर्मर का करंट अनुपात वोल्टेज अनुपात और टर्न अनुपात के विपरीत (opposite) होता है क्योंकि यदि वोल्टेज स्टेप अप (voltage step up) होती है तो करंट स्टेप डाउन (current step down) होती है।
4. इम्पेडेंस अनुपात (Impedance Ratio):— इम्पेडेंस अनुपात बताता है कि प्राइमरी और सेकेंडरी की प्रतिबाधा कितनी है। प्रतिबाधा सदिश योग से निकलती है प्रतिबाधा सीधे नही निकलती है।
FAQ:—
प्रश्न— यदि ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात 1/K= 0.5 है तो ट्रांसफॉर्मर कैसा है?
उत्तर— 1/K= 0.5 इसलिए K= 1/0.5 या K= 2
चूकी K> 1 इसलिए ट्रांसफॉर्मर स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर है।
प्रश्न— यदि ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात का मान 1 से कम है तो ट्रांसफॉर्मर कैसा होगा?
उत्तर— स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर
प्रश्न— यदि ट्रांसफॉर्मेशन अनुपात का मान 1 है तो ट्रांसफॉर्मर होगा?
उत्तर— आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.