टाइम बेस सिग्नल से संबंधित परिभाषा | Definition Related To Time Base Signal

0
टाइम बेस सिग्नल से संबंधित परिभाषा:— इस आर्टिकल में टाइम बेस सिग्नल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाओं के बारे में बताया गया है।
Time Base Signal Ki Definition

1. स्वीप टाइम (Sweep time):— वह समय जिसमे तरंग अपने प्रारंभिक मान से अधिकतम मान तक पहुंचती है, स्वीप टाइम (ts) कहलाता है।

2. फ्लाईबैक या रिटर्न समय (Flyback or retrace time ):— वह समय जिसमे तरंग अपने अधिकतम मान से प्रारंभिक मान पर पहुंचती है, फ्लाईबैक या रिटर्न समय (tr) कहलाता है।
हम चाहते है की तरंग अपने अधिकतम मान से प्रारंभिक मान पर तुरंत पहुंच जाए, लेकिन यह प्रक्रिया होने में कुछ समय लगता है।

3. रीसेट टाइम (Reset time):— एक तरंग के समाप्त होने के तुरंत बाद अगली तरंग शुरू नही हो पाती है। एक तरंग के बाद दूसरी तरंग शुरू होने में थोड़ा सा समय अन्तराल होता है जिसे रीसेट टाइम (treset) कहते है।

4. स्वीप आयाम (vs):— स्वीप आयाम तरंग के अधिकतम मान vm तथा प्रारंभिक मान v० के बीच का अंतर होता है।
vs= vm–v०

5. डिस्प्लेसमेंट त्रुटि (Displacement error):— व्यवहारिक रूप से एक स्वीप तरंग रेखीय (linear) न होकर चर–घातांकी (exponential) होता है तथा वास्तविक स्वीप वोल्टेज तथा रेखीय स्वीप वोल्टेज के मान में अंतर होता है।
डिस्प्लेसमेंट त्रुटि को निम्न प्रकार से व्यक्त किया जाता है—
Displacement Error Kya Hota Hai

6. स्वीप स्पीड (Sweep speed):— स्वीप वोल्टेज (sweep voltage) की समय के साथ परिवर्तन की दर को स्वीप स्पीड कहते है।

7. स्वीप स्पीड त्रुटि (Sweep speed error):— एक व्यवहारिक स्वीप वोल्टेज की स्वीप स्पीड नियत नही रहती बल्कि बदलती रहती है, क्योंकि यह रेखीय नही होता है।
स्वीप स्पीड त्रुटि को निम्न प्रकार से व्यक्त किया जाता है।
Sweep Speed Error Kya Hota Hai

टाइम बेस सिग्नल से संबंधित परिभाषा के संबंध में ये आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा इसके बारे में हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं तथा इसी तरह के इलेक्ट्रिकल और इलैक्ट्रानिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को regular जरूर visit करे।

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—

Post a Comment

0 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.

Post a Comment (0)
To Top