कन्वर्टर क्या होता है? (Converter kya hota hai)
इस आर्टिकल में हम लोग कन्वर्टर क्या होता है तथा एसी को डीसी में बदलने की आवश्यकता क्यों पड़ी और एसी को डीसी में बदलने वाली युक्ति कौन–कौन सी इसके बारे में समझेंगे।
AC to DC Conversion |
कन्वर्टर क्या है? (What is converter in hindi):— "एसी को डीसी में परिवर्तित करना कन्वर्ट (convert) कहलाता है, तथा जिस मशीन या युक्ति के द्वारा एसी को डीसी में परिवर्तित किया जाता है उसे कन्वर्टर (convertor in hindi) कहते है।"
एसी को डीसी में बदलने की आवश्यकता क्यों पड़ी (Why need to convert AC to DC):— अनेक ऐसे कार्य है जो डीसी के बिना नहीं हो सकते है इसलिए एसी को डीसी में बदलने की आवश्यकता होती है ऐसे कार्यों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
(i) डीसी की आवश्यकता हमे रासायनिक क्रिया को कराने में होती है जैसे– विद्युत लेपन, धातु निष्कर्षण और इलेक्ट्रोप्लेटिंग इत्यादि कार्य डीसी के बिना संभव नहीं होता है।
(ii) डीसी के बिना बैटरी चार्जिंग संभव नहीं है अर्थात डीसी के बिना बैटरी को चार्ज नहीं किया जा सकता है।
(iii) डीसी के बिना स्थाई चुंबक (permanent magnet) नहीं बनाया जा सकता है अर्थात चुंबक बनाने के लिए डीसी सप्लाई की आवश्यकता होती है।
(iv) डीसी का प्रयोग सर्च लाइट तथा सिनेमा प्रोजेक्टर (आर्क लैंप) में किया जाता है।
- इसके अलावा अनेक ऐसे कार्य है जो डीसी पर अधिक दक्षता के साथ कार्य करते हैं जैसे–
(i) कर्षण कार्य (traction work) जैसे– ट्रेन, क्रेन, होयेस्ट (hoist), ट्रामवे (tramway) और परिवहन साधन में डीसी का उपयोग किया जाता है।
(ii) ऐसा कार्य जहां हाई स्टार्टिंग टॉर्क (high starting torque) की आवश्यकता होती है, वहां डीसी का उपयोग किया जाता है।
(iii) टेलीफोन (telephone), रिले (relay) और टाइमर (timer) में डीसी का उपयोग किया जाता है।
(iv) ऐसा कार्य जहां सूक्ष्म गति नियंत्रण की आवश्यकता होती हैं वहां डीसी का प्रयोग किया जाता है।
(v) ऐसा कार्य जहां दोनो दिशाओं में घूर्णन की आवश्यकता हो ऐसे स्थानों पर डीसी का उपयोग किया जाता है।
(vi) पेपर मील, रोलिंग मील और एलिवेटर (cumulative compound motor, dc) में डीसी की आवश्यकता होती है।
महत्वपूर्ण बिन्दु:— ट्रेक्शन (traction/खीचाव) कार्य के लिए सदैव डीसी सीरीज मोटर (dc series motor) को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि डीसी सीरीज मोटर का टार्क (torque) सर्वाधिक होता है।
एसी को डीसी में परिवर्तित करने वाली युक्तियां:— एसी को डीसी में निम्नलिखित युक्तियों के द्वारा बदला जाता है।
(A) एमजी सेट या मोटर जनरेटर सेट द्वारा (MG set or Motor Generator set)
(B) मोटर कन्वर्टर सेट द्वारा (Motor Converter set)
(C) रोटरी कन्वर्टर या सिंक्रोनस कन्वर्टर द्वारा (Rotary Converter set or Synchronous Converter)
(D) मेटल रेक्टिफायर (Metal Rectifier)
(E) मर्करी आर्क रेक्टिफायर (Mercury Arc Rectifier)
(F) सेमीकंडक्टर डायोड या एससीआर (Semiconductor Diode or SCR)
महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (MCQ On Converter):—
एसी को डीसी में बदलने वाली युक्ति को क्या कहते है?
(A) प्रतिरोध
(B) डायोड
(C) प्रेरक
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
स्थाई चुंबक (permanent magnet) बनाने के लिए किस पावर सप्लाई की आवश्यकता होती है?
(A) एसी (ac)
(B) एसी या डीसी (ac or dc)
(C) डीसी (dc)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
ट्रेक्शन (traction/खीचाव) कार्य के लिए किस मोटर को प्राथमिकता देते हैं?
(A) डीसी सीरीज मोटर (dc series motor)
(B) कैपेसिटर रन मोटर (capacitor run motor)
(C) हिस्टेरिसीस मोटर (hysteresis motor)
(D) स्टेपर मोटर (steper motor)
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.