डीसी मोटर पावर फ्लो डायग्राम (DC Motor Power Flow Diagram In Hindi):— डीसी मोटर का पावर फ्लो डायग्राम की गणना करने के लिए सबसे पहले मोटर को इनपुट इलेक्ट्रिकल पावर (input electrical power) देते हैं। यह इनपुट पावर वैद्युतिक शक्ति VT × IL कहलाती है।
सबसे पहले इस इनपुट पावर में से फील्ड का कॉपर लॉस घटा दिया जाता है। तथा शेष जितनी भी पावर बचती है वह आर्मेचर को ट्रांसफर हो जाती है। इस ट्रांसफर पावर में से आर्मेचर का कॉपर लॉस घटा देते हैं तथा शेष पावर आर्मेचर को प्राप्त हो जाती है तथा यहां यांत्रिक शक्ति उत्पन्न होना शुरू हो जाता है (Eb × Ia)।
उत्पन्न शक्ति में आयरन लॉस घटा देते हैं तथा शेष यांत्रिक पावर जो बचता है उसे उपलब्ध यांत्रिक पावर (available mechanical power) कहते हैं।
इस पावर में से यांत्रिक हानियां घटा देते है, तथा शेष पावर आउटपुट के रूप में मिल जाती है।
इलेक्ट्रिकल पावर इनपुट (VT × IL)
(1) फील्ड कॉपर लॉस घटाकर
(2) पावर आर्मेचर में ट्रांसफर
(i) आर्मेचर कॉपर लॉस घटाकर
(ii) Eb × Ia से उत्पन्न यांत्रिक शक्ति
(A) आयरन लॉस घटाकर
(B) उपलब्ध यांत्रिक शक्ति
(a) यांत्रिक हानियां घटाकर (IHP—FHP)
(b) आउटपुट यांत्रिक शक्ति (BHP)
डीसी मोटर की दक्षता (Efficiency Of DC Motor):— डीसी मोटर की दक्षता 3 तरह से आती है।
(1) इलेक्ट्रिकल दक्षता= आउटपुट पावर/इनपुट पावर= आर्मेचर को मिली वैद्युतिक शक्ति/दी गई कुल वैद्युतिक शक्ति = Eb × Ia/VT × IL
(2) मैकेनिकल दक्षता= शाफ्ट पर प्राप्त यांत्रिक शक्ति/ कुल उत्पन्न यांत्रिक शक्ति = B.H.P × 735.5/Eb × Ia
(3) कमर्शियल दक्षता या सम्पूर्ण दक्षता= शाफ्ट पर प्राप्त यांत्रिक शक्ति/दी गई कुल वैद्युतिक शक्ति = B.H.P × 735.5/VT × IL
मोटर में इनपुट की गणना तो आसान है लेकिन आउटपुट की गणना आसान नहीं होती है, अतः
दक्षता= आउटपुट/इनपुट ×100
दक्षता= इनपुट—लॉस/इनपुट × 100
डीसी मोटर पावर फ्लो डायग्राम का उपयोग:— इस आर्टिकल में हमने डीसी मोटर के पावर फैक्टर के बारे में जाना इसी तरह के इलेक्ट्रिकल और इलैक्ट्रानिक्स से संबंधित टॉपिक और आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के पिछले साल के प्रश्न और उत्तर के लिए इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.