ईटीएसवाई (Etsy Mobile App In Hindi):— इस आर्टिकल में Etsy Online Shopping App के बारे में जानकारी दी गई है। दरसल ईटीएसवाई एक प्लेटफार्म है, जहां से विंटेज आइटम की खरीदारी किया जा सकता है। इस प्लेटफार्म पर जो भी आइटम उपलब्ध होते है वे बहुत अच्छी क्वालिटी (quality) के होते है लेकिन इनकी कीमत सामान्य आइटम से थोड़ा अधिक होती है। परन्तु यहां जो भी आइटम उपलब्ध होते है वे ब्रांडेड क्वालिटी के काफी अच्छे प्रोडक्ट होते है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खरीदारी कर सकता है, तथा इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट (account) बना कर खुद का सामान भी बेच सकता है। इस आर्टिकल में ईटीएसवाई क्या है तथा ईटीएसवाई पर अकाउंट बना कर इस प्लेटफार्म को कैसे यूज (uses) किया जाता है इसकी जानकारी विस्तार से दी गई है।
ईटीएसवाई क्या है? (Etsy Kya Hai):— ईटीएसवाई फ्लिपकार्ट, अमेजन की तरह ही एक मार्केटप्लेस है जहां से कुछ सिलेक्टेड कैटगरी (selected category) से मनपसंद की वस्तु की ऑनलाइन बुकिंग करके घर बैठे मंगा सकते है।
एक तरह की यह शॉपिंग वेबसाइट (shopping website) है जहां एसेसरीज (accessories), नेकलेस (necklaces), बैग & पर्स (bags & purses), साड़ी (sarees), डिजिटल आर्ट (digital arts), रिंग (rings), इयररिंग्स (earrings), वॉल डेकोर गिफ्ट (wall decor gift), ब्रेसलेट्स (bracelets) और बॉडी ज्वैलरी (body jewellery) जैसी कैटेगरी और सबकैटेगरी (subcategory) से संबंधित आइटम को पसंद करके ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है। तथा यहां आप खुद का स्टोर बना कर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर पैसा भी कमा सकते हैं।
ईटीएसवाई एक अमेरिकन ई–कॉमर्स कंपनी (e–commerce) है जो सामान्यतः हैंडमैड, विंटेज आइटम और क्राफ्ट आइटम को बेचने का काम करती है।
इसे 2005 में अमेरिका देश के न्यूयार्क शहर के ब्रुकलिन में स्थापित किया गया था। इस प्लेटफार्म का हेड क्वार्टर अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रुकलिन में है। इस कंपनी की स्थापना रोब कली (rob kali) और हैम स्कॉपिक (haim schoppik) नाम के दो व्यक्ति के द्वारा किया गया था। इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस प्लेटफार्म के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही इस प्लेटफार्म पर आप खुद का अकाउंट बना कर सामान की बिक्री करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
ईटीएसवाई कैसे काम करता है (How Etsy Work):— ईटीएसवाई प्लेटफार्म कस्टमर (customer) और सेलर (seller) दोनो के लिए ही स्ट्रेट फॉरवर्ड प्लेटफार्म है।
ईटीएसवाई प्लेटफार्म के साथ कार्य करने के लिए इस प्लेटफार्म की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना खुद का अकाउंट बनाना होगा इसके बाद अपने यूजरनेम (username) का चयन करके सेल (sell) वाले सेक्शन में जाकर अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बना कर इस प्लेटफार्म से घर बैठे अपने प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमा सकते है।
इस ऑनलाइन स्टोर में प्रोफाइल पिक्चर, इन्वेंटरी और प्रोडक्ट कैटलॉग को एड करना होता है इसके साथ ही कीमत और अन्य महत्वपूर्ण बातों को भी एड करना होता है।
जब किसी कस्टमर के द्वारा किसी ऐसे आइटम का ऑर्डर किया जाता है जो आपके ऑनलाइन स्टोर में मौजूद है तो आपको उस आइटम को पैक करके कस्टमर के पते पर संबंधित डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से भेजना होता है। कस्टमर तक सफलतापूर्वक आइटम डिलीवरी के बाद आइटम का पैसा निश्चित दिनों के अंदर ही आप को इस प्लेटफार्म से प्राप्त हो जाते है।
ईटीएसवाई प्लेटफार्म की फीस कितनी है? (Etsy Platform Fees In Hindi):— ईटीएसवाई प्लेटफार्म पर आप से ऑनलाइन स्टोर के लिए कुछ चार्ज भी वसूला जाता है, जिसके बारे में आप को अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए।
और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए ईटीएसवाई प्लेटफार्म की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं हमारा उद्देश्य केवल इस प्लेटफार्म के बारे में आप को अवगत कराना है।
ईटीएसवाई ऐप को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? (How To Download Etsy App In Hindi):— ईटीएसवाई ऐप गूगल प्ले स्टोर के साथ–साथ एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी उपलब्ध है। अतः आप इसे किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन से गूगल प्ले स्टोर से सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है। एप्पल फोन यूजर भी इस एप्लीकेशन को एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से सर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
ईटीएसवाई पर अकाउंट कैसे बनाएं (How To Create Etsy Online Store):—
(Step– 01)— ईटीएसवाई पर अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम इस वेबसाइट के होम पेज पर जाना है, इसके बाद क्रिएट अकाउंट (create account) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(Step– 02)— इसके बाद दिए गए ऑप्शन में अपना नाम, एड्रेस और कॉन्टैक्ट इनफॉर्मेशन जैसी जानकारियों को भरना होगा। इसके साथ आप को अपना यूजरनेम का भी चयन करना होगा।
(Step– 03)— इसके बाद आप के द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक (varification link) आयेगा इस लिंक पर क्लिक करके ईमेल को फेरीफाई करना होगा इसके साथ ही आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा आप इस प्लेटफार्म में लॉगिन (login) कर सकते है।
(Step– 04)— इसके बाद अबाउट (about) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप को अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी होगी। इसके बाद आप को सेल का ऑप्शन मिल जायेगे फिर आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल कर सकते है।
ईटीएसवाई पर क्या–क्या बेच सकते है? (What To Sell On Etsy In Hindi):— प्रोफाइल कंप्लीट होने के बाद इस प्लेटफार्म पर आप को सेल का ऑप्शन मिल जाता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। परन्तु इस प्लेटफार्म पर सामान्य तौर पर हैंडमैड आइटम, विंटेज आइटम और क्राफ्ट आइटम की बिक्री ज्यादा होती है। इस वेबसाइट पर 90% से ज्यादा प्रोडक्ट हैंडमैड कैटेगरी से संबंधित है। लेकिन आप इस प्लेटफार्म पर एसेसरीज (accessories), नेकलेस, बैग & पर्स, रिंग, इयररिंग्स, साड़ी (sarees), डिजिटल आर्ट (digital arts), ब्रेसलेट्स और बॉडी ज्वैलरी से संबंधित प्रोडक्ट को बेच सकते है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.