Basic Electricity MCQ In Hindi |
1. इनमे से कौन सही सुमेलित नही है? (which of the following is not correctly matched)
(A) करेंट–एम्पीयर (current–ampere)
(B) ईएमएफ–वोल्ट (emf–volt)
(C) कंडक्टेंस–म्हो (conductance–mho)
(D) प्रतिरोध–सीमेन (resistance–simens)
उत्तर— D
2. एक परिपथ में 5 मिनट में 10 A धारा प्रवाहित होती है, आवेश की गणना करिए? (in a circuit 10 A current flow in 5 minute, calculate the charge)
(A) 50 C
(B) 300 C
(C) 3000 C
(D) 600 C
उत्तर— C
3. 5 ओम (ohm's) वाले प्रतिरोध की चालकता कितनी होगी? (5 ohm's resistance has conductance of)
(A) 0.5 S
(B) 0.2 S
(C) 5 S
(D) 2 S
उत्तर— B
4. निम्न में से सबसे हल्का कण कौन सा है? (which of the following lightly then order)
(A) इलेक्ट्रॉन (electron)
(B) प्रोट्रान (protons)
(C) न्यूट्रॉन (neutron)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
5. परिपथ के दो बिंदुओं के बीच धारा प्रवाह नही होगा यदि _______ हो? (there is no current flow between two point of circuit if______)
(A) समान पोटेंशियल (same potential)
(B) समान प्रतिरोध (same resistance)
(C) भिन्न प्रतिरोध (different resistance)
(D) भिन्न शक्ति (different power)
उत्तर— A
6. विभवान्तर का मात्रक क्या होता है? (what is the unit of potential difference)
(A) जूल/कुलाम (joule/coulomb)
(B) कुलाम/जूल (coulomb/joule)
(C) कुलाम/सेकेंड (coulomb/second)
(D) जूल/सेकेंड (joule/second)
उत्तर— A
7. निम्न इकाइयों पर विचार करिए— 1. वॉट, 2. जुल, 3. वॉट सेकेंड, 4. जुल/सेकेंड, 5. हॉर्स पावर। शक्ति की इकाई है? (consider the following unit— 1. watt, 2. joule, 3. watt second, 4. joule/second, 5. horse power unit of power is)
(A) 1, 2, 4, 5
(B) 1, 4, 5
(C) 2, 3
(D) 1, 5
उत्तर— B
8. 1 AH किसके बराबर होता है? (what is 1 AH equal to)
(A) 3600 जुल (joule)
(B) 3600 कुलाम (coulomb)
(C) 3600 कुलाम सेकेंड (coulomb second)
(D) 3600 जुल/सेकेंड ((joule/second)
उत्तर— B
9. निम्न कथनों पर विचार करिए। 1. दबी हुई स्प्रिंग में गतिज ऊर्जा होती है। 2. स्थिति के कारण वस्तु में ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा कहलाती है। (consider the following statement 1. compressed spring has kinetic energy 2. an object have an energy due to his position called potential energy)
(A) दोनो सही है (both correct)
(B) 1 और 2 गलत है (1& 2, false)
(C) 1 सही 2 गलत (1 correct 2 incorrect)
(D) 1 गलत 2 सही (1 incorrect 2 correct)
उत्तर— B
10. एक ईएमएफ स्रोत का वोल्टेज होता है?(a voltage of emf source)
1. ईएमएफ के बराबर हो सकता है (can be equal to emf)
2. ईएमएफ से कम होता है (less than emf)
(A) 1&2 सही है
(B) 1&2 गलत है
(C) 1 सही 2 गलत
(D) 1 गलत 2 सही
उत्तर— A
11. एक वोल्टमीटर स्रोत ईएमएफ का मापन कर रहा है। भार का स्विच ऑन करने पर मीटर की रीडिंग ______? (a voltmeter measuring source emf, if load is switch on then its reading will_____)
(A) बढ़ेगी (increase)
(B) घटेगी (decrease)
(C) समान रहेगी (same)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— B
12. प्रतिरोध किसके विपरीत समानुपातिक होता है? (resistance is inversely proportional to______)
(A) लम्बाई (length)
(B) क्रॉस सेक्शन एरिया (cross section area)
(C) प्रतिरोधकता (resistivity)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— B
13. धातुओं का प्रतिरोध ताप गुणांक क्या होता है? (what is the temperature coefficient of resistance of metals)
(A) ऋणात्मक (negative)
(B) धनात्मक (positive)
(C) बड़ा (large)
(D) छोटा (small)
उत्तर— B
14. एक तार को खींचकर उसकी लंबाई दोगुनी की जाती है उसका नया प्रतिरोध क्या होगा? (a wire stretched and its length double what's new resistance)
(A) 2R
(B) 0.5R
(C) 4R
(D) 0.25R
उत्तर— C
15. समान धातु तथा लंबाई के दो तारो के व्यास D1:D2 = 1:2 है। इनके प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा? (same material and length two wire have diameter of 1:2 it's resistance ratio will be)
(A) 1:2
(B) 1:4
(C) 2:1
(D) 4:1
उत्तर— B
16. किसी चालक तार का व्यास दोगुना करने पर उसमे से प्रवाहित धारा होगी? (if the diameter of a conductor is double the current flowing throug it)
(A) आधा (half)
(B) दोगुना (double)
(C) 4 गुणा (4 times)
(D) 1/4 एक चौथाई (one fourth)
उत्तर— C
17. 1.6 C आवेश में कितने इलेक्ट्रॉन होते है? (how many electrons in 1.6 C charge)
(A) 10^-¹⁹
(B) 1/10^¹⁸
(C) 10^¹⁹
(D) 1/10^¹⁹
उत्तर— C
18. प्रोट्रान पर आवेश कितना होता है? (what is the charge on the proton)
(A) धनात्मक (positive)
(B) ऋणात्मक (negative)
(C) उदासीन (neutral)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
19. परमाणु के नाभिक में होते है? (which are present in nucleus of atom)
(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रान (electron and protron)
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन (electron and neutron)
(C) प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉन (protron and neutron)
(D) इलेक्ट्रॉन, प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉन (electron, protron and neutron)
उत्तर— C
20. 660 जुल कार्य करने के लिए 110V विभवातर वाले बैटरी द्वारा कितना आवेश दिया जाना चाहिए? (how much charge must be given by a battery with 110V to work 660 J)
(A) 0.6C
(B) 6C
(C) 60C
(D) 600C
उत्तर— B
21. आदर्श चालक का प्रतिरोध कितना होता है? (the resistance of ideal conductor is)
(A) शून्य (zero)
(B) कम (low)
(C) उच्च (high)
(D) अनन्त (infinity)
उत्तर— A
22. निम्न में से किस पदार्थ की प्रतिरोधकता निम्न है? (which of the following substance has low resistivity)
(A) चांदी (silver)
(B) तांबा (copper)
(C) नाइक्रोम (nichrome)
(D) लेड (lead)
उत्तर— A
23. ताप बढ़ने पर धातुओ की चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है? (when increasing the temperature the conductance of metals)
(A) घटती है (decrease)
(B) बढ़ती है (increase)
(C) अपरिवर्तित रहता है (remain unchange)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
24. वायु का परावैद्युतिक नियताक कितना होता है? (dielectric constant of air is______)
(A) शून्य (zero)
(B) इकाई (unity)
(C) अनन्त (infinity)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— B
25. वायु का परावैद्युत सामर्थ्य कितना होता है? (dielectric strength of air is)
(A) 1Kv/mm
(B) 3Kv/mm
(C) 30Kv/mm
(D) 100Kv/mm
उत्तर— B
26. एक अचालक में निम्न में से क्या नही होना चाहिए? (which of the following should not be in an insulator)
(A) उच्च प्रतिरोध (high resistance)
(B) उच्च तापमान (high temperature)
(C) उच्च डाइलेक्ट्रिक स्ट्रेंथ (high dielectric strength)
(D) उच्च चालकता (high conductance)
उत्तर— D
27. निम्न में से किसका प्रतिरोध ताप से प्रभावित नही होता है? (which of the following resistance is not affected by temperature)
(A) यूरेका (eureka)
(B) कांस्टेंटन (constantan)
(C) मैग्निन (manganin)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
28. निम्न से से कौन एक मिश्रधातु नही है? (which of the following is not an alloy)
(A) ब्रास (brass)
(B) ब्रॉन्ज (bronze)
(C) नाइक्रोम (nichrome)
(D) मर्करी (mercury)
उत्तर— D
29. एक अचालक का ऊर्जा अन्तराल कितना होता है? (forbidden energy gap of an insulator)
(A) आंशिक भरा हुआ (partially filled)
(B) आंशिक खाली (partially empty)
(C) पूर्णतः खाली (completely empty)
(D) पूर्णतः भरा हुआ (completely filled)
उत्तर— C
30. एक पदार्थ में ऊर्जा गैप, चालन बैंड तथा संयोजी बैंड द्वारा ओवरलैप है। यह पदार्थ है? (the energy gap in a substance is overlapped by conduction band and valance band, the substance is)
(A) चालक (conductor)
(B) अचालक (insulator)
(C) अर्ध चालक (semi conductor)
(D) अर्ध अचालक (semi insulator)
उत्तर— A
31. निम्न में से किसका पैरावैद्युतिक सामर्थ्य सर्वाधिक है? (which of the following have maximum dielectric strength)
(A) माइका (mica)
(B) पोर्सलिन (porcelain)
(C) हवा (air)
(D) लेड (lead)
उत्तर— A
32. निम्न पदार्थों पर विचार करिए। (1) कॉपर (2) एल्यूमीनियम (3) चांदी (4) नाइक्रोम
चालकता का घटते क्रम में सही क्रम क्या है? (consider the following material (1) copper (2) aluminium (3) silver (4) nichrome, which is correct for descending order of conductance)
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 3, 1, 2, 4
(D) 3, 1, 4, 2
उत्तर— C
33. विभवान्तर के लिए सही सूत्र क्या है? (correct formula of potential difference is)
(A) V = W ÷ Q
(B) V = Q ÷ W
(C) V = W × Q
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— A
34. किया गया कार्य 600 J, लिया गया समय 20 सेकेंड दिया गया आवेश 200 C है तो पावर, वोल्टेज और करेंट ज्ञात करे?
(A) 30W, 3V और 10A
(B) 10W, 3V और 30A
(C) 3W, 30V और 10A
(D) 30W, 10V और 3A
उत्तर— A
35. निम्न में से कौन सा एक कुचालक पदार्थ नही है? (which of the following is not a bad conductor)
(A) लेड (lead)
(B) एस्बेस्टस (asbestos)
(C) बैकेलाइट (bakelite)
(D) पोर्सलिन (porcelain)
उत्तर— A
36. अचालक वर्ग H का तापमान सीमा कितना होता है? (temperature tolerance of H category insulator)
(A) 155°C
(B) 180°C
(C) 130°C
(D) 120°C
उत्तर— A
37. अभ्रक, फाइबर ग्लास तथा एस्बेस्टस किस अचालक वर्ग में शामिल है? (in which insulating category mica, fibre glass and asbestos are included)
(A) A
(B) B
(C) Y
(D) C
उत्तर— B
38. समान आकार में तुलना करने पर कॉपर चालक में धारा, एल्यूमीनियम चालक में धारा से ________ होती है? (with compared to same size of aluminium conductor, copper conductor has______current)
(A) कम (less)
(B) अधिक (more)
(C) समान (same)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— B
39. कॉपर से तुलना करने पर एल्यूमीनियम चालक का वजन _______ होता है? (aluminium conductor weight compared to copper)
(A) 200%
(B) 100%
(C) 50%
(D) 25%
उत्तर— C
40. तांबे की अपेक्षा एल्यूमीनियम की चालकता_______होती है? (aluminium has_______conductance than copper)
(A) 12%
(B) 41%
(C) 61%
(D) 81%
उत्तर— C
41. चांदी का गलनाँक कितना होता है? (the melting point of silver is)
(A) 1063°C
(B) 1086°C
(C) 960°C
(D) 232°C
उत्तर— C
42. 20°C पर कॉपर की प्रतिरोधकता कितनी होती है? (the resistivity of copper at 20°C is)
(A) 1.72 μΩ
(B) 2.8 μΩ
(C) 0.72 μΩ
(D) इनमे से कोई नहीं none of the above)
उत्तर— A
43. कॉपर की चालकता कितनी होती है? (the conductance of copper is_____)
(A) 56 mho per meter
(B) 36 mho per meter
(C) 66 mho per meter
(D) 96 mho per meter
उत्तर— A
44. सर्वाधिक ताप सीमा वाला अचालक वर्ग कौन सा है? (which insulating category has maximum temperature limits)
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर— C
45. तांबे का परमाणु क्रमांक कितना होता है? (what is the atomic number of copper)
(A) 29
(B) 39
(C) 14
(D) 11
उत्तर— A
46. धारा चालन के लिए उत्तरदायी इलेक्ट्रॉन क्या कहलाते है? (electron responsible for conduction are called)
(A) बैलेंस इलेक्ट्रॉन (valance electron)
(B) फ्री इलेक्ट्रॉन (free electron)
(C) मूविंग इलेक्ट्रॉन (moving electron)
(D) फिक्स्ड इलेक्ट्रॉन (fixed electron)
उत्तर— B
47. परमाणु की कक्षाए ______ होता है? (the atom have ______ orbits)
(A) सर्कुलर (circular)
(B) एलिपटिकल (elliptical)
(C) रिंग (ring)
(D) स्क्वायर (square)
उत्तर— B
48. निम्न में से कौन सी जंगरोधी धातु नही है? (which of the following is not corrosion resistant metal)
(A) लेड (lead)
(B) जिंक (zinc)
(C) टीन (tin)
(D) आयरन (iron)
उत्तर— D
49. पदार्थों को उनके अनुप्रयोगों से मिलान करिए। (match the material to their application)
1. टंगस्टन (tungustan) A. हीटिंग एलिमेंट्स (heating element)
2. नाइक्रोम (nichrome) B. प्रतिरोध (resistor)
3. यूरेका (euraka) C. फिलामेंट (filament)
(A) 1–A, 2–B, 3–C
(B) 1–C, 2–B, 3–C
(C) 1–C, 2–A, 3–B
(D) 1–B, 2–A, 3–C
उत्तर— C
50. ऊर्जा की इकाई क्या है? (what is the unit of energy)
(A) जुल (joule)
(B) वॉट सेकेंड (watt second)
(C) किलोवाट घंटा (Kwh)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.