एक कंप्यूटर सिस्टम में मॉडेम ट्रांसमिशन मोड में माड्यूलेटर के रूप में तथा रिसीविंग मोड में डिमाड्यूलेटर के रूप में कार्य करता है।
Modem In Computer System |
"मॉडम वह उपकरण होता है जिसके द्वारा एक कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइनों द्वारा दूसरे कम्प्यूटर से जोड़ा जा सकता है।"
चूंकि डिजिटल सिग्नल को टेलीफोन लाइनों पर ट्रांसमिट नही किया जा सकता है अतः ट्रांसमिटिंग एंटीना 1 पर मॉडेम 1 कंप्यूटर 1 से प्राप्त डिजिटल सिग्नल को एनालॉग (analog) सिग्नल में परिवर्तित करता है तथा यह एनालॉग सिग्नल कैरियर को मॉडुलेट करता है। इस मॉड्यूलेटेड तरंग को टेलीफोन लाइन पर ट्रांसमिट (transmit) किया जाता है।
रिसीविंग स्टेशन 2 पर लगा मॉडेम 2 कैरियर को डिमॉड्यूलेट करता है। तथा उसे एनालॉग से डिजिटल सिग्नल (analog signal to digital signal) में बदलता है।
इसी प्रकार यदि स्टेशन 2 से स्टेशन 1 पर डाटा भेजा जाता है तो स्टेशन 2 पर स्थित मॉडेम 2 मॉड्यूलेटर के रूप में कार्य करता है तथा स्टेशन 1 पर लगा मॉडेम 1 डिमॉड्यूलेटर के रूप में कार्य करता है।
Modem Working Diagram |
मॉडेम के प्रकार (Types of Modem):— सामान्यतः मॉडेम के निम्नलिखित प्रकार देखने को मिलते है।
(A) इंटरनल मॉडेम (Internal Modem)
(B) एक्सटर्नल मॉडेम (External Modem)
(C) पीसीएमसीआईए मॉडेम (PCMCIA Modem)
- इंटरनल मॉडेम एक कार्ड (card) पर उपलब्ध होते है जिन्हे आसानी से पीसी बस (PC bus) पर लगाया जा सकता है।
- एक्सटर्नल मॉडेम की अपनी अलग पावर सप्लाई (power supply) होती है तथा इन्हें एक सीरियल केबल (serial cable) की सहायता से पीसी (PC) से जोड़ा (connect) जाता है।
- PCMCIA मॉडेम एक पतले कार्ड के रूप में उपलब्ध होते है जिन्हे PCMCIA स्लॉट पर फिट (fit) किया जा सकता है इनको लैपटॉप (laptops) हेतु प्रयोग किया जाता है।
मॉडेम द्वारा डाटा ट्रांसमिट और रिसीव करने के विभिन्न मोड (Modes for transmission and retrieval of data through modems):— मॉडेम के द्वारा डाटा ट्रांसमिट और रिसीव करने के विभिन्न मोड के बारे मे नीचे जानकारी दी गई है।
(i) सिंपलेक्स मोड (Simplex mode)— इसमें डाटा सिग्नल को दो स्टेशनों के मध्य केवल एक दिशा (one direction) में ट्रांसमिट किया जा सकता है।
(ii) हॉफ डुप्लेक्स मोड (Half duplex mode)— इसमें डाटा सिग्नल दोनों दिशाओं में भेजा जा सकता हैं किन्तु एक समय में केवल एक ही दिशा में ट्रांसमिशन हो सकता है।
(iii) फुल डुप्लेक्स मोड (Full duplex mode)— इसमें डाटा सिग्नल एक ही समय में दो स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में भेजे जा सकते हैं।
मॉडेम की अन्य विशेषताएं (Other features of modems)— एक मॉडेम में निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं।
(1) बिट प्रति सेकेंड (Bits per second or bps)— मॉडेम द्वारा डाटा को ट्रांसमिट या रिसीव करने की दर को बिट प्रति सेकेंड (bps) में व्यक्त किया जाता है। सामान्यतः लगभग 14.4 केबीपीएस (kbps) के मॉडेम प्रयुक्त किए जाते हैं।
(2) स्वतः उत्तर (Auto answer)— ऑटो आंसर मॉडेम की सहायता से कंप्यूटर व्यक्ति की अनुपस्थिति में स्वतः ही कॉल को रिसीव कर सकता है।
प्रश्न:— मॉडेम द्वारा डाटा को ट्रांसमिट या रिसीव करने की दर को किसमें व्यक्त किया जाता है?
(A) चक्कर प्रति सेकेंड में (c/s)
(B) बिट प्रति सेकेंड में (bps)
(C) किलोबाइट्स में (kb)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— विकल्प B सही है, बिट प्रति सेकेंड में (bps)।
प्रश्न:— MODEM का पूरा नाम (full form of MODEM in computer) क्या होता है?
(A) मॉडर्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (Modern Electromagnetic)
(B) मोड ऑफ डिमॉड्यूलेशन एनर्जी मोड (Mode of Demodulation Energy Mode)
(C) मॉड्यूलेटर–डिमॉड्यूलेशन (Modulator–Demodulator)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— विकल्प C सही है, मॉड्यूलेटर–डिमॉड्यूलेशन।
प्रश्न:— क्या मॉडेम मॉड्यूलेटर और डिमॉड्यूलेटर दोनो की तरह कार्य कर सकता है?
(A) हां
(B) नही
(C) कुछ कहा नही जा सकता है
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— विकल्प A सही है, मॉडेम मॉड्यूलेटर और डिमॉड्यूलेटर दोनो की तरह कार्य कर सकता है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.