Junior Executive Electrical Exam:— इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रिकल और इलैक्ट्रानिक्स के लिए DFCCIL Junior Executive Electrical Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (dfccil mcq questions and answers in hindi) दिए गए हैं।
MCQ For ITI Electrician DFCCIL Exam |
1. दो बिंदुओ के बीच धारा प्रवाह तब होता है, जब उनके ____?
(A) विभव में अन्तर हो
(B) विभव समान हो
(C) शक्ति में अन्तर हो
(D) शक्ति समान हो
उत्तर— A
2. एक वोल्ट (1 Volt) किसके बराबर होता है?
(A) जूल प्रति सेकेंड
(B) कुलाम प्रति जूल
(C) जूल प्रति कुलाम
(D) कुलाम प्रति सेकेंड
उत्तर— C
3. किसी केबल का रेटिंग फैक्टर इकाई कब होता है?
(A) 200° पर
(B) 20° पर
(C) 100° पर
(D) 40° पर
उत्तर— D
4. विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई क्या होती है?
(A) ओह्म–मीटर
(B) ओह्म प्रति सेमी
(C) ओह्म प्रति मीटर
(D) मीटर प्रति ओह्म
उत्तर— A
5. यदि प्रतिरोध R, विशिष्ट प्रतिरोध P, लम्बाई L तथा क्षेत्रफल A हो तो पदार्थ के लिए सही संबंध क्या होगा?
(A) R×L= P×A
(B) R×P= L×A
(C) R×A= P×L
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
6. निम्नलिखित में से कौन प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
(A) विद्युत धारा तथा चालकता दोनो
(B) वोल्टेज
(C) विद्युत धारा
(D) चालकता
उत्तर— A
7. किसी भार के कारण सप्लाई में अधिकतम कितना विचलन मान्य है?
(A) 10%
(B) 12%
(C) 5%
(D) 3%
उत्तर— D
8. किसी भी परमाणु में ______ की संख्या बराबर होती है?
(A) इलेक्ट्रॉन= न्यूट्रान= प्रोट्रान
(B) प्रोट्रान= न्यूट्रान
(C) इलेक्ट्रॉन= प्रोट्रान
(D) इलेक्ट्रॉन= न्यूट्रान
उत्तर— C
9. निम्न में से कौन विद्युत धारा की इकाई है?
(A) कूलाम प्रति वोल्ट
(B) वोल्ट प्रति कूलाम
(C) कूलाम प्रति सेकेंड
(D) जूल प्रति सेकेंड
उत्तर— C
10. एक एम्पियर घंटा (1 ampere hour) किसके समान होता है?
(A) 3600 कूलाम
(B) 3600 मिनट
(C) 3600 घण्टे
(D) 3600 जूल
उत्तर— A
11. 100 प्रतिरोध वाले चालक का व्यास दूसरे का दोगुना है, दूसरे चालक का प्रतिरोध कितना है?
(A) 25Ω
(B) 50Ω
(C) 100Ω
(D) 400Ω
उत्तर— D
12. बन्द एवम पूर्ण परिपथ में यदि वोल्टेज बढ़ती है, तो धारा______?
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) स्थिर रहती है
(D) शून्य हो जाती है
उत्तर— B
13. दो आवेशो के मध्य आकर्षण या प्रतिकर्षण बल उनके बीच दूरी के______?
(A) वर्ग के समानुपाती होता है
(B) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
(C) व्युत्क्रमानुपाती
(D) समानुपाती होता है
उत्तर— B
14. निम्नलिखित में से किसकी प्रतिरोधकता न्यूनतम है?
(A) नाइक्रोम
(B) एल्यूमिनियम
(C) सीसा
(D) तांबा
उत्तर— D
15. एक अंतराष्ट्रीय ओह्म किसके बराबर होता है?
(A) 1.049 ओह्म
(B) 1.00049 ओह्म
(C) 0.99951 ओह्म
(D) 0.951ओह्म
उत्तर— B
16. किसी केबल में अधिकतम प्रवणता (पोटेंशियल ग्रेडिएंट) कहा होती है?
(A) चालक में
(B) सभी भागों में समान
(C) बाह्य आवरण पर
(D) इन्सुलेशन पर
उत्तर— A
17. एक ऋणात्मक आवेश (negative charge)_____?
(A) न्यूट्रल आवेश को आकर्षित करता है
(B) निगेटिव आवेश को प्रतिकर्षित करता है
(C) धनात्मक आवेश को प्रतिकर्षित करता है
(D) न्यूट्रल आवेश को प्रतिकर्षित करता है
उत्तर— B
18. ताप बढ़ने पर धातुओं के प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता, बढ़ता रहता है
(C) घटता है
(D) स्थिर रहता है
उत्तर— A
19. समान प्रकृति वाले आवेश एक दूसरे को _____ करते है?
(A) आकर्षित
(B) प्रतिकर्षित
(C) कभी आकर्षित कभी प्रतिकर्षित
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— B
20. किसी चालक तार पर इंसुलेशन की मोटाई निर्धारित की जाती है?
(A) सप्लाई वोल्टेज से
(B) शक्ति क्षमता से
(C) धारा वहन क्षमता से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
21. 1KWH किसके बराबर होता है?
(A) 4180 Kcal
(B) 4200 Kcal
(C) 820 Kcal
(D) 860 Kcal
उत्तर— D
22. एल्यूमीनियम की वस्तुओं पर सोल्डिंग हेतु सोल्डर तथा प्रयुक्त फ्लक्स है?
(A) रेजिन, बोरेक्स
(B) अल्का– पी, बोरेक्स
(C) अल्का–पी, आयर– 7
(D) रेजिन, स्टीरिन
उत्तर— C
23. निम्न में से किस पर ताप वृद्धि से प्रतिरोध पर प्रभाव नगण्य होता है?
(A) मैग्नीन
(B) कॉन्स्टेंटन
(C) यूरेका
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— D
24. विद्युत धारा की गति कितनी होती है?
(A) 3 × 10¹⁰ cm/sec
(B) 3 × 10¹² cm/sec
(C) 3 × 10⁸ cm/sec
(D) 3 × 10⁶ cm/sec
उत्तर— A
25. इलेक्ट्रॉन पर द्रव्यमान कितना होता है?
(A) 6.5 × 10¹⁸ kg
(B) 7.2 × 10–¹⁵ kg
(C) 1.67 × 10–²⁷ kg
(D) 9.1 × 10–³¹ kg
उत्तर— D
26. ईएमआई (emf) E तथा आंतरिक प्रतिरोध r वाले स्रोत द्वारा शॉर्ट सर्किट अधिकतम धारा का मान होगा?
(A) अनंत
(B) E/r
(C) 0
(D) E × r
उत्तर— B
27. किसी चालक पदार्थ की लंबाई दोगुनी करने पर उसकी धारा क्षमता क्या होगी?
(A) 1/4
(B) दोगुनी
(C) 4 गुनी
(D) आधी
उत्तर— D
28. जीआई तार (GI wire) का उपयोग निम्नलिखित में से किसमें नहीं किया जाता है?
(A) टेलीफोन
(B) अर्थिंग
(C) स्टे तार
(D) घरेलू वायरिंग
उत्तर— D
29. समान धातु तथा समान लंबाई के दो चालक में पहले का व्यास, दूसरे का दोगुना है। दोनों के प्रतिरोध R1 : R2 का अनुपात क्या होगा?
(A) 1:2
(B) 2:1
(C) 1:4
(D) 4:1
उत्तर— C
30. अचालक वर्ग H की अधिकतम तापमान सीमा क्या होती है?
(A) 200°C
(B) 155°C
(C) 180°C
(D) 250°C
उत्तर— C
31. वायु की सापेक्ष विद्युतशीलता क्या होती है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अनंत
(D) कितनी भी हो सकती है
उत्तर— B
32. एक वॉट घंटा (1 watt hour) किसके बराबर होता है?
(A) 3600 कुलाम
(B) 6000 जूल
(C) 3600 जूल
(D) 3600 मिनट
उत्तर— C
33. किसी तार पर 7/22 अंकित है, इसका क्या तात्पर्य है?
(A) 22 तार एल्यूमीनियम के 7 कॉपर के
(B) 22 तार कॉपर के 7 एल्यूमीनियम के
(C) 22 SWG के 7 तार
(D) 7 SWG के 22 तार
उत्तर— C
34. पदार्थ की डाई इलेक्ट्रिक क्षमता किस पर निर्भर करती है?
(A) पदार्थ की मोटाई पर
(B) नमी की मात्रा पर
(C) तापमान पर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— D
35. 5 ओह्म प्रतिरोध वाले चालक की चालकता क्या होगी?
(A) 5 म्हो
(B) 2 म्हो
(C) 0.2 म्हो
(D) 0.5 म्हो
उत्तर— C
36. यूरेका एक मिश्रधातु है, जिसमे होता है?
(A) 60% कॉपर और 40% निकिल
(B) 60% निकिल और 40% कॉपर
(C) 70% कॉपर और 30% निकिल
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
37. किसी चालक पदार्थ को तार तब कहा जाता है जब वह_____हो?
(A) वर्गाकार
(B) आयताकार
(C) वृत्ताकार
(D) किसी भी आकृति में
उत्तर— C
38. किसी बंद परिपथ में वोल्टेज तथा धारा का अनुपात क्या होता है?
(A) शून्य
(B) सदैव घटता जाता है
(C) सदैव बढ़ता जाता है
(D) सदैव स्थिर रहता है
उत्तर— D
39. विपरीत प्रकृति वाले दो आवेशों के बीच प्रारंभिक दूरी 16cm थी। अब यह दूरी 4cm कर दी गई उनके मध्य बल क्या होगा?
(A) 1/4 गुना
(B) 1/16 गुना
(C) 16 गुना
(D) 4 गुना
उत्तर— C
40. किसी चालक तार का साइज कैसे निर्धारित किया जाता है?
(A) भार धारा के अनुसार
(B) कार्यकारी वोल्टेज के अनुसार
(C) धारा तथा वोल्टेज दोनो के अनुसार
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
41. निम्न में से सबसे हल्का कण कौन सा है?
(A) प्रोट्रान
(B) न्यूट्रल
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) सभी एक समान है
उत्तर— C
42. किसी ओपन सर्किट (open circuit) का प्रतिरोध _______ तथा शॉर्ट सर्किट (short circuit) की चालकता _______ होती है?
(A) शून्य, शून्य
(B) अनन्त, शून्य
(C) शून्य, अनन्त
(D) अनन्त, अनन्त
उत्तर— D
43. स्थिर विद्युत _____ द्वारा उत्पन्न होती है, जबकि गतिज विद्युत ______ द्वारा उत्पन्न होती है?
(A) प्रेरण, प्रेरण
(B) घर्षण, प्रेरण
(C) प्रेरण, घर्षण
(D) घर्षण, घर्षण
उत्तर— B
44. वोल्टेज (potential) किस प्रकार की ऊर्जा है?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
45. कोई भी पदार्थ अपने किस गुण के कारण अन्य वस्तुओं को आकर्षित या प्रतिकर्षित करता है?
(A) आवेश
(B) वेग
(C) घर्षण
(D) विद्युत धारा
उत्तर— A
46. एक पदार्थ द्वारा 100 कुलाम का आवेश 4 सेकंड में प्रवाहित किया जाता है। पदार्थ में धारा प्रवाह का मान क्या होगा?
(A) 400 एम्पीयर
(B) 0.400 एम्पीयर
(C) 25 एम्पीयर
(D) 40 एम्पीयर
उत्तर— C
47. निम्न में से किस चालक का प्रतिरोध उच्चतम है?
(A) 22 SWG
(B) 28 SWG
(C) 18 SWG
(D) 25 SWG
उत्तर— B
48. कॉपर की एक तार को खींचकर उसकी लंबाई दोगुनी कर दी जाती है अब नया प्रतिरोध क्या होगा यदि पूर्व मान R ओह्म हो?
(A) 2R
(B) 8R
(C) 16R
(D) 4R
उत्तर— D
49. विद्युतशीलता की इकाई क्या होती है?
(A) हेनरी प्रति मीटर
(B) वेबर प्रति मीटर
(C) फैरड प्रति मीटर
(D) न्यूटन प्रति मीटर
उत्तर— C
50. निम्न में से किस का ताप गुणांक ऋणात्मक (negative temperature coefficient) होता है?
(A) कॉपर
(B) कार्बन
(C) शीशा
(D) पारा
उत्तर— B
Other Important Topics:—
Very helpful sir
ReplyDelete