Aegis Graham Bell Awards 2023 |
"उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक" ने भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन हेलो उज्जीवन को लांच किया था। इस बैंक का उद्देश्य उन व्यक्तियों तक बैंकिंग की पहुंच प्रदान करनी थी जिनके पास सीमित पढ़ने लिखने के कौशल है। ऐप को माइक्रोबैंकिंग और ग्रामीण ग्राहकों में बैंकिंग की आदत को स्थापित करने के लिए किया गया था। इस ऐप का उद्देश्य ऐप के माध्यम से अपने माइक्रो बैंकिंग और ग्रामीण ग्राहकों में बैंकिंग की आदते डालना था। यह भारत का पहला आवाज (voice), दृश्य (visual) और स्थानीय भाषा (vernacular) आधारित बैंक है।
हेलो उज्जीवन ऐप 8 क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, गुजराती, कन्नड़, उड़िया और असमिया में उपलब्ध है अर्थात यह ऐप इन 8 भाषाओं में अपनी सेवा देता है।
हेलो उज्जीवन ऐप चर्चा में क्यों है (Hello Ujjivan App In Hindi):— हेलो उज्जीवन ऐप चर्चा में इसलिए है क्योंकि इस ऐप को 13वा "एजिस ग्राहम बेल अवार्ड" दिया गया है।
हेलो उज्जीवन ऐप को 8 फरवरी 2023 को लांच किया गया है।
हेलो उज्जीवन ऐप ने "इनोवेशन इन कंज्यूमर टेक" श्रेणी में 13वा एजिस ग्राहम बेल अवार्ड (एजीबीए) जीता है।
एजिस ग्राहम बेल अवार्ड क्या है (Aegis Graham Bell Awards 2023 In Hindi):— एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नवोन्मेषकों द्वारा उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए इस पुरस्कार को शुरू किया था।
एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित एजिस स्कूल ऑफ डाटा साइंस की एक पहल है।
इस पुरस्कार का नाम टेलीफोन के जनक और महान प्रवर्तक "अलेक्जेडर ग्राहम बेल" के नाम पर रखा गया है।
प्रश्न:— कम पढ़े लिखे व्यक्तियों तक बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए हेलो उज्जीवन ऐप किसके द्वारा लांच किया गया है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(B) कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड द्वारा
(C) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर:— C
प्रश्न:— हेलो उज्जीवन ऐप कितनी भाषाओं में अपनी सेवा देता है?
(A) 8
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर:— A
प्रश्न:— हेलो उज्जीवन ऐप को कब लांच किया गया है?
(A) मार्च 2021
(B) जनवरी 2022
(C) अप्रैल 2023
(D) फरवरी 2023
उत्तर:— D
प्रश्न:— हेलो उज्जीवन ऐप को कौन से नम्बर का एजिस ग्राहम बेल अवार्ड मिला है?
(A) 12
(B) 13
(C) 10
(D) 5
उत्तर:— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.