Relay Quiz |
1. निम्न में से किसे समय विलम्ब रिले भी कहा जाता है? (which relay is also known as time delay relay)
(A) थर्मल रिले (thermal relay)
(B) लॉचिंग रिले (latching relay)
(C) इंपल्स रिले (impulse relay)
(D) रीड रिले (reed relay)
उत्तर—A
2. कौन सी रिले शक्ति आपूर्ति के बंद होने के बाद भी अपनी स्थिति को बनाए रखने में सक्षम होती है? (which relay can be sustain his contact in position after cutoff the power supply)
(A) थर्मल रिले (thermal relay)
(B) लॉचिंग रिले (latching relay)
(C) बुकोल्ज रिले (buchholz relay)
(D) मैग्नेटिक रिले (magnetic relay)
उत्तर— B
3. कौन सी रिले एसी और डीसी दोनो पर उपयोग की जा सकती है? (which relay can be work on ac as well as dc)
(A) इंपल्स रिले (impulse relay)
(B) थर्मल रिले (thermal relay)
(C) इंडक्शन रिले (induction relay)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— A
4. निम्न में से कौन सा उपकरण सहायक उपकरण को प्रचलित करता है? (which device operate the auxiliary circuit)
(A) फ्यूज (fuse)
(B) सर्किट ब्रेकर (circuit breaker)
(C) रिले (relay)
(D) बस बार (bus bar)
उत्तर— C
5. रिले का मुख्य कार्य क्या है? (what is the main function of relay)
(A) दोष को अलग करना (isolate the fault)
(B) दोष को ढूढना (detect the fault)
(C) दोष होने से रोकना (stop the fault)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— B
6. रिले की परिचालन क्वायल को सप्लाई दी जाती है? (the supply given to operating coil of relay)
(A) फ्यूज से (by fuse)
(B) ट्रांसफार्मर द्वारा (by transformer)
(C) इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफार्मर द्वारा (by instrument transformer)
(D) इनमे से कोई नही (none of the above)
उत्तर— C
7. विद्युत पावर सिस्टम में प्रयुक्त रिले अधिकतर _______ होती है? (in electronic power system mostly _______used)
(A) थर्मल रिले (thermal relay)
(B) इलेक्ट्रोनिक रिले (electronic relay)
(C) विद्युतचुंबकीय रिले (electromagnetic relay)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— C
8. डिफरेंशियल रिले का उपयोग उपकरणों की किस दोष से सुरक्षा के लिए किया जाता है? (differential relay is used to protect against)
(A) आन्तरिक दोष (internal fault)
(B) रिवर्स करेंट फॉल्ट (reverse current fault)
(C) ओवर करेंट फॉल्ट (over current fault)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— A
9. रिले में किस प्रकार के संपर्क होते है? (what type of contacts are there in relay?)
(A) नॉर्मली क्लोज ओनली (normally closed only)
(B) नॉर्मली ओपेन ओनली (normally opened only)
(C) नॉर्मली ओपेन एंड नॉर्मली क्लोज (normally opened and normally closed)
(D) चेंज ओवर कॉन्टैक्ट (change over contact)
उत्तर— C
10. रिले में सामान्यतः बंद संपर्क से क्या आशय है? (what is meant by NC contact in relay)
(A) संपर्क बंद है जब रिले ऊर्जित है (contact is closed when relay is energized)
(B) संपर्क खुला है जब रिले ऊर्जित है (contact is open when relay is energized)
(C) संपर्क खुला है जब रिले ऊर्जित नही है (contact is open when relay is not energized)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— B
11. एक एसी रिले (ac relay) में चेटरिंग (chatring) का क्या कारण है?
(A) शेडिंग रिंग ओपन है (shading ring open)
(B) मजबूत चुम्बकीय फ्लक्स (strong magnetic flux)
(C) उच्च वोल्टेज (high voltage)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
12. सांकेतिक ओवर वोल्टेज रिले में पिकअप वोल्टेज क्या है? (what is pickup voltage in an over voltage relay indicated)
(A) रिले का कार्यकारी वोल्टेज (working voltage of relay)
(B) रिले का अधिकतम वोल्टेज रेटिंग (maximum voltage rating of relay)
(C) रिले का न्यूनतम वोल्टेज रेटिंग (minimum voltage rating of relay)
(D) रिले को स्टार्ट करने के लिए न्यूनतम वोल्टेज (minimum voltage to start the relay)
उत्तर— D
13. दूरी रिले सामान्यतः होती है? (distance relay is generally)
(A) इम्पेडेंस रिले (impedance relay)
(B) म्हो रिले (mho relay)
(C) रिएक्टेंस रिले (reactance relay)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— B
14. म्हो रिले स्वाभाविक रूप से ______ है? (mho relay inherently)
(A) डायरेक्शनल रिले (directional relay)
(B) यूनिडारेक्शनल रिले (unidirectional relay)
(C) नान डायरेक्शनल रिले (non directional relay)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— A
15. निम्न में से कौन सा एक रिले का गुण नहीं है? (which is the following is not a specifications of relay)
(A) गति (speed)
(B) चयनात्मकता (selectivity)
(C) सुग्राहिता (senstivity)
(D) जटिलता (complexity)
उत्तर— D
16. आईडीएमटी रिले का पूरा नाम क्या है? (IDMT relay stand for)
(A) इनवर्स डेफिनेट मिनिमम टाइम रिले (inverse definite minimum time relay)
(B) इनवर्स डेफिनेट मैक्सिमम टाइम रिले (inverse definite maximum time relay)
(C) इंटरनल डिफरेंस न्यूनतम टाइम रिले (internal difference minimum time relay)
(D) इंटरनल डिफरेंस अधिकतम टाइम रिले (internal difference maximum time relay)
उत्तर— A
17. समय के आधार पर वर्गीकृत रिले कौन सी नही है? (which relay is not classified according to time)
(A) इनवर्स टाइम लैग रिले (inverse time lag relay)
(B) डेफिनाइट (definite time relay)
(C) इंस्टेंटेनियस रिले (instantaneous relay)
(D) म्हो रिले (mho relay)
उत्तर— D
18. सुरक्षा रिले से_______प्रतिक्रिया करती है? (protective realy is designed to respond to)
(A) ऑसिलेशन (oscillation)
(B) तापमान (temperature)
(C) धारा (current)
(D) उपयुक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
19. निम्न में से कौन सी रिले ओवरलोड रिले (overload relay) है?
(A) थर्मल रिले (thermal relay)
(B) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रिले (electromagnetic relay)
(C) इंडक्शन रिले (induction relay)
(D) उपयुक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
20. म्हो रिले (mho relay) कहा उपयोग की जाती है?
(A) शॉर्ट ट्रांसमिशन लाइन (short transmission line)
(B) मीडियम ट्रांसमिशन लाइन (medium transmission line)
(C) लॉन्ग ट्रांसमिशन लाइन (long transmission line)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— C
21. फीडर की सुरक्षा हेतु किस रिले का उपयोग किया जाता है? (which relay is used to protect the feeder)
(A) ट्रांसले रिले (translay relay)
(B) बुचोल्ज रिले (buchholz relay)
(C) अंडर करेंट रिले (under current relay)
(D) थर्मल रिले (thermal relay)
उत्तर— A
22. ओवर करेंट प्रोटेक्शन में अर्थ फॉल्ट रिले की सेटिंग________? (in over current relay setting of earth fault relay is)
(A) फेज फॉल्ट रिले से कम (less than phase fault realy)
(B) फेज फॉल्ट रिले से अधिक (more than phase fault realy)
(C) फेज फॉल्ट रिले के बराबर (equal to phase fault relay)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— A
23. भू दोष रिले होती है? (earth fault relay is generally)
(A) नॉन डायरेक्शनल रिले (non directional relay)
(B) डायरेक्शनल रिले (directional relay)
(C) शॉर्ट अपडेट टाइम रिले (short update time relay)
(D) इनमे से कोई नही (none of the above)
उत्तर— B
24. मर्ज प्राइस प्रोटेक्शन किस की सुरक्षा के लिए प्रदान की जाती है? (merze price protection is used for)
(A) अल्टरनेटर (alternator)
(B) ट्रांसफार्मर (transformer)
(C) ओवरहेड लाइन (overhead line)
(D) A और B (A and B both)
उत्तर— D
25. डेल्टा स्टार ट्रांसफार्मर के मर्ज प्राइस प्रोटेक्शन हेतु सी. टी. का उपयोग किया गया है ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइंडिंग के कनेक्शन किस प्रकार होगे? (merze price protection is used for delta star transformer with C.T which type of connection to be in secondary side of transformer)
(A) डेल्टा स्टार (delta star)
(B) डेल्टा डेल्टा (delta delta)
(C) स्टार स्टार (star star)
(D) स्टार डेल्टा (star delta)
उत्तर— D
26. थर्मल रिले में द्विधात्विक पत्ती, दो धातु पत्ती के विभिन्न ______ की बनी होती है? (bimetallic strip in thermal overload relay, is consist of two metal strip having different_______)
(A) प्रसार गुणांक (coefficient of expansion)
(B) विशिष्ट ऊष्मा (specific heat)
(C) तापीय चालकता (thermal conductivity)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— A
27. ब्रेकअप सुरक्षा का क्या उद्देश्य है? (the purpose of backup protection is)
(A) गति बढ़ाना (increase speed)
(B) पहुंच बढ़ाना (increase reach)
(C) प्राथमिक के फेल हो जाने पर रक्षा करना (protect when failure of primary)
(D) कोई स्थान खाली न छोड़ने के लिए (leave no blind spot)
उत्तर— C
28. दिशात्मक रिले _______ के प्रवाह पर आधारित होती है?
(A) पावर (power)
(B) वोल्टेज (voltage)
(C) करेंट (current)
(D) आवृत्ति (frequency)
उत्तर— A
29. ठोस अवस्था रिले अधिक आर्किंग समस्या का सामना करते है? (solid state device facing more acring problem)
(A) सत्य कथन (true statement)
(B) गलत कथन (false statement)
(C) आंशिक रूप से सत्य (partially true)
(D) आंशिक रूप से असत्य ((partially false)
उत्तर— B
30. रिले का भौतिक प्रचालन किसके समान है? (the physical operation of relay is similar to)
(A) कांटेक्टर्स (contactors)
(B) फ्यूज (fuse)
(C) बस बार (bus bar)
(D) स्विच (switch)
उत्तर— A
relay quiz | relay questions | relay questions and answers | relay questions Type | relay mcq with answers | relay mcq questions
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.