चुम्बकीय क्षेत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियम (Important Magnetic Field Law):—
इस आर्टिकल में चुम्बकीय क्षेत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में बताया गया है।
1. एम्पीयर कार्य नियम या एम्पीयर सर्किट नियम (Amperes Work Law or Amperes Circuit Law):— इस नियम के अनुसार— "किसी पथ के चारो ओर बनाया गया ईएमएफ (emf) उस पथ के धारा के बराबर होता है।"
अर्थात "किसी परिपथ के चारो ओर जो एमएमएफ (mmf) एकत्रित हुआ है वह उस परिपथ के चारो ओर के धारा के द्वारा एकत्रित किया गया है उस धारा के बराबर होता है।
mmf enclosed in a path = current enclosed by path
2. बायो सावर्ट नियम (Biot–Savart Law):— यह नियम किसी धारावाही सीधे चालक के चुम्बकीय क्षेत्र से संबंधित है, इस नियम के अनुसार—
किसी सीधे धारावाही चालक के बिंदु P पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान dB निम्न 3 कारकों पर निर्भर करता है।
(i) धारा घनत्व तथा लंबाई के गुणनफल के समानुपाती होता है।
(ii) धारा मान के सीधे समानुपाती होता है।
(iii) दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
3. हॉपकिंसन लीकेज कॉफ़ीसियेंट नियम (Hopkinson's Leakage Coefficie Law):— इस नियम को हॉपकिंसन नाम के वैज्ञानिक ने दिया था।
इस नियम के अनुसार— चुंबकीय बल रेखाएं चुम्बकीय मार्ग से अपना मार्ग पूरा करती है परंतु दूसरे सिरे पर पहुंचने वाली फ्लक्स पहले सिरे से भेजी गई फलक से सदैव कम होते हैं क्योंकि कुछ चुंबकीय फ्लक्स का विचलन हो जाता है और वह गंतव्य तक नहीं पहुंच पाती है।
कुल फ्लक्स (total flux) हमेशा अधिक होता है तथा उपयोगी फ्लक्स हमेशा कम होता है, इसलिए हॉपकिंसन के लीकेज गुणांक का मान सदैव इकाई से अधिक होता है।
4. लेंज का नियम (Lenz Law):— सन् 1835 में लेंज ने विद्युत चुंबकीय प्रेरण सम्बन्धी एक नियम बताया था।
इस नियम के अनुसार "विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के द्वारा उत्पन्न विद्युत धारा की दिशा ज्ञात की जा सकती है।"
या
"विद्युत चुंबकीय प्रेरण के द्वारा उत्पन्न धारा सदैव उस कारण का विरोध करती है जिसके कारण वह उत्पन्न होती है।"
जैसे—
- डीसी जनरेटर (dc generator) की आर्मेचर प्रतिक्रिया
- डीसी मोटर (dc motor) का बैक ईएमएफ
- डीसी जनरेटर कम्युटेशन के कारण आर्मेचर क्वायल में स्टेटिक इंड्यूस ईएमएफ (static induce emf)
- इंडक्शन मोटर (induction motor) के रोटर की करेंट
5. गौस का नियम (Gausse's Law):— किसी बंद सतह के बाहर विद्युत फ्लक्स आवेश तथा विद्युतशीलता के अनुपात के बराबर होता है?
यह नियम चुम्बकीय क्षेत्र के बारे में नहीं है, बल्कि विद्युत क्षेत्र के बारे में है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.