Antenna Important Point |
1. बिन्दु स्रोत (Point Source):— एक बिन्दु स्रोत ऊर्जा का वह रेडिएटर है जो सभी दिशाओं में समान रूप से ऊर्जा को विकरित करता है।
2. आइसोट्रापिक एंटीना (Isotropic Antenna):— आइसोट्रापिक एंटीना एक समान स्टैंडर्ड रेफरेंस (standard reference) एंटीना है जो की सभी दिशाओं में समान रूप से विकिरण करता है। वास्तव में कोई भी एंटीना पूरी तरह आइसोट्रापिक (perfectly isotropic) नही होता है। आइसोट्रापिक एंटीना को ओमनी डायरेक्शनल (omni directional) एंटीना भी कहा जाता है।
3. डायरेक्टिव गेन (Directive Gain):— किसी एंटीना द्वारा एक विशेष दिशा में रेडिएट की गई पावर डेंसिटी (power density) तथा उसी दिशा में एक आइसोट्रॉपिक एंटीना (isotropic antenna) द्वारा रेडिएट (rediate) की जाने वाली पावर डेंसिटी का अनुपात एंटीना का डायरेक्टिव गेन कहलाता है। दोनों पावर डेंसिटी (density) समान दूरी पर मापी जाती है तथा दोनों एंटीना समान शक्ति वितरित करते हैं।
4. डायरेक्टिविटी (Directivity):— एंटीना की डायरेक्टिव गेन (directive gain) के विभिन्न देशों में अलग-अलग होती है। डायरेक्टिव गेन के अधिकतम मान को डायरेक्टिविटी (directivity) कहा जाता है।
5. शक्ति गेन (Power Gain):— किसी एंटीना द्वारा उसकी अधिकतम गेन की दिशा में एक निर्धारित फील्ड स्ट्रेंथ उत्पन्न (field strength develope) करने हेतु विकिरित की जाने वाली पावर तथा उसी दिशा में आइसोट्रॉपिक एंटीना द्वारा उतनी ही फील्ड स्ट्रेंथ डेवलप करने हेतु आवश्यक पावर का अनुपात एंटीना का पावर गेन कहलाता है।
6. प्रभावी क्षेत्रफल (Effective Area or Effective Aperture):— रिसीविंग एंटीना का एक प्रभावी क्षेत्रफल Aeff होता है जो रिसीव की गई तरंग से विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा प्राप्त करता है।
प्रभावी क्षेत्रफल Aeff डायरेक्टिव गेन Gm के समानुपाती होता है।
7. प्रभावी लम्बाई (Effective Length):— प्रभावी ऊंचाई रेडिएशन फील्ड में एक सीधे एंटीना की वह ऊंचाई है जो तरंगों के इलेक्ट्रिक वेक्टर के समानान्तर एलाइन (align) करने पर समान वोल्टेज उत्पन्न करती है।
8. रेडिएशन पैटर्न (Radiation Pattern):— किसी एंटीना का रेडिएशन पैटर्न दिशा के सापेक्ष उसके रेडिएशन का ग्राफिकल जानकारी है।
जब रेडिएशन क्षेत्र की तीव्रता (field strength) के पदो मे (वोल्ट/मीटर) प्रदर्शित किया जाता है तो इसे फील्ड स्ट्रेंथ रेडिएशन पैटर्न (field strength radiation pattern) कहते है।
जब रेडिएशन पावर प्रति यूनिट सॉलिड एंगल (power per unit solid angle) के रूप में प्रदर्शित किया जाता है तो इसे पावर रेडिएशन पैटर्न (power radiation pattern) कहा जाता है।
9. बैंडविथ (Bandwidth):— एंटीना की बैंडविथ वह आवृत्ति रेंज (frequency range) है, जिसमें रिसीव की जाने वाली पावर, अधिकतम पावर के 50% मान से अधिक रहती है।
10. बीमविड्थ (Weam width):— एंटीना की पावर डेंसिटी रेडिएशन पेटर्न पर दोनों हॉफ पावर पॉइंट (half power point) (half power point• पर रिसीव की गई पावर अधिकतम पावर की आधी होती है तथा फील्ड स्ट्रेंथ अधिकतम मान की 1/√2 या 70.7% रह जाती है। इसे 3dB points भी कहते है) के मध्य का कोण बीमविड्थ कहलाता है। इसको डिग्री (degree) में व्यक्त किया जाता है।
11. रेडिएशन प्रतिरोध (Radiation Resistance):— रेडिएशन प्रतिरोध Rr, एंटीना द्वारा रेडिएट की गई पावर तथा फील्ड पॉइंट (field point) पर धारा के वर्ग के अनुपात के बराबर होता है। यह एसी प्रतिरोध क्षेत्र (ac resistance region) होता है। यदि एंटीना को उसके रेडिएशन प्रतिरोध से प्रतिस्थापित (replace) किया जाए, तो यह प्रतिरोध उतनी ही शक्ति क्षय करेगा (power dissipation) जितना कि एंटीना करता है।
12. पोलराइजेशन (Polarization):— ध्रुवण या पोलराइजेशन का तात्पर्य एंटीना द्वारा विकिरित विद्युत चुंबकीय तरंगों (electromagnetic wave) के विद्युतीय वेक्टर की दिशा से है। यदि इलेक्ट्रिक वेक्टर एक ही प्लेन में रहता है, तो इसे लीनियर पोलराइजेशन (linear polarization) कहा जाता है।
13. रेसोनेंट और नॉन रेसोनेंट एंटीना (Resonant & Non Resonant Antenna):— रिजोनेंट एंटीना में धारा वितरण (current distribution) स्टैंडिंग वेव पैटर्न (standing wave pattern) के रूप में होता है जबकि नॉन रेसोनेंट एंटीना में धारा वितरण ट्रैवलिंग वेव (travelling wave) के रूप में होता है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.