1. एक डिवाइस जो निर्धारित धारा (rated current) की डेढ़ गुना (1.5) करंट पर 4 घंटे के भीतर–भीतर उसको जरूर प्रचलित (open) कर देगी।
2. एक डिवाइस जो निर्धारित धारा (rated current) की डेढ़ गुना (1.5) करंट पर 4 घंटे तक भी परिपथ (circuit) को प्रचलित (operate) नही करेगी।
Protection Device In Hindi |
"जब भी हमे किसी तार या केबल का चुनाव करना हो तो उस समय हमे निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।"
A. कोर का पदार्थ या कोर कंडक्टर (Core Materials or Core Conductors)— सबसे पहले इस बात का ध्यान रखते हैं कि कोर किस धातु की बनी है।
जैसे— कोर बनाने में एल्यूमीनियम का प्रयोग किया गया है या कॉपर का प्रयोग किया गया है।
B. इन्सुलेशन का प्रकार (Types of Insulation)— इस बात का ध्यान रखना चाहिए की केबल पर इन्सुलेशन किस पदार्थ का लगाया गया है।
C. प्रयोग की स्थिति (Condition of Run)— इस बात का ध्यान दिया जाता है कि केबल का प्रयोग कहां करना है अर्थात केबल को बिछाना कहा है।
जैसे— केबल का प्रयोग कंडयुट में करनी है या किसी पाइप में या सीधे ऊपर करनी है।
D. एंबिएंट तापमान (Ambient Temperature)— इस बात का ध्यान दिया जाता है की केबल के चारो ओर का तापमान कैसा है।
E. प्रोटेक्टिव डिवाइस (Protective Device)— इस बात का हमे ध्यान रखना चाहिए की केबल को प्रोटेक्शन (protection) कैसे दिया गया है। जैसे— किट कैट फ्यूज लगाया गया है या एचआरसी फ्यूज (high rupturing capacity fuse) का प्रयोग किया गया है या सर्किट ब्रेकर का।
तार या केबल को 2 तरीके से प्रोटेक्शन दिया जाता है।
1. कोर्स एक्सेस करेंट प्रोटेक्शन (Coarse Excess Current Protection In Hindi)— एक्सेस का अर्थ होता है निर्धारित मान से ज्यादा निकल जाना। जैसे— फ्यूज एक्सीसिव (excessive) करंट से प्रोटेक्शन देता है।
यदि करंट I, रेटेड करंट (लोड करंट, IL) की 1.5 गुनी भी हो जाती है तो इस प्रकार की डिवाइस 4 घंटे तक ऑपरेट नहीं होगी। जैसे पुनः बाधने योग्य फ्यूज (rewirable fuse).
रिवायरेबल फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर (fusing factor) 1.4 से 1.7 होता है। तथा यह 2 तक भी हो सकता है।
एक फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर इकाई से हमेशा अधिक होता है। इस प्रकार की प्रोटेक्टिव डिवाइस के अंतर्गत जो आते हैं उनका फ्यूजिंग फैक्टर 1.5 से अधिक होता है इसलिए ये जल्दी से ऑपरेट नहीं होते हैं।
"जब भी कोई डिवाइस इस प्रोटेक्शन से जुड़ी हुई होती है तथा केबिल की करंट रेटिंग निकालना हो तो रेटिंग फैक्टर 0.81 माना जाता है।"
उदाहरण— माना कोई कॉपर की केबल है तथा उसकी धारा क्षमता (करंट कैपेसिटी) 16 एंपियर है यदि इसे रिवायरेबल फ्यूज से प्रोटेक्ट किया गया है जिसकी करंट कैपेसिटी 16 एंपियर है तो वास्तव (actual) में यह 13 एंपियर से ज्यादा सहन नहीं कर पाएगी।
रेटिंग फैक्टर— 16 × 0.81= 12.96 या 13 (लगभग)
2. क्लोज एक्सेस करेंट प्रोटेक्शन (Close Excess Current Protection In Hindi)— इसमें प्रोटेक्शन बिल्कुल अपने रेटिंग के क्लोज होता है करंट यदि 1–2 एंपियर भी इधर उधर जाने का प्रयास करती है तो यह प्रचलित हो जाता है इसमें इस प्रकार के डिवाइस शामिल की जाती है जिसमें करंट अपनी निर्धारित धारा की डेढ़ गुना (1.5) से ऊपर चली जाए तो निश्चित रूप से यह 4 घंटे के अंदर–अंदर प्रचलित हो जाएगी।
उदाहरण— एचआरसी फ्यूज, कार्टरिज फ्यूज और सर्किट ब्रेकर ऐसी डिवाइस होती हैं जिनका फ्यूजिंग फैक्टर 1.5 से कम होता है।
"जब भी कोई डिवाइस इस प्रोटेक्शन से जुड़ी हुई होती है तथा केबिल की करंट रेटिंग निकालना हो तो रेटिंग फैक्टर 1.23 माना जाता है।"
उदाहरण— मान लिया एक कॉपर की केबल है जिसकी करंट कैपेसिटी 16 एंपियर है तो कुल मिलाकर यह केवल 20 एंपियर तक सहन कर सकेगी।
रेटिंग फैक्टर— 16 × 1.23= 19.68 या 20 (लगभग)
इस टॉपिक से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:—
1. 32 एम्पियर रेटेड केबल की धारा वहन क्षमता क्या होगी, यदि इसे पुनः तार बाधने योग्य फ्यूज (rewirable fuses) से सुरक्षित किया गया है?
(A) 13
(B) 16
(C) 26
(D) 39
उत्तर– C
Solution— 32 × 0.81= 25.92 या 26
2. 16A केबल की धारा क्षमता क्या है, यदि यह अधिक अतिरिक्त धारा सुरक्षा (coarse excess current protection) द्वारा संरक्षित है?
(A) 11A
(B) 13A
(C) 15A
(D) 18A
उत्तर– B
हल (Solution)— 16A × 0.81= 12.96 या 13
3. केबल की पास की अतिरिक्त धारा सुरक्षा (close excess current protection) के लिए धारा रेटिंग कारक क्या है?
(A) 0.81
(B) 0.92
(C) 1.23
(D) 1.5
उत्तर– C
4. केबल की रुक्ष अतिरिक्त धारा सुरक्षा (coarse excess current protection) के लिए धारा रेटिंग कारक क्या है?
(A) 0.81
(B) 0.92
(C) 1.23
(D) 1.5
उत्तर– A
5. कौन सा विद्युत उपकरण "कोर्स एक्सेस करेंट प्रोटेक्शन" युक्ति है? (which electricial device is the coarse excess current protection)
(A) कार्ट्रिज फ्यूज (cartridge fuse)
(B) पुनः बाधने योग्य फ्यूज (rewirable fuses)
(C) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (miniature circuit breaker (mcb))
(D) हाई रप्चरिंग कैपेसिटी (high repturing capacity (hrc) fuses)
उत्तर— B
महत्वपूर्ण बिन्दु लिंक पर क्लिक कर जरूर पढ़े:—
Great work it really helped me. Thankyou. I also have completed CITS from NSTI Kolkata.
ReplyDeleteWelcome
Delete