Hammer का चित्र |
हथौड़ा के भाग (Parts of Hammer):— हैमर में निम्नलिखित भाग होते हैं जिनका वर्णन नीचे किया गया है—
1. हैंडल (Handle):— हथौड़े का हैंडल सदैव लकड़ी का बना होना चाहिए ताकि प्रघात (antiforce) या तनन (stress) सहन करने योग्य बन सके।
2. हेड (Head):— हथौड़े का हेड फोर्ज्ड स्टील (forzed steel) से बना होना चाहिए। हथौड़े के हेड में निम्नलिखित भाग होते हैं।
(i) फेस (Face):— इस भाग से शीट मेटल पर चोट की जाती है। हथौड़े का यह आघात करने वाला भाग होता है।
(ii) चीक (Cheek):— चीक के द्वारा हथौड़े के भार का निर्धारण करते है। हथौड़े के हेड का मध्य भाग चीक होता है। हथौड़े का भार यही होता है। चीक वह भाग होता है जो चोट (मारने) के काम आता है यह थोड़ा उत्तल होता है जिससे की किनारा मुड़ न जाए।
(iii) पीन (Peen):— यह हेड का दूसरा सिरा होता है। यह आकृति देने के लिए और रिवेटिंग मोड़ने इत्यादि के लिए होता है। पीन विभिन्न आकृतियों की होती है जैसे– बॉलपीन, क्रॉस पीन और सीधा पीन (straight peen)। रिवेटिंग मोड़ने हेतु बॉल पीन (ball peen), क्रॉस पीन (cross peen) या स्ट्रेट पीन (straight peen) होती है।
(iv) आई होल (Eye Hole):— यह हैंडल को स्थिर करने के लिए होता है। हथौड़े का हैंडल जिसमे लगाया जाता है आई होल कहा जाता है।
हैंडल आई होल में पूरी तरह फिट आना चाहिए यदि हैंडल टाइट (tight) है तो उसे रेती (file) से थोड़ा घिस लेना चाहिए। तथा यदि हैंडल ढीला (loose) है तो कोई अतिरिक्त वेज जैसे लकड़ी की फट्टी या लोहा लगा देना चाहिए।
हथौड़े के भाग का चित्र |
हथौड़ा के प्रकार (Types of Hammer):— कुछ हथौड़ा के प्रकार के बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है।
(A) बॉल पिन हथौड़ा (Ball Pin Hammer):— बाल पीन हैमर में एक साइड की आकृति बॉल की तरह होती है इसलिए इसे बॉल पीन हैमर कहते है। बॉल पीन हैमर को "अभियंता हथौड़ा" भी कहते है।
बॉल पिन हथौड़ा का उपयोग फिटर मशीनरी या फिटर वर्कशॉप, गिट्टी के लिए दीवार में जगह बनाने, वायरिंग में क्लिप लगाने तथा रिवेटिंग में सर्वाधिक किया जाता है। ये कॉस्ट स्टील का बना होता है तथा इसका भार 110gms से 910gms तक होता है।
बॉल पिन हथौड़ा का चित्र |
(B) क्रॉस पिन हथौड़ा (Cross Pein Hammer):— क्रॉस पिन हथौड़ा का उपयोग शीट मेटल कार्य व हल्के कार्य (light work) के लिए किया जाता है। ये एक साइड से किसी लोहे की तार, पत्ती को सीधा कर सकता है। इसका भार 100gms से होता है।
क्रॉस पिन हथौड़े का चित्र |
(C) बढ़ई हथौड़ा (Carpenters Hammer):— इस हथौड़े का सिर आयताकार होता है। तथा ओवल (oval) अंडाकार छेद होता है जोकि अंदर से टैपर्ड होता है। कार्पेंटर्स शॉप में इसको वैरिंगटन हथौड़ा (warrington hammer) भी कहते है। ये आयताकार फ्रेम में मोड़ने के लिए तथा दूसरे कामों के लिए प्रयोग करते है। इसका भार 220gms से 910gms तक होता है।
कार्पेंटर्स हथौड़े का चित्र |
(D) सीधा पिन हथौड़ा (Straight Pein Hammer):— इस हथौड़े का सिरा सीधा होता है। इसके नीचे का भाग सिरे से बड़ा तथा एण्ड सिरे पर टेपरिंग (tapering) होता है। इसका प्रयोग रिवेटिंग तथा मेटल फ्रेम को एक्सटेंड करने में करते है। इसका भार 110gms से 900gms तक होता है।
सीधा पिन हथौड़ा का चित्र |
(E) टैक हथौड़ा (Tack Hammer):— सभी हथौड़े की तुलना में इसका भार कम होता है। इसका सिरा सीधा होता है।
टैक हथौड़े का चित्र |
हथौड़ा (hammer) का प्रयोग करते समय ध्यान में रखने योग्य बातें:—
(i) हथौड़े का हैंडल आवश्यकता अनुसार ही होना चाहिए। हैंडल ज्यादा बड़ा या छोटा नही होना चाहिए।
(ii) हथौड़े के फेस पर ग्रीस नहीं लगा होना चाहिए।
(iii) हथौड़े का चयन कार्य (job) के अनुसार ही करना चाहिए।
(iv) हथौड़े का फेस या पिन छतिग्रस्त न हो इसका ध्यान रखना चाहिए।
(v) ढीली हत्थी (handle) वाले हथौड़े का प्रयोग नही करना चाहिए।
हथौड़े का उपयोग (Uses Of Hammer):—
(i) हथौड़ा का उपयोग कील को धसाने, अलग-अलग भागों को जोड़ने, किसी चीज को तोड़ने–फोड़ने और पीटकर बड़ा करने के लिये किया जाता है।
(ii) हथौड़े का उपयोग हथियार के रूप में भी किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण बिन्दु:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.