सोल्डरिंग और ज्वाइंट्स प्रश्न और उत्तर (Soldering And Joints MCQ Question & Answer)— इस आर्टिकल में सोल्डरिंग और ज्वाइंट्स से संबंधित महत्वपूर्ण 30 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। SAIL, UPPCL TG2, DRDO, NPCIL, CITS Entrance Exam में अक्सर इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है।
Soldering And Joints Quiz |
(A) कइनाइल, रेसिन (kynile, resin)
(B) कइनाइल, आयर–7 (kynile, eyer–7)
(C) रेसिन, आयर–7 (resin, eyer–7)
(D) बोरैक्स, रेसिन (borax, resin)
उत्तर— B
2. सोल्डरिंग प्रक्रिया के लिए ऊष्मा किससे आपूर्ति की जाती है? (heat for soldering purpose is supplied by)
(A) सोल्डरिंग आयरन (soldering iron)
(B) इंडक्शन फर्नेस (induction furnace)
(C) विद्युत प्रतिरोध विधि (electric resistance method)
(D) इनमे से कोई (any of above)
उत्तर— D
3. गैलवेनाइज्ड आयरन की सोल्डरिंग हेतु किस प्रकार का फ्लक्स प्रयोग मे लिया जाता है? (which type of soldering flux is used for soldering of galvanized iron)
(A) रोजिन (rosin)
(B) जिंक क्लोराइड (zinc chloride)
(C) साल अमोनिया (sal ammonium)
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (hydrochloric acid)
उत्तर— D
4. कठोर खींचा हुआ तांबा अनावरण चालक ब्रिटानिया जोड़ में मोड़ का कोण कितने डिग्री का होता है? (the folding angle of britannia joint for hard drawn bare copper conductor)
(A) 90°
(B) 90° से अधिक
(C) 180°
(D) 180° से अधिक
उत्तर— A
5. किस प्रकार के ज्वाइंट की यांत्रिक तनन सामर्थ्य लगभग शून्य होती है? (which joints mechanical tensile strength is nearly zero)
(A) विवाहित जोड़ (married joint)
(B) ब्रिटानिया जोड़ (brittania joint)
(C) स्कार्फड जोड़ (scarffed joint)
(D) वेस्टर्न यूनियन जोड़ (western union joint)
उत्तर— C
6. निम्नलिखित में से कौन द्रव्यमान सोल्डरिंग की तकनीक नही है?
(A) आयरन सोल्डरिंग (iron soldering)
(B) डिप सोल्डरिंग (dip soldering)
(C) वेव सोल्डरिंग (wave soldering)
(D) ड्रैग सोल्डरिंग (drag soldering)
उत्तर— A
7. प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर आईसी की सोल्डरिंग करने के लिए सोल्डरिंग आयरन की बिट की आकृति कैसी होनी चाहिए?
(A) कोनिकल टाइप (conical type)
(B) बेवेल टाइप (bevel type)
(C) सर्कुलर (circular)
(D) त्रिभुजाकार (tringular)
उत्तर— A
8. सोल्डर के मिश्रण में टिन व सीसा का सबसे उपयुक्त अनुपात क्या है?
(A) 60 : 40
(B) 50 : 50
(C) 40 : 60
(D) 10 : 90
उत्तर— A
9. किसी ज्वाइंट्स को टाका लगाने के लिए किस संबंध सामग्री का उपयोग किया जाता है?
(A) ऑयल
(B) फ्लक्स
(C) एसिड
(D) ग्रीस
उत्तर— B
10. टिनमान सोल्डर (tinman solder) में टिन व सीसा का अनुपात क्या होता है?
(A) 40 : 60
(B) 50 : 50
(C) 60 : 40
(D) 10 : 90
उत्तर— B
11. एक ज्वाइंट्स पर सोल्डरिंग लगाने के लिए कौन सा कदम महत्वपूर्ण है? (which step is important for soldering a joints)
(A) हीटिंग द ज्वाइंट (heating the joints)
(B) कूलिंग द ज्वाइंट (cooling the joints)
(C) पेस्टिंग द ज्वाइंट्स (pasting the joints)
(D) क्लीनिंग द ज्वाइंट्स (cleaning the joints)
उत्तर— A
12. सोल्डरिंग में ठंडे सोल्डर का क्या दोष है? (what is the cause of cold solder defect in soldering)
(A) एक्सेसिव हीटिंग (excessive heating)
(B) इंस्फीसियेंट हीटिंग (insufficient heating)
(C) इनकरेक्ट यूज ऑफ सोल्डर (incorrect use of solder)
(D) हाई वाटेज सोल्डरिंग आयरन (high wattage soldering iron)
उत्तर— B
13. ब्रिटानिया जोड़ (britannia joint) का प्रयोग कहा किया जाता है?
(A) ओवरहेड लाइन की लम्बाई विस्तार में
(B) ओवरहेड लाइन में सर्विस लाइन टेपिंग हेतु
(C) जंक्शन बॉक्स ज्वाइंट्स
(D) प्लेन ज्वाइंट्स
उत्तर— A
14. मात्रा उत्पादन तथा टिनिग कार्य के लिए किस प्रकार की सोल्डरिंग विधि का उपयोग किया जाता है? (which method of soldering is used for quantity production and for tinning work)
(A) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग (soldering with flame)
(B) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग (soldering with sildering iron)
(C) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग (soldering with sildering gun)
(D) डिप सोल्डरिंग (dip soldering)
उत्तर— D
15. सोल्डर को गलाने की पुनरावृति के बाद यह आवश्यक है की सोल्डर में________को जोड़ते हुए हानि की क्षतिपूर्ति कर ले? (it is necessary to add _____ in a solder due to repetition of solder melting)
(A) टिन (tin)
(B) लेड (lead)
(C) फ्लक्स (flux)
(D) जिंक (zinc)
उत्तर— A
16. जोड़ पर सोल्डरिंग ______ को सुधारने के लिए की जाती है?
(A) टेनसाइल स्ट्रेंथ (tensile strength)
(B) ड्यूक्लिटी (ductility)
(C) रिजिस्टिवीटी (resistivity)
(D) कंडक्टेंस (conductance)
उत्तर— D
17. सोल्डरिंग आयरन की बिट किस धातु की बनी होती है? (bit of soldering iron is made of)
(A) कॉपर (copper)
(B) क्रोमियम (chromium)
(C) टिन (tin)
(D) नाइक्रोम (nichrome)
उत्तर— A
18. सॉफ्ट सोल्डर एक मिश्रण है, इसका गलनाक होता है? (the melting point of soft solder alloy is always)
(A) 300°C से अधिक
(B) 300°C से कम
(C) 400°C से 600°C
(D) 600°C से 800°C
उत्तर— B
19. सोने चांदी के लिए कौन सा फ्लक्स प्रयुक्त होता है? (which flux is used on gold and silver soldering)
(A) बोरैक्स (borax)
(B) रेसिन (resin)
(C) जिंक (zinc)
(D) कॉपर (copper)
उत्तर— A
20. स्पेल्टर सोल्डर किसका मिश्रण होता है? (spelter solder is an alloy of)
(A) कॉपर जिंक (copper zinc)
(B) टिन लेड (tin lead)
(C) कॉपर सिल्वर (copper silver)
(D) जिंक टिन (zinc tin)
उत्तर— A
21. सोल्डरिंग प्रक्रिया का तापमान लगभग कितना होता है?
(A) 15°C से 60°C
(B) 70°C से 150°C
(C) 180°C से 250°C
(D) 300°C से 500°C
उत्तर— C
22. एल्यूमिनियम की सोल्डरिंग हेतु प्रयुक्त सोल्डर का नाम क्या है? (which solder is used for aluminium soldering)
(A) अल्का पी केर अल लाइट (ALCA P ker al lite)
(B) अल्का पी टिन लेड (ALCA P tin lead)
(C) टिन लेड केर अल लाइट (tin lead ker al lite)
(D) कॉपर जिंक, टिन लेड (copper zinc, tin lead)
उत्तर— A
23. निम्न में से किस सोल्डर का उच्चतम गलनाक बिंदु है? (which of the following solder have maximum melting point)
(A) टिन लेड एलॉय (tin lead alloy)
(B) कॉपर जिंक एलॉय (copper zinc alloy)
(C) सिल्वर सोल्डर (silver solder)
(D) स्पेलटर (spelter)
उत्तर— D
24. पिघले हुए सोल्डर को बार–बार पिघलाने से क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) टिन की मात्रा कम हो जाती है (tin content reduced)
(B) लेड की मात्रा कम हो जाती है (lead content reduced)
(C) प्रीवेंट स्लग फॉर्मेशन (prevent slug formation)
(D) अनइवन फ्लोइंग इन ज्वाइंट्स (uneven flowing in joints)
उत्तर— A
25. विद्युत चालको की सोल्डरिन में किस फ्लक्स का प्रयोग किया जाता है?
(A) रोसीन (rosin)
(B) जिंक (zinc)
(C) अमोनिया (ammonia)
(D) एसिड (acid)
उत्तर— A
26. एल्यूमिनियम पर सोल्डर करते समय धुएं से निकली गैस कौन सी होती है? (which gas is released when soldering of aluminium solder)
(A) फ्लोरीन (florine)
(B) मिथेन (mithen)
(C) क्लोरिन (chlorine)
(D) अमोनिया (ammonia)
उत्तर— A
27. सोल्डरिंग की सर्वोत्तम सामान्य विधि कौन सी है? (the most common method of soldering is)
(A) सोल्डरिंग आयरन (soldering iron)
(B) ब्लो लैंप (blow lamp)
(C) डिप सोल्डरिंग (dip soldering)
(D) गन सोल्डरिंग (gun soldering)
उत्तर— A
28. तरंग सोल्डरिंग, सोपान सोल्डरिंग तथा बौछार सोल्डरिंग किस की विधियां हैं?
(A) गन सोल्डरिंग (gun soldering)
(B) मशीन सोल्डरिंग (machine soldering)
(C) प्रतिरोध सोल्डरिंग (resistance soldering)
(D) उपर्युक्त सभी (all above)
उत्तर— B
29. मुख्य तार पर अंश निष्कासित तार की यथेष्ठ गति हो तब किस ज्वाइंट का उपयोग किया जाता है? (when it is required to slide of tapping wire on main wire which wire is used)
(A) प्लेन टेप ज्वाइंट (plain tap joint)
(B) एरियल ज्वाइंट (aerial joint)
(C) नॉटेड ज्वाइंट (knotted joint)
(D) स्कार्फड ज्वाइंट (scarfed joint)
उत्तर— B
30. पिगटेल ज्वाइंट (pigtail joint) का उपयोग कहा किया जाता है?
(A) जंक्शन बॉक्स, कंड्यूट (conduit)
(B) ओवरहेड लाइन
(C) अंडरग्राऊंड लाइन
(D) अर्थिंग
उत्तर— A
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.