ChatGPT In Hindi |
चैट जीपीटी (ChatGPT) (what is chatgpt) का पूरा नाम चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (chat generative pre–trained transformer) है। ओपन AI उन कई कम्पनियों, लैब्स और इंडिपेंडेंट रिसर्चर में शामिल है जो ज्यादा मॉडर्न चैटबॉट बनाने पर काम कर रही है। ये सिरी और एलेक्सा जैसे डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करेगी लोगो की बातो को अच्छी तरह समझ कर कम समय में ज्यादा काम निपटा सकेगा। लोगो को भरोसा है की चैट जीपीटी की नई चैटबॉट गूगल या बिंज जैसे सर्च इंजन की जगह ले सकते हैं।
ChatGPT किसके द्वारा बनाया गया है (ChatGPT Developed By)— चैट जीपीटी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Open AI) के द्वारा बनाया गया है। इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी की शुरुआत सैम अल्टमैन (sam altman) और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (elon musk) ने मिलकर वर्ष 2015 में इंडिपेंडेंट रिसर्च बॉडी OpenAI को बनाया। जब वर्ष 2015 में चैट जीपीटी की शुरुआत की गई उस समय यह एक नॉनप्रॉफिट कम्पनी थी लेकिन 2018 में एलन मस्क ने इसे बीच में छोड़ दिया। एलन मस्क के कम्पनी छोड़ने के बाद माइक्रोसाफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स के द्वारा वर्ष 2019 में 1अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रूपये OpenAI में निवेश किया गया। वर्तमान में ChatGPT में सैम अल्टमैन सीईओ (CEO) है तथा ग्रेग ब्रॉकमैन (greg brockman) कीपर्सन (key people) के रूप में कार्य कर रहे है। इसके संस्थापक (founders) एलन मस्क और सैम अल्टमैन है। सैम अल्टमैन फिरहाल डोनर तो है लेकिन एक्टिव पार्टनर नही है।
ChatGPT की शुरुआत कब की गई (ChatGPT Start In)— ChatGPT को पहली बार 30 नवम्बर 2022 को लांच किया गया था। इसे OpenAI के द्वारा बनाया गया है OpenAI इस समय US$ 29 (billion) बिलियन डॉलर की कंपनी बन गई है।
ChatGPT और Google Bard में अन्तर— चैट जीपीटी के पास जवाब देने की लिमिटेशन है। साथ ही इसके पास विकल्पों का अभाव है। वही गूगल पर हर दिन लगभग 8.5 अरब चीजे सर्च की जाती है। अर्थात हर सेकेण्ड लगभग 99 हजार सर्च होते हैं। एक अनुमान के अनुसार औसतन एक व्यक्ति गूगल पर प्रतिदिन 3 या 4 बार कुछ न कुछ सर्च करता है। गूगल एक ही कैटेगरी में कई सारे विकल्प देता है जबकि ChatGPT एक बार में केवल एक ही डाटा देता है।
गूगल बार्ड को जल्दी ही चैट जीपीटी के विकल्प के रूप में डेवलप किया जाएगा।
क्या ChatGPT पर कोई भी अपना अकाउंट बना सकता है (How To Create Account On ChatGPT)— जी हां ChatGPT पर कोई भी अपना अकाउंट बना सकता है। यह अभी सभी यूजर्स के लिए बीटा फॉर्म में खुला (open) है। इसके लिए आपको सबसे पहले openai.com पर जाना होगा इसके बाद एक पेज ओपन होगा इसमें ऊपर की विंडो में ट्राई (try) लिखा होगा इस पर आप को क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहां पर अपनी ईमेल आईडी से साइन अप (sign up) करना होगा और एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
पासवर्ड क्रिएट करने के बाद फिर से लॉग इन (log in) करना होगा इसके बाद एक फ्लैश बोर्ड दिखेगा जिसमे ChatGPT लिखा होगा और बगल में न्यू चैट (new chat) का विकल्प (option) होगा इसके बाद आप ChatGPT पर कोई भी सवाल पूछ सकते है।
ChatGPT में 2021 तक की ही जानकारी फीड (feed) की गई है। इसलिए आप को यहा पर इसके बाद की जानकारी नहीं मिलेगी। अतिरिक्त जानकारी तभी मिलेगी जब जिसमे फिर से नई डाटा फीड की जाएगी।
गूगल सर्च से यह कैसे अलग है? (ChatGPT VS Google Bard)— गूगल पर जब आप कुछ सर्च करते हैं तो वह आपको इंटरनेट पर मौजूद उससे कई सारे लिंक देता है वही चैट जीपीटी इससे ज्यादा एडवांस है यहां पर जब आप कुछ सर्च करते हैं तो उससे जुड़ी स्पेसिफिक जानकारी ही सामने आती है कोई लिंक नहीं आता यानी वह इंटरनेट पर सर्च नहीं करता बल्कि खुद के पास मौजूद डाटा में से जानकारी देता है। चैट जीपीटी से कोई भी सवाल किया जा सकता है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई (AI) के माध्यम से जवाब तैयार कर उसे यूजर के सामने रख देता है गूगल पर अपने सवालों का उत्तर ढूंढने के लिए हमें कई बार कई विकल्पों से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में सही जवाब तक पहुंचने के लिए हमें कई बार बहुत सी वेबसाइटों से होकर गुजरना पड़ता है फिर भी कभी कभी ऐसा होता है की हम अपना सटीक जवाब नही प्राप्त कर पाते है। वहीं चैट जीपीटी आप के उन्हीं सवालों का जवाब सटीक ढंग से बिना किसी देरी के दे देता है। चैट जीपीटी से किसी भी तरह का सवाल किया जा सकता है और यह हर सवाल का जवाब देता है। AI प्रोग्राम चैट जीपीटी यूजर (user) से पूछता है कि वह दी गई जानकारी से संतुष्ट है या नहीं? नहीं का चयन करने पर चैट जीपीटी अपने डाटा में बदलाव कर नया डाटा देता है यह बार-बार अपने रिजल्ट में परिवर्तन करता है जब तक की यूजर ChatGPT की ओर से दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं हो जाता है।
ChatGPT का नुकसान (Disadvantage Of ChatGPT)— हालांकि जो काम अभी तक इंसान करता था वो अब ChatGPT के द्वारा किया जा सकता है। जैसे— पार्टी की प्लानिंग, CV बनाना, मेल करना (email) यहां तक की ChatGPT के द्वारा कोडिंग भी लिखा जा सकता हैं। यह सभी काम ChatGPT बहुत आसानी से और बहुत जल्दी कर सकता है। इसलिए इसके चलते बहुत से लोगो की जॉब खतरे में आ सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। हालाकि मानव शुद्धता के साथ अपनी बुद्धि का प्रयोग करके कार्य करता है इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि वह मशीन से अच्छा कार्य
कर सकता है इसलिए अभी तक ऐसा कोई खतरा नहीं है।
ChatGPT का लाभ (Advantage Of ChatGPT)— चैट जीपीटी के द्वारा बहुत ही कम समय में हम अपना असाइनमेंट तैयार कर सकते है या चैट जीपीटी के माध्यम से किसी भी विषय की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है इसपर जिस टॉपिक की जानकारी चाहिए होती है उसी से संबंधित डाटा आते है किसी तरह का लिंक या अन्य जानकारी नहीं।
महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर:—
1. ChatGPT का पूरा नाम क्या है?
(A) Chat Generator Printed Transformer
(B) Chat Generative Pre–trained Transformer
(C) Chat Generated Paper Test
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर— B
2. ChatGPT की शुरुआत कब किया गया है?
(A) 30 जनवरी 2023
(B) 28 फरवरी 2023
(C) 01 जनवरी 2022
(D) 30 नवम्बर 2022
उत्तर— D
3. ChatGPT किसके द्वारा बनाया गया है?
(A) OpenAI
(B) Google
(C) Twitter
(D) Facebook
उत्तर— A
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.