मर्करी आर्क रेक्टिफायर क्या होता है? (Mercury Arc Rectifier Kya Hota Hai)
इस आर्टिकल में मर्करी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier) के बारे में बताया गया है। मरकरी आर्क रेक्टिफायर को Hewittic Rectifier, Mercury-arc Valve or Mercury Vapor Rectifier के नाम से भी जाना जाता है। इसे Hot Cathode Rectifier भी कहते है। मर्करी आर्क रेक्टिफायर एसी को डीसी में परिवर्तित करता है।
Mercury Arc Rectifier In Hindi |
मर्करी आर्क रेक्टिफायर क्या है? (Mercury Arc Rectifier Working Principle In Hindi)
मरकरी आर्क रेक्टिफायर एक ग्लास (glass) या स्टील (steel) से बनी शून्यकृत ट्यूब (evacuated tube) होती है। ट्यूब सामान्यतः कांच की बनी होती है जहां हाई पावर (high power) हो वहां स्टील की ट्यूब उपयोग करते है।
ट्यूब में पारा (mercury) भरा होता है और यह कैथोड का काम करता है ट्यूब के ऊपरी भाग में एनोड होता है जो ग्रेफाइट से बना होता है।
प्लैटिनम तार से एनोड और कैथोड (anode and cathode) सिरे बाहर निकाले जाते हैं तथा जिस जगह से सिरे बाहर निकाले जाते हैं वह पूरी तरह सील (seal) होता है। यह 3000A तक उपयोग होता था परन्तु वर्तमान में कोई उपयोग नहीं है।
मरकरी आर्क रेक्टिफायर स्वतः चालू (self start) नहीं होती है। इसे स्टार्ट करने के लिए इग्निटर का प्रयोग किया जाता है यह इग्निटर हाई पोटेंशियल (high potential) प्रदान करता है जिससे गैस का आयनीकरण शुरू हो जाता है।
इग्निटर को एक इलेक्ट्रिक पल्स दी जाती हैं जिससे मर्करी आयनीकृत हो जाता है तथा कैथोड इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करने लगता है। एनोड इन इलेक्ट्रॉन को आकर्षित करता है इस प्रकार इलेक्ट्रॉन कैथोड से एनोड की ओर गति करता है अतः धारा एनोड से कैथोड की ओर प्रवाहित होती हैं।
- मरकरी आर्क रेक्टिफायर सेल्फ स्टार्ट (self start) नहीं होती है, क्योंकि लो पोटेंशियल (low potential) पर गैसे इंसुलेटर (insulator) की भांति कार्य करती है। जब तक ट्यूब में भरे पारे का आयनिकरण नहीं होता है तब तक गैस वाष्पीकृत नहीं होता है। और तब तक धारा का चालन नहीं होता है। गैस आयनीकृत तब होती है जब उसे बहुत ज्यादा गर्म (heat) किया जाता है। जैसे ही heat देते हैं तो कैथोड का पॉइंट (point) गर्म होकर एक हॉटस्पॉट (hot spot) बनाता है इस हॉटस्पॉट से पारा उत्सर्जित होने लगता है और इलेक्ट्रॉन कैथोड से एनोड की ओर जाने लगते हैं।
- मरकरी आर्क रेक्टिफायर 1Φ, 3Φ, 9Φ, 12Φ तक उपलब्ध होते हैं।
- एनोड की संख्या फेज (phase) की संख्या पर निर्भर करता है और फेज की संख्या के बराबर होता है अर्थात 1Φ मरकरी आर्क रेक्टिफायर है तो उसमे एक एनोड (1 anode) होगा।
FAQ:—
प्रश्न— कौन सी रेक्टिफिकेशन डिवाइस है जो हाईएस्ट करेंट (highest current) पर कन्वर्ट कर सकती है?
उत्तर— मरकरी आर्क रेक्टिफायर
प्रश्न— मरकरी आर्क रेक्टिफायर में पारा किसका काम करता है?
उत्तर— कैथोड का
प्रश्न— मरकरी आर्क रेक्टिफायर में एनोड किसका बना होता है?
उत्तर— ग्रेफाइट का
प्रश्न— मरकरी आर्क रेक्टिफायर को स्टार्ट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर— इग्निटर का
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.