केबल और ज्वाइंट्स प्रश्न–उत्तर (Cable & Joints MCQ):—
इस आर्टिकल में केबल और ज्वाइंट्स पर आधारित 25 प्रश्न–उत्तर (questions–answers on cable and joints) दिए गए हैं।
Cable & Joints MCQ In Hindi |
1. आईएसआई (ISI) कोड के अनुसार दिए गए रंग के तारों में से किसका प्रयोग अर्थ कनेक्शन के लिए करने का सुझाव दिया जाता है?
(A) काला
(B) लाल
(C) नीला
(D) हरा
(E) पीला
उत्तर— D
नोट:— अर्थ कनेक्शन के लिए हरे या पीले तार पर हरी पट्टी के रंग का वायर प्रयोग किया जाता है। तथा न्यूट्रल के लिए काले रंग का तार प्रयोग किया जाता है।
2. एक केबल में होता है?
(A) एक ठोस पदार्थ या विद्युतरोधिक चालक
(B) एक केंद्रीय कोर या बहुत से लिपटे हुए चालको से बना कोर
(C) कई मुक्त इलेक्ट्रॉन
(D) एक ही प्रकार के दो या दो से अधिक चालकों का एकल विद्युतरोधित चालक (एकल या लिपटे हुए) तार
उत्तर— D
3. इलेक्ट्रिकल केबल में आग लगने के क्या कारण है?
(A) कम फ्यूज रेटिंग
(B) ओवरलोडिंग
(C) ढीले कनेक्शन
(D) एक्सटेंजन कार्ड
(E) उपर्युक्त सभी
उत्तर— E
4. विद्युत तारों ओर केबलो में इस्तेमाल किए जाने वाली संवहन सामग्री है?
(A) जस्ता
(B) तांबा
(C) टिन
(D) लोहा
उत्तर— B
नोट— वायरिंग और वाइंडिंग के लिए तांबे का तार सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। पारेषण और वितरण लाइन सबसे ज्यादा उपयोग एल्यूमीनियम का किया जाता है।
5. तारों के समूह से बनाए गए एकल कंडक्टर को ______ कहां जाता है?
(A) सॉलिड कंडक्टर
(B) स्टैंडड कंडक्टर
(C) वीआर (VR) कंडक्टर
(D) गुड (good) कंडक्टर
(E) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
नोट— स्टैंडड चालक की चालकता उच्च होती है।
6. निम्नलिखित में से कौन सा कारक केबलों में इन्सुलेशन परत की मोटाई निर्धारित करता है? या
केबल में सुचालक पर रोधन की परत को मोटाई _____ पर निर्भर करती है?
(A) विद्युत धारा क्षमता
(B) वोल्टेज
(C) शक्ति घटक
(D) प्रतिक्रियाशील शक्ति
(E) तापमान
उत्तर— B
7. केबल सामान्यतः ______ प्राप्त करने के लिए वर्गीकृत होते है?
(A) परावैद्युत प्रतिबल का एक समान वितरण
(B) धारा का एक समान वितरण
(C) वोल्टेज का एक समान वितरण
(D) तापमान का एक समान वितरण
उत्तर— A
8. केबल की अन्तर आवरण ग्रेडिंग क्या प्रदान करती है?
(A) गैर एकसमान विभव प्रवणता
(B) एकसमान विभव प्रवणता
(C) यादच्छिक विभव प्रवणता
(D) शून्य विभव प्रवणता
उत्तर— B
9. आमतौर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल (optical fiber cable) बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री कौन सी है?
(A) तांबा
(B) एल्यूमीनियम
(C) पारदर्शी प्लास्टिक
(D) निकल
(E) स्टील
उत्तर— C
नोट— ऑप्टिकल फाइबर पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर निर्भर करता है। यह संचार प्रणाली में डाटा ट्रांसफर के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
10. एक केबल में न्यूनतम पैरावैद्युतिक गुण ____ पर होता है।
(A) कवच
(B) बेडिंग
(C) सर्विंग
(D) सुचालक सतह
(E) आवरण
उत्तर— E
11. केबल में कवच वाले किसी तार की उपयोगिता क्या है?
(A) विद्युत धारा सुरक्षा
(B) वोल्टेज सुरक्षा
(C) यांत्रिक सुरक्षा
(D) तापन सुरक्षा
उत्तर— C
नोट— कवच जिसमे लगाते है वह धात्विक होता है इसलिए इसको अर्थिंग करना भी जरूरी होता है।
12. निम्न में से क्या केबल को यांत्रिक क्षति से सुरक्षित रखता है?
(A) बेडिंग
(B) मैटेलिक शीथ
(C) आर्मरिंग
(D) सर्विंग
(E) उपयुक्त सभी
उत्तर— C
13. निम्नलिखित में से कौन यांत्रिक चोट के खिलाफ एक केबल की रक्षा करता है?
(A) मैटेलिक शीथ
(B) कवच (आर्मरिंग)
(C) बेडिंग
(D) इन्सुलेशन
उत्तर— B
14. एक केबल में एक परत जो कवच की रक्षा करती है क्या कहलाती है?
(A) सर्विंग
(B) म्यान
(C) कोर
(D) संस्तरण
(E) इंसुलेशन
उत्तर— A
15. तार से निर्मित जंक्शन बॉक्स (junction box) _______ के संबंध में अधिक किफायती होता है?
(A) केबल लंबाई
(B) श्रमिक
(C) मूल्य
(D) शक्ति बचत
(E) A और B दोनों
उत्तर— A
16. कवचन (armouring/आर्मरिंग) ________ के ऊपर का भाग होता है?
(A) धात्विक आवरण
(B) विद्युतरोधन
(C) सर्विंग
(D) बेडिंग
उत्तर— D
17. कवच युक्त केबल से क्या लाभ है?
(A) यह उच्चतम प्रभाव को बनाए रख सकती है
(B) इसे आसानी से मुड़े हुए रास्तों से गुजारा जा सकता है
(C) इसमें उच्चतर विद्युत रोधन प्रतिरोध होता है
(D) यह उच्च वोल्टेज को बनाए रख सकती हैं
उत्तर— A
18. केबल के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वोल्टेज का तनाव अधिकतम होता है?
(A) इंसुलेटर
(B) मैटेलिक शीथ
(C) चालक के पृष्ठ
(D) चालक की कोर
उत्तर— D
19. एकल कोर केबल (single core cable) में सामान्यतः प्रदान नहीं करते हैं?
(A) मैटेलिक शीथ
(B) स्टील आर्मरिंग
(C) रबर इंसुलेशन
(D) पेपर इंसुलेशन
उत्तर— B
20. ओवरहेड टेलीफोन तार ______ है?
(A) पीतल के तार
(B) प्लास्टिक के तार
(C) ACSR कंडक्टर
(D) एल्यूमीनियम के तार
(E) स्टील के तार
उत्तर— E
नोट— ACSR कंडक्टर विद्युत के ओवरहेड तार होते है।
21. मेट्रिक सिस्टम में सुपर एनामेल्ड तांबे के तार का आकार किसमें दिया जाता हैं?
(A) व्यास मिमी में
(B) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल मिमी² में
(C) गेज संख्या में
(D) प्रतिरोध ओह्म में
(E) आयतन मिमी में
उत्तर— A
22. एनामेल वार्निश की एक पतली परत के साथ लेपित ताबे की तारों को क्या कहा जाता है?
(A) डबल कॉटन कवर्ड तार
(B) सिंगल कॉटन कवर्ड तार
(C) सिंगल सिल्क कवर्ड तार
(D) सुपर एनामेल्ड तार
उत्तर— D
23. निम्न में से किसका प्रयोग केबल को यांत्रिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है?
(A) पीवीसी
(B) कपड़ा
(C) रबड़
(D) कवचित तार
उत्तर— D
24. तीन फेज पावर और लाइटिंग लोड के लिए केबल _____ कोर का होना चाहिए?
(A) चार
(B) साढ़े तीन
(C) डबल तीन
(D) तीन
उत्तर— B
25. ACSR का पूर्ण नाम (full form) क्या होता है?
(A) Aluminium Conductor Steel Reinforced
(B) Aluminium Core Silicon Reinforced
(C) Aluminium Current Steel Reinforced
(D) Aluminium Capacitor Silicon Reinforced
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.