मोटर जनरेटर सेट क्या होता है? (Motor Generator Set or MG Set)
मोटर जनरेटर सेट को शॉर्ट में MG Set कहां जाता है, जहां M मोटर को और G जनरेटर को प्रदर्शित करता है। मोटर जनरेटर सेट में एक एसी मोटर (ac motor) और डीसी जनरेटर (dc generator) का सेट होता है।
इस सेट में एसी सप्लाई से मोटर चलता है जो यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है इस यांत्रिक ऊर्जा को जनरेटर डीसी ऊर्जा में बदल देता है। जनरेटर और मोटर दोनो एक दूसरे के साथ शाफ्ट के माध्यम से जुड़े होते हैं।
MG Set Working Principle In Hindi |
मोटर तथा जनरेटर प्रत्यक्ष कपलिंग (direct connect) द्वारा जुड़े होते हैं। मोटर सामान्यतः 3 फेज स्क्विरल केज इंडक्शन टाइप (3Φ squirrel cage induction type) होती है परन्तु जहां बड़ी यूनिट होती है और साथ ही पावर फैक्टर इंप्रूवमेंट (improvement) करने की आवश्यकता होती है वहां सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor) प्रयोग किया जाता है।
जनरेटर सामान्यतः फ्लैट लेवल डीसी कम्युलेटिव कंपाउंड जनरेटर (flat level dc cumulative compound generator) का प्रयोग करते है। एक एमजी सेट की आउटपुट वोल्टेज लगभग सभी भार पर नियत (constant) रहती है। एक डिफरेंशियल जनरेटर का उपयोग केवल आर्क वेल्डिंग में किया जाता है।
एमजी सेट की विशेषता (Charasterstic Of MG Set):— एक एमजी सेट में निम्नलिखित विशेषता होती है। सबसे पहले हम एमजी सेट के लाभ के बारे में जानेंगे।
एमजी सेट के लाभ (Advantage Of MG Set):—
(i) एमजी सेट में 'आउटपुट डीसी वोल्टेज' सभी भारों पर स्थिर होता है।
(ii) डीसी आउटपुट, इनपुट एसी में परिवर्तन से प्रभावित होता है।
(iii) डीसी आउटपुट वोल्टेज को शंट फील्ड रेगुलेटर (shunt field regulator) से आसानी से नियंत्रित (control) किया जा सकता है।
(iv) यदि प्रयुक्त मोटर सिंक्रोनस हैं तो इसे पावर फैक्टर सुधारने हेतु भी उपयोग किया जा सकता है।
(v) प्रचालन के दौरान इसकी देखभाल की कम आवश्यकता होती है।
एमजी सेट की हानियां (Disadvantage Of MG Set):—
(i) एमजी सेट में दो घूमने वाली मशीन होती है जिसके कारण इसकी दक्षता कम होती है।
(ii) एमजी सेट में दो मशीन प्रयुक्त होने के कारण आकार बड़ा होता है जिसके कारण इसको अधिक स्थान की आवश्यकता होती है।
(iii) एमजी सेट महंगा होता है। अर्थात इसका मूल्य अधिक होता है।
(iv) एमजी सेट प्रचालन के दौरान शोर बहुत ज्यादा करता है।
(v) एमजी सेट को ओवरलोड (overload) नही किया जा सकता है। यह रेटिंग के अनुसार ही कार्य करता है।
(vi) एमजी सेट में घूर्णन भाग होने के कारण अधिक अनुरक्षण की आवश्यकता होती है।
(vii) एमजी सेट का पावर फैक्टर कम (जब इंडक्शन मोटर प्रयोग करते है) होता है। वैसे इसमें सिंक्रोनस मोटर का जब प्रयोग करते है तो पावर फैक्टर थोड़ा सुधर जाता है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.