सीआईटीस सेफ्टी प्रैक्टिस मॉक टेस्ट (CITS Safety Practices Mock Test In Hindi)— इस आर्टिकल में CITS के छात्रों के लिए निमी एसाइनमेंट के सेफ्टी एण्ड हेल्थ प्रैक्टिस के प्रश्न और उत्तर हिन्दी और इंग्लिश में दिया गया है।
1. आग बुझाने की प्रक्रिया में स्मूथरिंग क्या है? (what is smothering in extinguishing of fire)(A) आग में ईंधन जोड़ना (adding the fuel element to the fire)
(B) अग्नि से ईंधन अलग करना (removing the fuel element from the fire)
(C) जल का उपयोग करके तापमान कम करना (using of water to lower the temperature)
(D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से अलग करना (isolating the fire from the supply of oxygen)
उत्तर— D
2. चित्र में दिए गए टूल का क्या नाम है? (what is the name of the tool)
(A) वायर स्ट्रिपर (wire stripper)
(B) क्रिंपिंग टूल (crimping tool)
(C) कॉम्बिनेशन प्लायर्स (combination pliers)
(D) डायगोनल कटिंग प्लायर (diagonal cutting pliers)
उत्तर— D
3. रेती में 'X' के द्वारा इंगित भाग का नाम बताइए? (name the part marked 'X' of the file)
(A) किनारा (edge/एज)
(B) एड़ी (heel/हील)
(C) टैंग (tang/टैंग)
(D) कंधा (shoulder/शोल्डर)
उत्तर— B
4. चित्र में दिए गए टूल का क्या नाम है? (what is the name of tool)
(A) क्ला हथौड़ा (claw hammer)
(B) बाल पिन हथौड़ा (ball pein hammer)
(C) क्रॉस पीन हथौड़ा (cross pein hammer)
(D) स्ट्रैट पीन हथौड़ा (straight pein hammer)
उत्तर— A
5. चित्र में दिए गए टूल का क्या नाम है? (what is the name of tool)
(A) क्ला हथौड़ा (claw hammer)
(B) टैक्स हथौड़ा (tacks hammer)
(C) क्रॉस पीन हथौड़ा (cross pein hammer)
(D) स्ट्रैट पीन हथौड़ा (straight pein hammer)
उत्तर— B
6. अग्निशामक यंत्र का उपयोग करते समय किए जाने वाले ऑपरेशन का सही क्रम कौन सा है? (which is the correct sequence of operation to be performed when using the fire extinguisher)
(A) खींचना, निशाना लगाना, दबाना, घुमाना (pull, aim, squeeze, sweep)
(B) खींचना, निशाना लगाना, घुमाना, दबाना (pull, aim, sweep, squeeze)
(C) धकेलना, व्यवस्थित करना, दबाना, घुमाना (push, arrange, squeeze, sweep)
(D) धकेलना, व्यवस्थित करना, घुमाना, क्रम (push, arrange, sweep, sequence)
उत्तर— A
7. कौन से प्लायर का उपयोग तार के हुक और लूप बनाने में होता है? (which plier is used for making wire hooks and loops)
(A) फ्लैट नोज प्लायर (flat nose plier)
(B) लॉन्ग नोज प्लायर (long nose plier)
(C) राउंड नोज प्लायर (round nose plier)
(D) डायगनल कटिंग प्लायर (diagonal cutting plier)
उत्तर— C
8. पिंसर का क्या उपयोग है? (what is the use of pincer)
(A) फ्लेक्सिबल तार को घुमाना (twisting the flexible wire)
(B) छोटे व्यास तार काटना (cutting small diameter of wire)
(C) लकड़ी में से पिन तथा कीलें निकालना (extracting the pin nails from the wood)
(D) छोटी वस्तु को पकड़ना, जहाँ उंगली न पहुँच सकती हो (holding small object where finger cannot reach)
उत्तर— C
9. बिजली के उपकरणों में आग लगने पर किस प्रकार के अग्निशामक यंत्र का प्रयोग किया जाता है? (which type of fire extinguisher is used for fire on electrical equipment)
(A) हेलान प्रकार के (halon type)
(B) झाग प्रकार के (foam type)
(C) गैस कार्ट्रिज प्रकार के (gas cartridge type)
(D) संग्रहित दबाव प्रकार के (stored pressure type)
उत्तर— A
10. आग बुझाने की प्रक्रिया में स्टार्विंग क्या है? (what is starving in extinguishing of fire)
(A) आग में ईंधन जोड़ना (adding fuel to the fire)
(B) पानी का उपयोग करके तापमान कम करना (using water to cool the fire)
(C) आग से ईंधन को अलग करना (removing fuel element from the fire)
(D) आग में ऑक्सीजन की आपूर्ति को रोकना (preventing oxygen supply to the fire)
उत्तर— C
11. किस प्रकार की कृत्रिम श्वसन विधि का प्रयोग उस पीड़ित के लिए करते है जिसकी छाती और पेट में चोट हो? (which artificial respiriation method is to be performed to the victim with injuries on the chest and belly)
(A) शैफर विधि (schafer's method)
(B) मुंह से मुंह विधि (mouth to mouth method)
(C) मुंह से नाक विधि (mouth to nose method)
(D) नेल्सन की भुजा ऊपर पीछे दबाव विधि (nelson arm lift back pressure method)
उत्तर— D
12. इस टूल का क्या उपयोग है? (what is the use of this tool)
(A) गर्म पदार्थ को पकड़ने में (holding the hot substance)
(B) तारों को काटने और मरोड़ने में (cutting and twisting the wires)
(C) लकड़ी में से कील निकालना में (extracting nails from the wood)
(D) बोल्ट और नट को ढीला करने और कसने में (loosing and tightening the bolts and nuts
उत्तर— C
13. दिल के दौरे से पीड़ित व्यक्ति को आप कैसे पहचानेंगे? (how will you diagonise the victim is suffering under cardiac arrest)
(A) रीढ़ की हड्डी में दर्द से (gets pain in spinal guard)
(B) मुंह पूरी तरह बंद हो (mouth will be closed tightly)
(C) पेट में अधिक सूजन (heavy swelling on his stomach)
(D) उसके होठों के चारों ओर नीला रंग दिखाई देता है (appears blue colour around his lips)
उत्तर— D
14. पीड़ित के रक्तस्राव को रोकने के लिए क्या प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है? (what is the first aid to be given to stop the bleeding of the victim)
(A) मरहम लगाना (applying ointment)
(B) चोट वाले हिस्से को ऊपर की ओर रखें (keep the injured portion upward)
(C) चोट लगे हुए हिस्से को ड्रेसिंग करना (covering the wound portion by dressing)
(D) चोट लगे हुए भाग पर दबाव डालना (applying pressure over the injured portion)
उत्तर— D
15. पीड़ित की किस स्थिति में मुंह से नाक की विधि लागू की जा सकती है? (which condition of the victim the mouth to nose method can be applied)
(A) अगर पीड़ित का मुंह पूरा खुला है (if the victim mouth is fully open)
(B) जब पीड़ित की पीठ में जलन/चोट लगी हो (when the victim has burn/injury in the back)
(C) अगर पीड़ित के सीने और पेट में चोट है (if the victim has injuries in the chest and belly)
(D) जब पीड़ित के मुंह की वायु मार्ग में रुकावट हो (when the victim mouth has a blockage of air way)
उत्तर— D
15. गोल नाक सरौता का क्या उपयोग है? (what is the use of round nose pliers)
(A) समतल वस्तुओं को धारण करना (holding flat objects)
(B) छोटी वस्तुओं को धारण करना (holding small objects)
(C) तारों पर हुक और लूप बनाना (making hooks and loops on wires)
(D) छोटे व्यास के लिए तारों को काटना (cutting of wires for smaller diameter)
उत्तर— C
16. किस प्रकार की आग में विस्फोट और अचानक फैलने का खतरा होता है? (which type of fire is having risk of explosion and sudden outbreak)
(A) लकड़ी पर आग (fire on wood)
(B) कपड़े पर आग (fire on cloth)
(C) धातुओं पर आग (fire on metals)
(D) तरल गैस पर आग (fire on liquid gas)
उत्तर— D
17. पीड़ित को बचाने हेतु क्या तात्कालिक कदम उठाना चाहिए, यदि वह अभी भी विद्युत शक्ति स्रोत से संपर्क में हैं? (what immediate action should be taken to rescue the victim if he is still in contact with the electrical power supply)
(A) हाथो द्वारा खींचे या धक्का देना चाहिए (pull or push him from the contact by hand)
(B) अपने प्राधिकारी को विद्युत झटके के बारे मे जानकारी देना चाहिए (inform your authority about this electric shock)
(C) किसी को उस व्यक्ति को छुड़ाने हेतु बुलाना चाहिए (call someone for helping to remove him from contact)
(D) संयोजको को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद कर देना चाहिए (break the contact by switching OFF the power supply)
उत्तर— D
18. लकड़ी या कपड़ों में लगी आग को पानी से कैसे बुझाया जा सकता है? (how can the fire on wood or clothes can be extinguished by using water)
(A) इसे पानी के बीच में पारित किया जा सकता है (it can be passed to the middle of the water)
(B) इसे आग के चारों ओर तेजी से और फिर मध्य तक पहुँचाया जा सकता है (it can be passed around the fire fast and then to middle)
(C) इसे आग पर और फिर इसके आधार पर छिड़का जाना चाहिए (it must be sprayed on the fire and then to its base)
(D) इसे आग के आधार पर छिड़का जाना चाहिए और धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ना चाहिए (it must be sprayed on the base of the fire and gradually move upwards)
उत्तर— D
19. फायरमैन का क्या होगा, अगर वह 'PASS' के ऑपरेशन क्रम को बदल देगा? (what will happen to the fireman, if he will change operation sequence of 'PASS')
(A) (अग्निशमन यंत्र काम नहीं करेगा (fire extinguisher will not function)
(B) आग चारों ओर फैल सकती है (fire may be spreaded around the place)
(C) आग बुझाने का यंत्र फट सकता है और क्षतिग्रस्त हो सकता है (fire extinguisher get exploded and damaged)
(D) फायरमैन के शरीर पर आग फैल सकती है (fire may spread over the body of the fireman)
उत्तर— C
20. आप बिजली के झटके वाले पीड़ित को कैसे बचाएंगे, अगर आप बिजली को 'ऑफ' करने में सक्षम नहीं हैं? (how will you rescue the electric shocked victim, if you are not able to switch 'OFF' the power)
(A) इन्सुलेशन सामग्री का उपयोग करके हटायेगे (pullout by using insulation material)
(B) मेन स्विच ऑफ करने के लिए किसी को कॉल करके (call somebody to switch OFF the main)
(C) पीड़ित को अपने हाथ से खींचकर या धक्का देकर (pull or push the victim by using your hand)
(D) इस दुर्घटना की सूचना अपने मध्यवर्ती अधिकारियों को देंकर (report this accident to your intermediate authorities)
उत्तर— A
21. अगर गलत आग बुझाने वाले एजेंट का इस्तेमाल किया जाए तो क्या होगा? (what will happen if the wrong extinguishing agent is used)
(A) यह आग की गर्मी को बढ़ाएगा (it will increase the heat of fire)
(B) यह बुझाने वाले यंत्र में छिड़काव की क्रिया को रोकता है (it block the spraying action in extinguisher)
(C) यह आग क्षेत्र को खराब स्थिति में ले जाता है (it leads to make the fire area to worse situation)
(D) यह सामान्य स्थिति में कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा (it will not make any harm in normal condition)
उत्तर— C
22. टेनन आरी का क्या होगा, अगर उपयोग में नहीं होने पर ग्रीस नहीं लगाया जाता है? (what will happen to the tenon saw, if grease is not applied, while not in use)
(A) दांत कुंद हो जाएंगे (teeth will get blunt)
(B) कटिंग सीधा नहीं होगा (cutting will not be straight)
(C) कुछ नहीं होगा, जैसा है वैसा ही इस्तेमाल किया जा सकता है (nothing will happen,can be used as it is)
(D) ऊपरी सतह और दांतों पर जंग लग जायेगा (rust will form on the top surface and teeth)
उत्तर— D
23. अत्यधिक स्तर के साथ करंट प्रवाह से बिजली के झटके का क्या प्रभाव होगा? (what is the effect of electric shock with excessive level of current flow)
(A) पीड़ित को तेज दर्द होगा (victum will get severe pain)
(B) व्यक्ति होश खो सकता है और मौत का कारण बन सकता है (may loose consciousness and may lead to fatality)
(C) संपर्क के बिंदु पर मामूली जल सकता है (may cause minor burns at the point of contact)
(D) एक कारण हो सकता है की व्यक्ति अपना संतुलन खो दे और गिर जाए (cause one to loose his balance and fall)
उत्तर— B
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.