सेफ्टी क्विज (Safety quiz in hindi)— इस आर्टिकल में व्यवसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य (industrial safety quiz questions and answers in hindi) से संबंधित 30 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (safety quiz for workers in hindi) हिन्दी में दिए गए है।
Safety And Health Mock Test In Hindi |
1. एक कार्यकर्ता को निम्न में से किस प्रकार के माहौल में कार्य करते समय पैरो की सुरक्षा की आवश्यकता होगी?
(A) महीन धूल और रोए के साथ कार्य करते समय
(B) विद्युतीय कार्य करते समय
(C) गर्म और विषाक्त धुएं के साथ कार्य करते समय
(D) भेदक सामग्री जैसे कील या काटे हो इन स्थानों पर
उत्तर— D
2. खतरा (hazard) क्या होता है?
(A) किसी पदार्थ, व्यक्ति, गतिविधि और प्रक्रिया द्वारा नुकसान पहुंचाने की संभावना
(B) किसी पदार्थ, व्यक्ति, गतिविधि या प्रक्रिया द्वारा नुकसान पहुंचाने की सामर्थ्य
(C) किसी पदार्थ, व्यक्ति, गतिविधि या प्रक्रिया द्वारा नुकसान पहुंचाने का पूर्वानुमान
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
3. प्राथमिक उपचार का उद्देश्य क्या है?
(A) जीवन को बनाए रखना
(B) आगे की चिकित्सा के लिए तैयारी करना
(C) त्वरित स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा देना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
4. एक कार्यशाला में सुरक्षा को किस प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है?
(A) सामान्य सुरक्षा
(B) व्यक्तिगत सुरक्षा
(C) यंत्र सुरक्षा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
5. आपको निरन्तर सुरक्षित रखने वाली एकमात्र चीज क्या है?
(A) आपकी अभिवृति
(B) व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण
(C) आपका पर्वेक्षक
(D) सभी सचेतक चिन्हों का पालना करना
उत्तर— A
6. आर्क वेल्डिंग करते समय किसी व्यक्ति को अपनी आंख की सुरक्षा किसके प्रयोग से करनी चाहिए?
(A) मास्क
(B) धूप का चश्मा
(C) काला चश्मा स्क्रीन
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
7. अग्निशामक क्या है?
(A) सक्रिय अग्नि सुरक्षा प्रणाली
(B) निष्क्रिय अग्नि सुरक्षा प्रणाली
(C) अग्नि संसूचन इकाई
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
8. निम्न में से क्या सुरक्षा उपकरण के रूप में कभी भी नहीं प्रयोग किया जा सकता है?
(A) हेलमेट
(B) इंटरलॉक
(C) कुर्सी
(D) सीमा स्विच
उत्तर— C
9. व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य किसके स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित होता है?
(A) सह कार्यकर्ता
(B) कर्मचारी और ग्राहक
(C) परिवार के सदस्य
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
10. चेतावनी चिन्ह (warning signs) का बैकग्राउंड कलर (background) क्या होता है?
(A) पीला
(B) हरा
(C) सफेद
(D) नीला
उत्तर— A
11. गंभीर रक्तस्राव की स्थिति में क्या तत्काल प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए?
(A) चिकित्सा सहायता बुलाना चाहिए
(B) घाव पर दबाव लगाना चाहिए
(C) घाव पर पट्टी लगाना चाहिए
(D) किसी मुलायम कपड़े से ढकना चाहिए
उत्तर— B
12. निषेधात्मक चिन्ह की पृष्ठभूमि किस रंग की होती है?
(A) पीला
(B) लाल
(C) सफेद
(D) काला
उत्तर— C
13. सकारात्मक या अनिवार्य चिन्ह की पृष्ठभूमि किस रंग की होती है?
(A) पीला
(B) सफेद
(C) हरा
(D) नीला
उत्तर— D
14. सूचनात्मक चिन्ह की पृष्ठभूमि किस रंग की होती है?
(A) हरा रंग
(B) सफेद
(C) पीला
(D) नीला
उत्तर— A
15. निषेधात्मक (prohibitive) चिन्ह का आकार कैसा होता है?
(A) त्रिभुजाकार
(B) वृत्ताकार
(C) आयताकार
(D) वर्गाकार
उत्तर— B
16. सकारात्मक या अनिवार्य (mandatory) चिन्ह का आकार कैसा होता है?
(A) वृत्ताकार
(B) वर्गाकार
(C) आयताकार
(D) त्रिभुजाकार
उत्तर— A
17. चेतावनी (warning) चिन्ह का आकार कैसा होता है?
(A) वृत्ताकार
(B) वर्गाकार
(C) आयताकार
(D) त्रिभुजाकार
उत्तर— D
18. सूचनात्मक (informative) चिन्ह का आकार कैसा होता है?
(A) वृत्ताकार
(B) वर्गाकार/आयताकार
(D) त्रिभुजाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
19. क्लास– A की आग निम्न में से किसमें उत्पन्न होती है?
(A) बिजली के तारों
(B) पेट्रोल, डीजल, केरोसिन
(C) एलपीजी गैस
(D) लकड़ी, कागज, कपड़ा, जुट
उत्तर— D
20. क्लास– B की आग निम्न में से किसमें उत्पन्न होती है?
(A) पेट्रोल, डीजल, केरोसिन
(B) लकड़ी, कागज, कपड़ा, जुट
(C) एलपीजी गैस
(D) बिजली के तारों
उत्तर— B
21. वैद्युत सर्किट (electrical circuit) में फ्यूज क्यों लगाया जाता है?
(A) घरों की वायरिंग को शार्ट सर्किट से बचाने के लिए
(B) निर्धारित विद्युत धारा मान से निम्न विद्युत धारा प्रवाह से सुरक्षा हेतु
(C) निर्धारित विद्युत धारा मान से अधिक विद्युत धारा प्रवाह से सुरक्षा हेतु
(D) मशीनों की देखभाल के लिए
उत्तर— C
22. विद्युत लाइन में स्विच कौन से तार पर लगाया जाता है?
(A) फेज
(B) न्यूट्रल
(C) अर्थिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
23. एक अग्निशामक माध्यम के रूप में रेत से भरी बाल्टी का उपयोग आमतौर पर किस प्रकार की आग को बुझाने के लिए किया जा सकता है?
(A) पेट्रोल के कारण लगी आग
(B) डीजल के कारण लगी आग
(C) एलपीजी के कारण लगी आग
(D) बिजली के कारण लगी आग
उत्तर— D
24. एक एंपियर बराबर होता है?
(A) 6.31×10¹⁸ इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड
(B) 1.6×10¹⁸ इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड
(C) 6.24×10¹⁸ इलेक्ट्रॉन प्रति सेकंड
(D) 1.602 × 10⁻¹⁹ कूलाम
उत्तर— C
25. विद्युत धारा प्रवाह की गति कितनी होती है?
(A) 6.28×10⁸ मीटर प्रति सेकण्ड
(B) 6.28×10¹⁸ मीटर प्रति सेकण्ड
(C) 3×10⁸ मीटर प्रति सेकण्ड
(D) 3×10¹⁸ मीटर प्रति सेकण्ड
उत्तर— C
26. विद्युत धारा का मानक मात्रक क्या है?
(A) सीमेन
(B) ओह्म
(C) एम्पीयर
(D) वोल्ट
उत्तर— C
27. विद्युत से लगी आग में किस प्रकार के अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया जा सकता है?
(A) पानी
(B) ड्राई वाटर
(C) हेलोन
(D) झाग वाले यंत्र
उत्तर— C
28. विद्युत केबलों व उपकरणों में लगी आग को बुझाने के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए?
(A) शुष्क चूर्ण
(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(C) झाग वाले यंत्र
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर— C
29. गैसों में लगी आग को बुझाने के लिए कौन से यंत्र प्रयोग किए जाता हैं?
(A) शुष्क चूर्ण वाले यंत्र तथा कार्बन डाइऑक्साइड दोनों
(B) शुष्क चूर्ण वाले यंत्र
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) सल्फर ऑक्साइड
उत्तर— A
30. क्लास– A की आग कैसे बुझाया जाता है?
(A) शीतल जल द्वारा
(B) झाग वाले यंत्र
(C) शुष्क चूर्ण
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर— A
लिंक पर क्लिक कर जरूर पढ़े महत्वपूर्ण प्रश्न:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.