संचार प्रणाली की परिभाषा (Definition of communication system in hindi):— संचार प्रणाली का सम्बन्ध उस सिस्टम से है जिसकी सहायता से सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है।
Communication System |
कम्युनिकेशन सिस्टम क्या है? (Communication system kya hai):—
आधुनिक विज्ञान और इंजीनियरिंग की सहायता से संचार सिस्टम में प्रतिदिन कोई न कोई विकास हो रहा है। इस विकास के कारण संचार के नए–नए माध्यम व तरीकों का विकास हो रहा है। टेलीफोन, टेलीग्राफी और फैक्स द्वारा सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से पहुंचाया जा सकता है। ऐसे ही संचार प्रणाली के कुछ अन्य उदाहरण है, रेडियो और टेलीविजन जिनकी सहायता से विश्व भर की जानकारी और समाचार घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर के सामने बैठते ही हम विश्व भर से जुड़ जाते है। ईमेल (email) की सहायता से हम अपना संदेश कुछ ही सैकडों में विश्व के किसी भी कोने में पहुंचा सकते है। ऑप्टिकल फाइबर की खोज के बाद संचार प्रणाली को और भी बेहतर बनाया जा रहा है। एक समय था जब किसी सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए पत्र लिखा जाता था लेकिन टेलीफोन और मोबाइल की खोज के बाद कुछ ही सेकेंडो में हम सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा सकते है। कुछ वर्षो पहले एक शहर से दूसरे शहर फोन करना अत्यन्त मुश्किल तथा असुविधापूर्ण था लेकिन मोबाइल फोन की खोज के बाद आज यह काम कुछ सेकेंड का है तथा आज एक आम व्यक्ति भी मोबाइल फोन लेकर घूम रहा है।
आज वर्तमान समय में वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing), कंप्यूटराइज रेलवे रिजर्वेशन (computerized railway reservation), पेजिंग (paging) और फैसिमाइल मशीन या फैक्स (fascimile machine) जैसी कई सुविधाएं घर बैठे ही प्राप्त हो रही है।
इंटरनेट की सहायता से कंप्यूटर पर बैठकर अपनी रुचि के अनुसार हम सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट पर विश्व के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से चैटिंग (chatting) कर सकते हैं। इसके साथ–साथ खेल, फिल्म, विज्ञान, शेयर मार्केट और रोजगार संबंधी हजारों प्रकार की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध रहती है। कोई भी आम व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार वेबसाइट (website) खोल कर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
संचार इंजीनियरिंग (communication engineering) का क्षेत्र केवल रेडियो, टेलीविजन तक ही सीमित नहीं है। संचार की सहायता से समुंद्र के जहाज, हवाई जहाज, रॉकेट और अंतरिक्ष के उपग्रह (satellites) से सम्पर्क बनाया जा सकता है तथा इसके साथ–साथ मौसम की भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
संचार प्रणाली के विकास से हम न केवल विश्व भर की जानकारी प्राप्त करते है इससे हम मनोरंजन के क्षेत्र में भी भरपूर आनन्द लेते है।
संचार प्रणाली का महत्व अथवा लाभ (Advantage of communication system):— संचार प्रणाली का मानव जीवन में बहुत ही बड़ा योगदान है यहां हम कुछ महत्वपूर्ण योगदान के बारे में आप को जानकारी दे रहे है—
(i) कम्युनिकेशन सिस्टम की सहायता से हम घर बैठे विश्व भर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
(ii) कम्युनिकेशन की सहायता से हम घर बैठे किसी सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते हैं। इससे हमारे समय की बचत होती है तथा हमारा काम भी कुछ ही सैकडों में हो जाता है।
(iii) कम्युनिकेशन सिस्टम की सहायता से मौसम की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
(iv) संचार का प्रयोग पनडुब्बी और हवाई जहाज में दिशा सूचक के रूप में किया जाता है। इसकी सहायता से दिशा की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
संचार प्रणाली की हानियां (Disadvantage of communication system):— किसी भी सिस्टम का लाभ के साथ–साथ हानियां भी होती है। वैसे तो कोई भी सिस्टम हानियों के लिए नही बनाया जाता है लेकिन मानव अपने स्वार्थ के लिए उसका दुरुपयोग करने लगता है। कम्युनिकेशन सिस्टम की कुछ हानियों के बारे में यहां आप को बताया गया है—
(i) कम्युनिकेशन सिस्टम की सहायता से क्राइम (crime) बढ़ गया है। लोग एक दूसरे की लोकेशन (location) व सूचना (information) आसानी से प्राप्त कर लेते है है और अपने गलत मंसूबे को आसानी से अंजाम देते है।
(ii) संचार प्रणालियों के लिए बहुत ही उच्च आवृत्ति (very high frequency) की तरंगों का प्रयोग किया जाता है, इससे हमारे वातावरण पर असर पड़ता है इसकी वजह से आज पक्षियों की संख्या दिन–प्रतिदिन कम होती जा रही है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.