Antenna In Hindi |
आज इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की एंटीना क्या होता है, एंटीना कितने प्रकार के होते है, एंटीना का कार्य क्या होता है तथा एंटीना के फायदे और नुकसान क्या है।
एंटीना क्या है? (What is Antenna in hindi):— एंटीना एक डिवाइस (device) है जिसका उपयोग सिग्नल को भेजने और प्राप्त करने में किया जाता है। यह डिवाइस रेडियो ईएम (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल) को ट्रांसफर (transfer) करता है।
"एंटीना एक चालक होता है जो विद्युत चुम्बकीय तरंगों के रूप में विद्युत ऊर्जा को मुक्त करता है।"
या
"ट्रांसमीटर की आउटपुट या रिसीवर की इनपुट को स्पेस से युग्मित (couple with space) करने हेतु प्रयुक्त चालक जो उच्च आवृत्ति तरंगों को विद्युत चुम्बकीय तरंग में (तथा विद्युत चुम्बकीय तरंगों को उच्च आवृत्ति तरंगों में) परिवर्तित करता है, एंटीना कहलाता है।"
किसी कम्युनिकेशन सिस्टम में एंटीना की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है संचार सिस्टम में विद्युत चुंबकीय तरंगे (electromagnetic wave) ट्रांसमीटर से रिसीवर तक स्पेस के माध्यम से जाती है अतः ट्रांसमीटर तथा रिसीवर पर एंटीना होना आवश्यक होता है। जो कि ट्रांसमीटर पर विद्युत चुंबकीय तरंगों को विकिरित (radiate) करता है तथा रिसीवर पर इन तरंगों को रिसीव (recieve) करता है।
अर्थात "एंटीना एक प्रकार की डिवाइस है, जिसका उपयोग रेडियो सिग्नल (radio signal) को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।" एंटीना का उपयोग टेलीकम्युनिकेशन के लिए किया जाता है। यह सूचना और संदेशों को ट्रांसफर करने के लिए रेडियो सिग्नल का उपयोग करता है। एंटीना विद्युत शक्ति (electrical power) को विद्युत चुम्बकीय तरंग (electromagnetic wave) में परिवर्तित करता है। एंटीना का उपयोग मोबाइल, टेलीफोन, वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क और उपग्रह संचार में किया जाता है।
एंटीना के कार्य (Function of Antenna):—
(i) एंटीना ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करता है।
(ii) एंटीना इलेक्ट्रिकल सिग्नल को रेडियो सिग्नल में बदलता है।
(iii) एंटीना का मुख्य कार्य सिग्नल को प्राप्त करना और उस सिग्नल को ट्रांसमिट करना है।
(iv) एंटीना ट्रांसमिशन लाइन उत्पन्न करता है।
(v) एंटीना सिग्नल को ट्रांसमीटर से स्पेस में विकिरित करता है।
(vi) एंटीना प्रसारण लाइन की इम्पीडेंस से मुक्त स्पेस की इम्पीडेंस को मैच (match) करता है।
(vii) एंटीना ऊर्जा को किसी विशेष दिशा में दिष्टित (direct) करता है।
एंटीना के प्रकार (Types of Antenna):—
• ओमनीडायरेक्शनल एंटीना (omnidirectional antenna)
• सेमीडायरेक्शनल एंटीना (semidirectional antenna)
• लेंस एंटीना (lens antenna)
• डायरेक्शनल एंटीना (directional antenna)
• रिफ्लेक्टर एंटीना (reflector antenna)
• माइक्रोस्ट्रिप एंटीना (microstrip antenna)
• एरे एंटीना (array antenna)
• वायर एंटीना (wire antenna)
• रिफ्लेक्टर एंटीना (reflector antenna)
एंटीना के फायदे (Advantage of Antenna):—
(A) एंटीना का उपयोग करने से सिग्नल की स्ट्रेंथ (strength) बढ़ जाती है।
(B) एंटीना इलेक्ट्रिसिटी को बर्बाद होने से बचाता है।
(C) एंटीना एक सस्ता डिवाइस है। जिसे कोई भी आम व्यक्ति खरीद कर आसानी से लगा सकता है।
(D) एंटीना को किसी भी दिशा में आसानी से घुमाया जा सकता है। एंटीना का साइज छोटा है जिसके कारण इसका उपयोग सुविधाजनक होता है।
(E) एंटीना की दक्षता (performance) अच्छी होती है।
एंटीना के नुकसान (Disadvantage of Antenna):—
(i) कुछ एंटीना का आकार बहुत बड़ा होता है जिसके कारण उनका उपयोग मुश्किल होता है।
(ii) कुछ एंटीना की रेडियो आवृत्ति बहुत कम होती है।
(iii) इन्हे बहुत अधिक बाहरी स्थान की आवश्यकता होती है तथा इनको मेनटेन (mantain) करना मुश्किल होता है।
एंटीना का उपयोग (Uses of Antenna):—
(i) एंटीना का उपयोग उपग्रह संचार में किया जाता है।
(ii) एंटीना का उपयोग बेतार संचार (wireless communication) में किया जाता है।
(iii) एंटीना का उपयोग रडार सिस्टम (radar system) में किया जाता है।
(iv) एंटीना का प्रयोग टेलीविजन, रेडियो प्रसारण इत्यादि में किया जाता है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.