डीसी थ्योरी पर आधारित प्रश्न–उत्तर (DC Theory MCQ In Hindi):— इस आर्टिकल में डीसी थ्योरी पर आधारित 23 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर हिन्दी में दिया गया है। इसी तरह के इलेक्ट्रिकल और इलैक्ट्रानिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण नोट्स और प्रश्न और उत्तर के लिए इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।
DC Theory |
(A) रैखिक (linear)
(B) अरैखिक (nonlinear)
(C) परिवर्तित (variable)
(D) असंतुलित (unbalance)
उत्तर— A
2. खुले परिपथ का प्रतिरोध _______ तथा लघु परिपथ का धारा _______ होता है? (the resistance of open circuit is ______ and current of short circuit is _______)
(A) शून्य, शून्य (zero, zero)
(B) अनन्त, अनन्त (infinite, infinity)
(C) शून्य, अनन्त (zero, infinity)
(D) अनन्त, शून्य (infinity, zero)
उत्तर— B
3. धारा प्रवाह के लिए सर्वोत्तम मार्ग जाना जाता है? (the better way for current following)
(A) शॉर्ट सर्किट (short circuit)
(B) ओपेन सर्किट (open circuit)
(C) लीकेज सर्किट (leakage circuit)
(D) क्लोज सर्किट (close circuit)
उत्तर— D
4. एक बंद परिपथ में वोल्टेज तथा धारा का अनुपात सदैव होता है? (in a close circuit, the ratio of voltage and current always)
(A) बढ़ता है (increase)
(B) घटता है (decrease)
(C) स्थिर रहता है (constant)
(D) शून्य होता है (zero)
उत्तर— C
5. किसी बन्द परिपथ में प्रतिरोधक के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर धारा के _____ होता है? (in a close circuit potential difference on terminal of resistor is ______of current)
(A) समानुपातिक (proportional)
(B) धारा के वर्ग के समानुपातिक (proportional to square of current)
(C) व्युतक्रमानुपाती (inversonaly proportional)
(D) वर्ग के व्युतक्रमानुपाती (inversonaly proportional to square)
उत्तर— A
6. यदि किसी विद्युत हीटर को 230V मेन्स सप्लाई से संयोजित किया जाता है तो वह 7.5A विद्युत धारा लेता है। उसके एलिमेंट्स का प्रतिरोध कितना होगा? (a heater connected with 230V mains it take 7.5A current, what is the resistance of elements)
(A) 50 ओह्म (ohms)
(B) 30 ओह्म (ohms)
(C) 60 ओह्म (ohms)
(D) 20 ओह्म (ohms)
उत्तर— B
7. एक खिलौने की मोटर 6V बैटरी से चलती है। यदि मोटर क्वायल का प्रतिरोध 4.5 Ω हो तो मोटर द्वारा ली जाने वाली धारा का मान ज्ञात कीजिए? (a toy motor started with 6V battery motor coil resistance is 4.5 Ω current drawn by motor is)
(A) 2.33A
(B) 1.33A
(C) 66A
(D) 30.67A
उत्तर— B
8. 100W, 220V लैंप का प्रतिरोध कितना होगा? (100W, 220V lamp resistance is)
(A) 220 ओह्म (ohm)
(B) 484 ओह्म (ohm)
(C) 110 ओह्म (ohm)
(D) 625 ओह्म (ohm)
उत्तर— B
9. डीसी सीरीज तथा समांतर दोनो के लिए सही कथन क्या है? (what is correct statement for dc series and parallel circuit)
(A) कुल वोल्टेज संयोजी (total voltage is cumulative)
(B) कुल प्रतिरोध संयोजी (total resistance is cumulative)
(C) कुल धारा संयोजी (total current is cumulative)
(D) कुल शक्ति संयोजी (total power is cumulative)
उत्तर— D
10. 4 ओह्म तथा 5 ओह्म के दो प्रतिरोधक सीरीज संयोजित है। 5 ओह्म पर 20V ड्रॉप होता है। कुल सप्लाई वोल्टेज का मान कितना है? (two four ohms and five ohms resistor are connected in series, 20V drop on 5 ohms resistor )
(A) 20V
(B) 32V
(C) 36V
(D) 40V
उत्तर— C
11. प्रदर्शित चित्र में 5 ओह्म प्रतिरोधक पर वोल्टेज ड्रॉप ज्ञात कीजिए? (find the voltage drop on 5 ohms resistors)
(A) 15V
(B) 20V
(C) 5V
(D) 25V
उत्तर— C
12. 8 ओह्म प्रतिरोधक में धारा ज्ञात कीजिए? (find the current in 8 ohms resistors)
(A) 0.25A
(B) 2A
(C) 0.5A
(D) 1A
उत्तर— A
13. एक डीसी समान्तर सर्किट में कौन सा घटक समान रहता है? (which factor is same in dc parallel circuit)
(A) धारा (current)
(B) शक्ति (power)
(C) वोल्टेज (voltage)
(D) कंडक्टेंस (conductance)
उत्तर— C
14. 60W, 250V तथा 40W, 250V के दो लैंप 250V सप्लाई पर सीरीज संयोजित है कुल शक्ति खपत कितनी होगी? (60W, 250V and 40W, 250V two lamp connected in series with 250V, calculate the total power dissipate)
(A) 100W
(B) 24W
(C) 66W
(D) 36W
उत्तर— B
15. 20W क्षमता के दो लैंप समांतर में संयोजित है कुल शक्ति खपत कितनी होगी? (two lamp of 20W capacity connected in parallel total dissipate power will be)
(A) 10W
(B) 20W
(C) 40W
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
16. 200V, 800 ओह्म रेटिंग वाले लैंप द्वारा प्रत्येक kwh की ऊर्जा खपत कब होगी? (200V, 800Ω rating lamp has each kwh energy after)
(A) 40 hour
(B) 20 hour
(C) 50 hour
(D) 25 hour
उत्तर— B
17. पैसिव नेटवर्क होते है? (the passive network contain)
(A) ईएमएफ का कोई सोर्स न हो (no source of emf)।
(B) ईएमएफ का एक सोर्स हो (one source of emf)
(C) एक से अधिक ईएमएफ सोर्स हो (more than one source of emf)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
18. जिसके गुण व विशेषता दोनो दिशाओं में एक समान हो क्या कहलाता है? (whose properties or characteristics are same in either condition)
(A) एक पक्षीय (unilateral)
(B) द्विपक्षीय (bilateral)
(C) द्विध्रुवीय (bipolar)
(D) एकध्रुवीय (unipolar)
उत्तर— B
19. एक रैखिक परिपथ वह होता है? जिसके पैरामीटर होता है? (a linear circuit is one whose parameter are)
(A) नियत हो (constant)
(B) वोल्टेज के साथ बदलता हो (change with voltage)
(C) समय के साथ बदलता हो (change with time)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
20. एक बी.ओ.टी इकाई= ______ जूल होता है? (one B.O.T units is equal to_______ joule)
(A) 3.6 × 10⁶
(B) 3.7 × 10⁶
(C) 3.6 × 20⁶
(D) 3.7 × 20⁶
उत्तर— A
21. परिपथों में जहा दो या दो से अधिक एलिमेंट एक साथ जुड़े होते है, क्या कहलाता है? (in a circuit where two are more elements are connected together is called)
(A) नोड (node)
(B) लूप (loop)
(C) मेश (mesh)
(D) ब्रांच (branch)
उत्तर— A
22. एक समान प्रचालन वोल्टेज पर कौन सा लैंप अधिक वोल्टेज लेगा? (which lamp take more current when operating at same voltage)
(A) 100W
(B) 40W
(C) 60W
(D) 20W
उत्तर— A
23. डीसी समान्तर सर्किट के लिए कौन सा सूत्र सही नही है? (which formula is not correct for dc parallel circuit)
(A) G1 + G2 + G3
(B) I1 + I2 + I3
(C) P1 + P2 + P3
(D) R1 + R2 + R3
उत्तर— D
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.