Marking Media In Hindi |
मार्किंग मीडिया क्या है (Marking Media Kya Hai):— मार्किंग मीडिया एक प्रकार का लेप या पेंट होता है, जिसको आवश्यकतानुसार जॉब की सतह पर लगाकर मार्किंग (marking) की जाती है।
"किसी जॉब पर मार्किंग करने से पहले जॉब की सतह पर कोई उपयुक्त रंग या रंग के समान कोई पदार्थ लगाया जाता है जिसे मार्किंग मीडिया कहते है।" इसे चिन्हन लेप भी कहा जाता है।
मार्किंग मीडिया के प्रकार (Marking Media Types):— मार्किंग मीडिया के प्रकार (types of marking media in hindi) की जानकारी यहां नीचे दी गई है।
1. क्ले चुना या चाक पाउडर (White Wash):— रूक्ष सतह (rough surface) आक्सीकृत सतह (जिस पर कोटिंग की गई हो) या ढलवा सतह पर मार्किंग करने हेतु व्हाइट वॉश का प्रयोग किया जाता है।
इसके लिए सामग्री अनेक प्रकार से निर्मित की जाती है।
- सामग्री:—
- (i) जल में मिश्रित चाक (खड़िया) पाउडर।
- (ii) मिथाइलेटेड स्प्रिट में चाक पाउडर।
- (iii) तारपीन तेल में मिश्रित सफेद शीशा पाउडर।
White Wash Marking Media In Hindi |
2. प्रुशियन ब्लू (Prussian Blue):— ज्यादातर इसे लोहे पर मार्किंग करने के लिए प्रयोग में लेते है।
इससे सबसे स्पष्ट लाइन (रेखा) प्राप्त होती है। अतः स्पष्ट लाइन प्राप्त करने हेतु प्रुशियन ब्लू का प्रयोग किया जाता है। लेकिन इसकी कमी (disadvantage) यह है की मार्किंग सूखने में अन्य सभी मार्किंग मीडिया की तुलना में अधिक समय लेता है।
Prussian Blue Marking Media In Hindi |
3. कॉपर सल्फेट (Copper Sulphate):— यह सतह पर अच्छी तरह चिपकता है। कॉपर सल्फेट को नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदों के साथ जल में मिलाकर उपयोग करते है। लेकिन कॉपर सल्फेट मार्किंग मीडिया की एक कमी है की यह बहुत विषैला होता है इसलिए इसके उपयोग के दौरान सावधानियां बरतनी चाहिए। कॉपर सल्फेट की लेप को चिन्हांकन करने से पहले इसे भलीभांति सुखा लेना चाहिए अन्यथा यह जिस मापी यंत्र पर अशांकन करना है उस पर चिपक सकता है।
4. सेल्यूलोज ल्यूकर (Cellulose Lacquer):— सेल्यूलोज ल्यूकर का उपयोग व्यवसायिक मार्किंग माध्यम में करते है। यह विभिन्न रंगों में बना होता है तथा शीघ्रता से सुख जाता है। इसका कामर्शियल स्तर पर बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है।
खरोचक और विभाजक क्या होता है?
5. खरोचक:— खरोचक पैना नुकीला स्टील टूल (steel tool) होता है। तथा कार्बन स्टील टूल (carbon steel tool) से बना होता है।
खरोचक का उपयोग लेआउट/जॉब (layout/job) पर लाइन खींचने में करते है।
6. विभाजक (Divider):— इसमें स्टील लेग पेयर (steel lag pair) होते है। तथा इसके समायोजन हेतु नट व स्प्रिंग (nut and spring) होता है।
डिवाइडर का उपयोग जॉब पर वृत्त, चाप लगाने, प्वाइंट (point) के बीच दूरी मापने और पैमाने से माप सीधा स्थानांतरित करने में होता है।
प्रश्न:– कामर्शियल स्तर पर बहुत ज्यादा कौन सा मार्किंग मीडिया उपयोग किया जाता है?
(A) कॉपर सल्फेट
(B) सेल्यूलोज ल्यूकर
(C) विभाजक
(D) खरोचक
उत्तर— B
प्रश्न:– आक्सीकृत सतह या रफ सतह पर मार्किंग करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) प्रुशियन ब्लू
(B) सेल्यूलोज ल्यूकर
(C) क्ले चुना
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
प्रश्न:– कॉपर सल्फेट मार्किंग मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी क्यों आवश्यक है?
(A) यह शीघ्रता से सुख जाता है
(B) यह शरीर को जला देता है
(C) यह बहुत कम उपलब्ध होता है
(D) यह विषैला होता है
उत्तर— D
प्रश्न:– कौन सी मार्किंग मीडिया जहरीली (poision) होती है?
(A) कॉपर सल्फेट
(B) प्रुशियन ब्लू
(C) क्ले चुना
(D) सेल्यूलोज ल्यूकर
उत्तर— A
चिन्हांकन साधन क्या है? (Marking Media Kya Hota Hai):— इस आर्टिकल में हमने जाना की चिन्हांकन करने का साधन क्या–क्या होता है तथा सबसे अच्छा मार्किंग मीडिया कौन सा है। ये टॉपिक इलेक्ट्रीशियन हैंड टूल्स के अन्तर्गत था इसी तरह के इलेक्ट्रिकल और इलैक्ट्रानिक्स के बारे में जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे तथा अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.