Earthing Mock Test In Hindi |
1. BIS के अनुसार घरेलू सिंगल फेज आपूर्ति में तांबा अर्थ निरन्तरता चालक का न्यूनतम आकार कितना होना चाहिए? (what is the minimum size of copper earth continuity conductor in domestic single phase wiring installation)
(A) 3 sq. mm
(B) 3.5 sq. mm
(C) 2.5 sq. mm
(D) 1.5 sq. mm
उत्तर— A
2. वर्तमान अर्थ में अर्थ प्रतिरोध का मान कम करने के लिए किस विधि को अपनाया जाता है? (which method is used to reduce the value of earth resistance in a existing earth)
(A) इलेक्ट्रोड की लंबाई बढ़ाकर (increasing the length of electrode)
(B) अर्थिंग गड्ढा को हमेशा नम अवस्था में रखकर (keeping the wet condition in earth pit always)
(C) अधिक मात्रा में नमक तथा कोयला मिलाकर (adding more sand and charcoal in earth pit
(D) अर्थ इलेक्ट्रोड का व्यास बढ़ाकर (increasing the diameter of earth electrode)
उत्तर— D
3. अर्थ प्रतिरोध टेस्टर का उपयोग करते हुए अर्थ प्रतिरोध मापने हेतु एसी (ac) क्यों आवश्यक है? (why ac is required to measure the earth resistance by using earth resistance tester)
(A) धारा को नियमित करने के लिए (regulate the current)
(B) वोल्टेज ड्रॉप बढ़ाने के लिए (increase the voltage drop)
(C) वोल्टेज ड्रॉप घटाने के लिए (decrease the voltage drop)
(D) इलेक्ट्रोलाइटिक ईएमएफ व्यावधान से बचाव हेतु (avoid electrolytic emf interference)
उत्तर—D
4. सिस्टम अर्थिंग (system earthing) कहा की जाती है?
(A) जनरेशन स्टेशन (generation station)
(B) इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंस्टालेशन (electroplating installation)
(C) स्मॉल इंडस्ट्रियल इंस्टालेशन (small industrial installation)
(D) डोमेस्टिक वायरिंग इंस्टॉलेशन (domestic wiring installation)
उत्तर— A
5. किस प्रकार की वायरिंग अधिष्टापन में सिस्टम अर्थिंग की जाती है? (which wiring installation the system earthing is to be done)
(A) सबस्टेशन (substation)
(B) गोडाउन वायरिंग (godown wiring)
(C) घरेलू वायरिंग (domestic wiring)
(D) कॉमर्शियल वायरिंग (commercial wiring)
उत्तर— A
6. अर्थ प्रतिरोध (earth resistance) किस विधि से मापा जाता है?
(A) केमिकल स्वायल टेस्ट (chemical soil test)
(B) आईआर टेस्ट (IR test)
(C) डस्टर ओह्ममीटर टेस्ट (ducter ohmmeter test)
(D) फॉल ऑफ पोटेंशियल (fall of potential)
उत्तर— D
7. प्लेट अर्थिंग के लिए प्लेट का साइज_______से कम नहीं होना चाहिए?
(A) 600mm × 600 mm
(B) 400mm × 400 mm
(C) 300mm × 200 mm
(D) 200mm × 200 mm
उत्तर— A
8. अर्थ इलेक्ट्रोड का प्रतिरोध अर्थ इलेक्ट्रोड से_______के बीच प्रतिरोध होता है? (earth electrode resistance is resistance of an earth electrode to)
(A) अर्थ (earth)
(B) बस बार (bus bar)
(C) कंडक्टर (conductor)
(D) न्यूट्रल (neutral)
उत्तर— A
9. अर्थ के किसी भी बिंदु पर विद्युत विभव सामान्यतः लिया जाता है? (electricial potential of earth at any point is conventionally taken as)
(A) 1
(B) 0
(C) 0.1
(D) ∞
उत्तर— B
10. ग्राउंडिग है? (grounding is)
(A) कनेक्शन ऑफ नॉन करेंट केरिंग पार्ट टू ग्राउंड (connection of non current carring part to ground)
(B) कनेक्शन ऑफ करेंट केरिंग पार्ट टू ग्राउंड (connection of current carring part to ground)
(C) इंटरकनेक्शन ऑफ अर्थिंग पीट (interconnection of earthing pit)
(D) कनेक्शन ऑफ एनी बॉडी टू ग्राउंड विच इस नॉन करेंट केरिंग (connection of any body to ground which is non current carring)
उत्तर— A
11. निम्नलिखित में से कौन अर्थ का प्रकार नही है?
(A) उपकरण अर्थिंग (equipment earthing)
(B) सिस्टम अर्थिंग (system earthing)
(C) बैलेंस अर्थिंग (balance earthing)
(D) स्टैटिक एंड लाइटनिंग प्रोटेक्शन अर्थिंग (static and lightning earthing)
उत्तर— C
12. निम्न में से कौन सा अर्थ इलेक्ट्रोड है? (which of the following is/are type of electrode)
(A) प्लेट (plate)
(B) पाइप (pipe)
(C) रॉड (rod)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
13. पाइप अर्थिंग में GI पाइप का व्यास (diameter of GI pipe)_______से कम नहीं होना चाहिए?
(A) 38mm
(B) 100mm
(C) 14mm
(D) 68mm
उत्तर— A
14. ग्राउंड प्रतिरोध कैसा होना चाहिए? (what should be the grounding resistance)
(A) आदर्श रूप से 2 ओह्म प्रतिरोध (ideally a ground should be of 2 ohm resistance)
(B) अर्थ प्रतिरोध उच्चतम मान से कुछ अधिक होना चाहिए (grounding resistance should be slightly more than higher as possible)
(C) अर्थ प्रतिरोध न्यूनतम मान से कुछ अधिक होना चाहिए (grounding resistance should be slightly more than lower as possible)
(D) आदर्श रूप से एक अर्थ प्रतिरोध शून्य ओह्म होना चाहिए (ideal ground should be zero ohm resistance)
उत्तर— D
15. अर्थ इलेक्ट्रोड की लंबाई समान्यतः कितनी होती है?
(A) 1.0 मीटर
(B) 2.5 मीटर
(C) 5 मीटर
(D) 10 मीटर
उत्तर— B
16. कॉपर प्लेट अर्थ इलेक्ट्रोड की मोटाई कितनी होती है?
(A) 3.0mm
(B) 3.15mm
(C) 6.35mm
(D) 6.0mm
उत्तर— B
17. अर्थ गड्ढे में अर्थ इलेक्ट्रोड ________ अवस्था में स्थापित किया जाना चाहिए? (earth electrode should be placed in _______ position in the earth pit)
(A) वर्टिकल (vertical)
(B) हारीजन्टल (horizontal)
(C) इनक्लाइन (incline)
(D) कोई भी स्थिति में (in any position)
उत्तर— A
18. रॉड टाइप अर्थिंग में कॉपर रॉड का व्यास कितना होना चाहिए? (in the rod type earthing the diameter of copper rod is)
(A) 12.5mm
(B) 16mm
(C) 24.5mm
(D) 32mm
उत्तर— A
19. किस प्रकार की अर्थिंग प्रसारण लाइन में उपयोग की जाती है? (which type of earthing is used in transmission line)
(A) रॉड (rod)
(B) स्ट्रिप (strip)
(C) वाटरमैन (waterman)
(D) प्लेट (plate)
उत्तर— B
20. स्ट्रिप अर्थिंग में GI स्ट्रिप का आकार कितना होना चाहिए? (in the strip earthing the size of GI strip is)
(A) 16 × 4mm
(B) 16 × 1.6mm
(C) 25 × 4mm
(D) 25 × 1.6mm
उत्तर— C
21. निम्न में से कौन सा अर्थ संयोजन का प्रकार नही है? (which of the following is not a type earthing connection)
(A) TT
(B) TN
(C) IT
(D) ET
उत्तर— ET
22. बड़े पावर स्टेशनों में स्वीकृत अर्थ प्रतिरोध का मान कितना है?
(A) 0.5 ओह्म
(B) 1.0 ओह्म
(C) 2.0 ओह्म
(D) 5.0 ओह्म
उत्तर— A
23. TN, TT, IT प्रकार की अर्थिंग में प्रथम अच्छर किसे संकेत करता है?
(A) ग्राउंड तथा उपकरण के बीच संयोजन (connection between ground and equipment)
(B) ग्राउंड तथा सिस्टम के बीच संयोजन (connection between ground and system)
(C) अर्थ तथा लोड के बीच संयोजन (connection between earth and load)
(D) अर्थ तथा उपभोक्ता के बीच संयोजन (connection between earth and consumer)
उत्तर— B
24. अर्थ प्रतिरोध टेस्टर में धारा उत्क्रमित का क्या कार्य है? (what is the function of current reverser in earth resistance tester)
(A) एसी को डीसी में बदलना (convert ac to dc)
(B) डीसी की ध्रुवता बदलने के लिए (reverse the polarity of dc)
(C) डीसी को एसी में बदलना (change the dc into ac)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
25. सिस्टम अर्थिंग अनुप्रयोग में उपकरण अर्थिंग से किस प्रकार भिन्न है? (why system earthing is different in utilisation than equipment earthing)
(A) यह केवल मानव की सुरक्षा करता है (it protect human only)
(B) यह सभी सर्किट दोष से सुरक्षा देता है (it protect from all circuit fault)
(C) यह धारावाही भाग से संबंधित है (it is associated with current carrying part)
(D) यह गैरधारवाही धात्विक भाग से जोड़ा होता है (it is connected with non current carring metal part)
उत्तर— C
26. यदि एक व्यक्ति को 20mA धारा का झटका लगता है तो क्या प्रभाव होगा?
(A) कोई हलचल नही होगा (no sensation)
(B) दर्द के साथ झटका लगेगा (painful shock)
(C) hath conversions
(D) इनमे से कोई नही (none of these)
उत्तर— B
27. ECC का पूरा नाम क्या है?
(A) अर्थ कंडक्टर कंटीन्यूटी (earth conductor continuity
(B) अर्थ कंटीन्यूटी कंडक्टर (earth continuity conductor)
(C) अर्थ कैरिंग कंडक्टर (earth carrying conductor)
(D) अर्थ कंटीन्यूटी केबल (earth continuity cable)
उत्तर— B
28. यदि अर्थ पाइप की लम्बाई बढ़ा दी जाती है तो अर्थ प्रतिरोध के मान पर क्या प्रभाव पड़ेगा? (what will happen to the value of earth resistance if the length of earth pipe is increased)
(A) बढ़ेगा (increased)
(B) घटेगा (decreased)
(C) अपरिवर्तित रहेगा (remain same)
(D) अनंत (infinite)
उत्तर— B
29. अर्थ तार का रंग (earth wire colour) कैसा होता है?
(A) हरा (green)
(B) पीला (yellow)
(C) गुलाबी (pink)
(D) काला (black)
उत्तर— A
30. संरक्षी अर्थ तार का प्रतिरोध कैसा होता है?
(A) हरा–लाल (green–red)
(B) हरा–पीला (green–yellow)
(C) ग्रे–पीला (gray–yellow)
(D) ग्रे–सफेद (gray–white)
उत्तर— B
31. वायरिंग अधिष्ठापन में, अर्थ इलेक्ट्रोड वायरिंग भवन से ________ दूर स्थापित होना चाहिए? (the earth electrode should be situated atleast ______ away from the place of wiring installation)
(A) 1.0 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 2.5 मीटर
(D) 3.0 मीटर
उत्तर— B
32. अर्थिंग संयोजन की इस व्यवस्था में सिस्टम तथा उपकरण की पृथक–पृथक व्यवस्था होती है? (in this earthing connection, system and equipment has separate arrangement of earth)
(A) टीटी (TT)
(B) आईटी (IT)
(C) टीएन (TN)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— A
33. ग्राउंड तार समान्यतः बनी होती है? (ground wire generally made of)
(A) कॉपर (copper)
(B) एल्यूमीनियम (aluminium)
(C) ब्रास (brass)
(D) जीआई (GI)
उत्तर— D
34. ECC का आकर ________ से कम नहीं होना चाहिए? (size of ECC should not be less then)
(A) 8 SWG
(B) 12 SWG
(C) 14 SWG
(D) 24 SWG
उत्तर— C
35. एक मीटर दूरी पर विद्यमान विभव क्या कहलाता है? (the potential existing at the distance at 1 meter)
(A) टच पोटेंशियल (touch potential)
(B) स्टेप पोटेंशियल (step potential)
(C) मल्टीपल इलेक्ट्रिकल अर्थेड (multiple electrical earthed)
(D) मेन इलेक्ट्रिकल अर्थेड (main electrical earthed)
उत्तर— B
36. MEN का पूरा नाम क्या है? (MEN stand for)
(A) मल्टीपल अर्थड न्यूट्रल (multiple earthed neutral)
(B) मेन अर्थड न्यूट्रल (main earthed neutral)
(C) मल्टीपल इलेक्ट्रिकल अर्थड (multiple electrical earthed)
(D) मेन इलेक्ट्रिकल न्यूट्रल (main electrical earthed)
उत्तर— A
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.