ट्रेनिंग मैथडोलॉजी प्रश्न और उत्तर (Training Methodology Questions And Answers)
इस आर्टिकल में CITS फाइनल एग्जाम के लिए ट्रेनिंग मैथडोलॉजी विषय से संबंधित Exam को ध्यान में रखते हुए 20 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
ट्रेनिंग मेथोडोलॉजी की टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने के लिए गूगल प्लेस्टोर से हमारा ऑफिशियल ऐप Electric Topic जरूर डाउनलोड करे।
Training Methodology Quiz |
(A) निवल प्रस्तावित मूल्य (net proposed value)
(B) लाभ अलाभ स्थिति (breakeven point)
(C) लागत लाभ विश्लेषण (cost benefit analysis)
(D) उधार विश्लेषण (credit analysis)
उत्तर— C
2. निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स की एक आवश्यक सामग्री है?
(A) डेटाल (dettol)
(B) रूई (cotton)
(C) बर्नोल (burnol)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
3. निम्नलिखित में से क्या गृहव्यवस्था (housekeeping) से संबंधित नही है?
(A) स्वच्छता (cleanliness)
(B) विम (WIM)
(C) पदार्थों का भंडारण (storage of material)
(D) प्राथमिक चिकित्सा (first aid)
उत्तर— B
4. सामान्यतः मशीन में स्टार्ट बटन _________ रंग का होता है? (in machine, start button is usually _______ in colour)
(A) लाल (red)
(B) हरा (green)
(C) नीला (blue)
(D) पीला (yellow)
उत्तर— B
5. ऐसे सामाजिक नेटवर्क का उदाहरण दे जिन्हे शिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? (select example of social network that can be used for learning)
(A) व्हाट्सएप और लिंकडिन (whatsapp and linkedin)
(B) वेबिनार (Webinar)
(C) गो–टू–मीटिंग (go to meeting)
(D) इंस्टाग्राम (instagram)
उत्तर— A
6. संचार प्रक्रिया को पूर्ण कब कहा जाता है? (when is the communication process said to be complete)
(A) जब प्रेषक संदेश प्रेषित करता है (when sender transmits the message)
(B) जब संदेश चैनल में प्रवेश करता और निकलता है (when the message enters and leaves the channel)
(C) जब रिसीवर संदेश को समझता है और प्रतिक्रिया करता है (when the receiver understands the message and respon)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
7. एक रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में छात्रों द्वारा पहना जाने वाला PPE चुने? (pick the PPE to be worn by students in a chemistry laboratory)
(A) लैब कोट, दस्ताने और चश्मा (lab coat, gloves and glasses)
(B) रबर के जूते और दस्ताने (rubber footwear and gloves)
(C) लेटेक्स दस्ताने और स्थैतिक विरोधी चटाई (latex gloves and anti static mat)
(D) हार्ड हैट और स्टील के जूते (hard hat and steel toe shoes)
उत्तर— A
8. स्वयं प्रभा इसका उदाहरण है? (swayam prabha is an example of)
(A) आईसीटी (ICT)
(B) खुले शैक्षिक संसाधन (open education resources)
(C) ई–लर्निंग (E–learning)
(D) दूरस्थ शिक्षण (distance learning)
उत्तर— B
9. एक SWOT विश्लेषण में ________ को छोड़कर निम्नलिखित सभी अवयव शामिल है? (a SWOT analysis consists of all of the following elements except_______)
(A) थ्रेशोल्ड्स (thresholds)
(B) स्ट्रेंथ (strength)
(C) ऑपर्च्युनिटी (opportunity)
(D) वीकनेस (weakness)
उत्तर— A
10. निम्नलिखित में से कौन सा ब्राउजर नही है? (which one of the following is not a browser)
(A) गूगल (google)
(B) फायरफॉक्स (firefox)
(C) क्रोम (chrome)
(D) सफारी (safari)
उत्तर— A
11. दूरस्थ शिक्षा लाइव चित्रांकन दिखाने के लिए किस उपकरण का उपयोग करती है? (distance learning uses which of the tool to show live picturization)
(A) ऑडियो (audio)
(B) एनीमेशन (animation)
(C) वीडियो (video)
(D) सिमुलेशन (simulation)
उत्तर— C
12. एक प्रशिक्षक इंटरनेट का उपयोग करता है? (an instructor uses internet)
(A) छात्रों के बीच नोट्स बाटने के लिए (to share the notes among the students)
(B) छात्रों को अपने दोस्तो से बात करने देने के लिए (allow students to talk to their friends)
(C) अपने जीवन की योजना बनाने के लिए (for making his life plan)
(D) अपने घर की मरम्मत करने के लिए (to repair his home)
उत्तर— A
13. कार्यशाला अभ्यास में इसके लिए उपकरण और डिजाइन चरण शामिल है? (workshop practice involves tools and design step for)
(A) धातु का काम (metal work)
(B) बढ़ईगीरी (carpentry)
(C) विद्युतीय (electrical)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
14. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवसायिक शिक्षा का आर्थिक लाभ नहीं है? (which among the following is not an economic benefit of vocational education)
(A) अपराध में कमी (crime reduction)
(B) श्रम बाजार के परिणाम (labour market outcomes)
(C) कर्मचारियों की उत्पादकता (employees productivity)
(D) कंपनी का प्रदर्शन (firms performance)
उत्तर— A
15. विकासात्मक कार्य मॉडल किसके द्वारा विकसित किया गया है? (the developmental task model was developed by)
(A) एरिक एरिक्सन (erik erikson)
(B) रॉबर्ट हैविघर्स्ट (robert havighurst)
(C) सिगमंड फ्रायड (sigmund freud)
(D) एडवर्ड थोर्नडाईक (edward thorndike)
उत्तर— B
16. शिक्षण शैलियों के लिए लागू VAK में A क्या है? (what is "A" in the acronym "VAK" as applied to learning styles)
(A) विश्लेषण (analyse)
(B) सोखना (absorb)
(C) सुनना (auditory)
(D) श्रेणीबद्ध (align)
उत्तर— C
नोट:— VAK का पूरा नाम Visual Auditory and Kinaesthetic (विजुअल ऑडिटरी एंड किनाएस्थेटिक) होता है।
17. प्रभावी संचार करने के लिए ______ से बचना सबसे अच्छा है? (to have effective communication it is best to avoid ______)
(A) गलत धारणाएं और सांस्कृतिक बाधाए (wrong assumptions and cultural barriers)
(B) पिछले अनुभवों के बारे में सोचना (thinking about the past experiences)
(C) योजना बनाना (planning)
(D) जल्दी जवाब न देना (avoid responding quickly)
उत्तर— A
18. इन 3 राष्ट्रीय बोर्डो में से कौन सा खुला है? (which one of these 3 national boards is open)
(A) सीबीएससी (CBSC)
(B) आईसीएसई (ICSE)
(C) एनआईओएस (NIOS)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
नोट:— फुल फॉर्म ऑफ NIOS— National Institute of Open Schooling
19. स्टैंडअप इंडिया मिशन का उद्देश्य क्या है? (what is the objective of Standup India Mission)
(A) उद्यमी स्थापित करना (establish entrepreneurs)
(B) 5 लाख से ऊपर 10 लाख रुपए तक का ऋण देना (give loans above rs. 5 lakh to rs. 10 lakh)
(C) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिलाओं अल्पसंख्यकों की मदद करना (help SC & ST and women minorities)
(D) ग्रिनफील्ड उद्यम स्थापित करना (set up greenfield businesses)
उत्तर— C
20. कोन ऑफ एक्सपीरियंस इसके द्वारा विकसित किया गया था? (the cone of experience was developed by)
(A) डेल (dale)
(B) ब्लूम (bloom)
(C) बैरी (barry)
(D) किर्कपैट्रिक (kirkpatrick)
उत्तर— A
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.