प्राचीन काल में सैनिक युद्ध के दौरान तलवार और तीर के वार से बचने के लिए कांस्य धातु से बने हेल्मेट को पहनते थे।
Safety Helmet In Hindi |
साइट पर सेफ्टी हेल्मेट पहनना क्यों आवश्यक होता है? (Reason to wear a safety helmet on site):— साइट पर सुरक्षा हेल्मेट पहनना न केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि अनिवार्य भी है। सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबन्धन दिशानिर्देशों के अनुसार पीपीई पहनना अनिवार्य होता है। जिस स्थान पर सिर पर चोट लगने का खतरा होता है वहां सभी कर्मचारियों को सुरक्षा हेल्मेट पहनना अनिवार्य होता है।
ऐसे स्थानों पर जहां कंस्ट्रक्शन का कार्य होता है तथा जहां भारी मशीनरी होती है ऐसे स्थानों पर कार्य के दौरान सेफ्टी हेल्मेट आवश्यक हो जाता है।
सुरक्षा हेल्मेट को ऐसे बनाया जाता है की यह कर्मचारियों को सिर पर जोर से लगने वाले चोट या बिजली के झटके इत्यादि से सुरक्षा प्रदान कर सके।
कार्यस्थल के अनुसार हेल्मेट के प्रकार (Types of safety helmet according to workplace):— इस आर्टिकल में नीचे जानकारी दी गई है की किस रंग का हेल्मेट कहां प्रयोग में लाया जाता है–
1. पीले रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Yellow colour safety helmet):— इस कलर कोड के सेफ्टी हेल्मेट का उपयोग ऐसे ऑपरेटर द्वारा किया जाता हैं जो सामान्यतः ग्राउंड पर घूमते (earth moving) हुए कार्य करते है या जो हेवी ड्यूटी वर्कर (heavy duty worker), श्रमिक (labourers) होते है जिनको कंस्ट्रक्शन (construction site) का कार्य करना होता है।
2. ग्रे रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Grey colour safety helmet):— ग्रे कलर का सेफ्टी हेल्मेट साइट विजिटर (site visitors) के लिए प्रयोग किया जाता हैं जो कभी कभार साइट विजिट (site visit) के लिए जाता है।
3. लाल रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Red colour safety helmet):— लाल रंग का सेफ्टी हेल्मेट फायरफाइटर (firefighters) और जो आपात स्थितियों की ट्रेनिंग (emergency trainees) देते है उनके द्वारा किया जाता है।
4. भूरे रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Brown colour safety helmet):— इस कलर कोड का सेफ्टी हेल्मेट वेल्डर्स (welders) के लिए या जहां उच्च तापमान के द्वारा कार्य (high heat working area) होता है उनके द्वारा प्रयोग किया जाता हैं।
5. नीले रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Blue colour safety helmet):— इस कलर कोड का सेफ्टी हेल्मेट इलेक्ट्रीशियन (electrician) या टेक्निकल वर्कर (technical worker) जैसे कार्पेंटर्स (carpenters) के द्वारा प्रयोग किया जाता हैं।
6. हरे रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Green colour safety helmet):— हरे कलर कोड का सेफ्टी हेल्मेट सुरक्षा अधिकारी (safety officers) या जो नए ट्रेनीज (new trainees) होते है उनके द्वारा प्रयोग किया जाता हैं।
7. गुलाबी रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Pink colour safety helmet):— गुलाबी रंग का सेफ्टी हेल्मेट कम्पनियों में महिला कर्मचारियों (female worker) के लिए वरीयता (preferred) दिया जाता हैं।
8. सफेद रंग का सेफ्टी हेल्मेट (White colour safety helmet):— यह बेसिक रंग होता है यह अन्य रंग की अपेक्षा आंखों के द्वारा आसानी से catches कर लिया जाता है, इसलिए इस रंग के सेफ्टी हेल्मेट का उपयोग सुपरवाइजर (supervisors), आर्किटेक्ट्स (architects), इंजीनियर (engineer) और मैनेजर्स (managers) के द्वारा प्रयोग किया जाता हैं।
9. ऑरेंज रंग का सेफ्टी हेल्मेट (Orange colour safety helmet):— ऑरेंज कलर का सेफ्टी हेल्मेट जो व्यक्ति सिग्नल के पास खड़ा होता है उसके द्वारा प्रयोग किया जाता हैं अर्थात ऐसा व्यक्ति जो सिग्नल देने का कार्य करता है वह ऑरेंज रंग के सेफ्टी हेल्मेट का प्रयोग करता है।
Safety Helmet Colour Code In Hindi |
सुरक्षा हेलमेट्स की आवश्यकता क्यों पड़ती है? (Why needs of safety helmets):— सेफ्टी हेल्मेट एक आवश्यक सेफ्टी पीपीई है, जिसका उपयोग मानव जीवन की रक्षा के लिए किया जाता है तथा इसके उपयोग से हम व्यक्ति से बिना पूछे उसके कार्य के बारे में जान सकते है। जैसे एक इलेक्ट्रीशियन नीले रंग का सेफ्टी हेल्मेट पहने रखता है इसी प्रकार फायरफाइटर लाल रंग का सेफ्टी हेल्मेट पहनता है जिससे हम आसानी से उसके कार्य के बारे में जान जाते हैं।
इस प्रश्न का जवाब कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर दे। यदि आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े है तो इस प्रश्न का जवाब आसानी से दे सकते है।
प्रश्न:— गुलाबी रंग का सेफ्टी हेल्मेट किसके द्वारा प्रयोग किया जाता है?
(A) फायरफाइटर के द्वारा (firefighters)
(B) श्रमिक के द्वारा (labourers)
(C) महिला कर्मचारी द्वारा (female worker)
(D) इनमे से कोई नहीं
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
C
ReplyDeleteC is correct
ReplyDelete