Colour Of Wire During Wiring In Hindi |
मुख्य सर्किट (Main circuit)— मुख्य सर्किट को दो सब सर्किट (sub circuit) में विभाजित किया जाता है।
1. शक्ति उप परिपथ (power sub circuit)— जैसे– फ्रिज, गीजर, हीटर और इलेक्ट्रिक आयरन इत्यादि।
2. लाइट फैन उप परिपथ (Light and fan sub circuit)— जैसे– ट्यूबलाइट, उद्दीप्त लैंप और सीलिंग फैन (5एम्पीयर या 6एम्पीयर तक का सॉकेट)
- घरों की वायरिंग करते समय दो ब्रांच बना देना चाहिए जिससे की एक ब्रांच जिसमे बड़ा लोड हो तथा एक ब्रांच जिसमे छोटा लोड हो।
- कंज्युमिग बिंदु (consuming point) या अधिकतम लोड (maximum load) दोनो में से जो शर्त पहले पूरी हो सर्किट वही रोक देना चाहिए।
Load Calculation in Domestic Wiring |
लोड की गणना (calculation of load)—
(i) उद्दीप्त लैंप, टेबल फैन, सीलिंग फैन— 60 वॉट
(ii) सॉकेट— 6 एम्पीयर= 100 वॉट
16 एम्पीयर= 1000 वॉट
(iii) ट्यूबलाइट= 600mm= 25वॉट या 1200mm= 50वॉट (40W, 36W)
वोल्टेज ड्रॉप (voltage drop)— IE 1956 के अनुसार नियम 54 में वर्णित वोल्टेज ड्रॉप के लिए निम्नलिखित बाते कही गई है।
(i) हाई एंड एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज (high and extra high voltage)— ±12.5
(ii) लो एंड मीडियम वोल्टेज (low and medium voltage)— ±5
(iii) मेन्स पर इक्विपमेंट के कारण ड्रॉप— ±3
वायर का रंग (Colour of wire)— वायरिंग के दौरान निम्नलिखित रंग के वायर का प्रयोग करना चाहिए।
1. 3Φ सप्लाई सिस्टम (3Φ supply system) में— 3 फेज सप्लाई सिस्टम में वायर का रंग क्रमशः लाल (red), पीला (yellow) और नीला (blue) होना चाहिए तथा न्यूट्रल का रंग काला (black) होना चाहिए।
- L1— लाल (red)
- L2— पीला (yellow)
- L3— नीला (blue)
- N— काला (black)
2. 1Φ सप्लाई सिस्टम (1Φ supply system) में— 1 फेज सप्लाई सिस्टम में फेज वायर का रंग लाल (red) तथा न्यूट्रल का रंग काला (black) होना चाहिए।
- L— लाल (red)
- N— काला (black)
3. डीसी 3 वायर प्रणाली में (DC 3 wire supply system) में— डीसी 3 तार प्रणाली में धनात्मक (positive) के लिए लाल (red), ऋणात्मक (negative) के लिए नीला (blue) और न्यूट्रल के लिए काला (black) का प्रयोग किया जाता है।
- धनात्मक (+)— लाल (red)
- ऋणात्मक (–)— नीला (blue)
- न्यूट्रल— काला (black)
4. अर्थ तार (Earth wire)— अर्थ तार का रंग हरा होना चाहिए।
- Earth wire — हरा (green)
5. सिंगल कोर केबल फेज (Single core cable phase)— सिंगल कोर केबल फेज का रंग भूरा (brown) होना चाहिए।
- Single core cable phase— भूरा (brown)
6. प्रोटेक्टेड ग्राउंड/प्रोटेक्टेड अर्थ (Protected ground/protected earth)— प्रोटेक्टेड ग्राउंड/प्रोटेक्टेड अर्थ का रंग पीला–हरा (yellow–green) होना चाहिए।
- Protected ground/protected earth)— पीला–हरा (yellow–green)
7. रेसवे वायरिंग (Raceway wiring)— रेसवे वायरिंग में न्यूट्रल का रंग सफेद या ग्रे (white or gray) होना चाहिए। रेसवे वायरिंग में दो वोल्टेज होता है। 477V & 208V.
- Raceway wiring nutral colour— सफेद या ग्रे (white or gray)
8. 3 कोर फ्लेक्सिबल केबल (3 core flexible cable)— 3 कोर फ्लेक्सिबल केबल में न्यूट्रल का रंग नीला (blue) होना चाहिए।
- 3 core flexible cable nutral colour— नीला (blue)
याद रखे:— सिंगल कोर केबल में एक ही तार होता है तथा यह फेज के लिए होता है।
वायरिंग के दौरान विभिन्न उपकरणों की जमीन से ऊंचाई—
(A) कंट्रोल स्विच बोर्ड (control switch board) की ऊंचाई 1.3 मीटर होनी चाहिए।
(B) प्रकाशीय उपकरण की ऊंचाई 2.25 मीटर होनी चाहिए।
(C) छत–पंखे की ऊंचाई 2.75 मीटर होनी चाहिए।
(D) छत और ब्लेड के बीच की दूरी 300mm या 30cm (सेंटीमीटर) होनी चाहिए।
(E) मुख्य डिसटीब्यूशन बोर्ड (main distribution board) की ऊंचाई 2.0 मीटर होना चाहिए।
लीकेज करंट (Leakage current)— वायरिंग में लीकेज करंट अधिकतम धारा या पूर्व अधिकतम धारा का 1/5000 वा भाग से अधिक नहीं होना चाहिए।
वायरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण टॉपिक लिंक पर क्लिक कर जरूर पढ़े:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.