कन्वर्टर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Important MCQ Of Converter)— इस आर्टिकल में कन्वर्टर, जैसे– रोटरी कन्वर्टर, मोटर जनरेटर सेट, इन्वर्टर और रेक्टिफायर इत्यादि टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में कन्वर्टर से संबंधित (converter mcq in hindi) अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं इस लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़े और दिए गए प्रश्नों को नोट करे।
Converter Quiz In Hindi |
1. रोटरी कन्वर्टर ________ पर प्रचलित होती है? (a rotary converter _______operates as)
(A) शून्य पावर फैक्टर (zero power factor)
(B) कम पावर फैक्टर (low power factor)
(C) उच्च पावर फैक्टर (high power factor)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
2. निम्न में से किस कन्वर्टर में उच्च दक्षता है? (which converter has maximum efficiency)
(A) एससीआर कन्वर्टर (SCR converter)
(B) रोटरी कन्वर्टर (rotary converter)
(C) एमजी सेट (MG set)
(D) मर्करी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier)
उत्तर— A
3. डायोड रेक्टिफायर में कन्वर्टर के रूप में एलईडी (light emitting diode) का उपयोग करने से क्यों बचा जाता है? (why the LED are avoided as a converter in rectifier diode)
(A) हैवली डोप्ड डिवाइस (heavily doped device)
(B) वेरी लो पावर डिवाइस (very low power device)
(C) डिजाइन फॉर लाइट एमिटिंग (designed for light emitting)
(D) वेरी सेंसटिव टू टेंपरेचर (very sensitive to temperature)
उत्तर— C
4. निम्न में से कौन सा मोटर जनरेटर सेट का लाभ (advantage of motor generator set) है?
(A) शोर रहित (noiseless)
(B) उच्च दक्षता (high efficiency)
(C) निम्न अनुरक्षण आवश्यक (low maintenance required)
(D) डीसी आउटपुट आसानी से नियंत्रित (dc output voltage can be easily controlled)
उत्तर— D
5. किस अनुप्रयोग में केवल डीसी आवश्यक है? (which application required dc only)
(A) इलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
(B) स्टेपिंग अप ऑफ वोल्टेज (stepping up of voltage)
(C) ऑपरेटिंग इंडक्शन मोटर (operating induction motor)
(D) ऑपरेटिंग रिपल्शन मोटर (operating repulsion motor)
उत्तर— A
6. निम्न में से कौन सा इन्वर्टर तथा कन्वर्टर दोनो की भांति कार्य करता है? (which act as both inverter and converter)
(A) मेटल रेक्टिफायर (metal rectifier)
(B) मरकरी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier)
(C) सेमीकंडक्टर डायोड (semiconductor diode)
(D) सिंक्रोनस कन्वर्टर (synchronous converter)
उत्तर— D
7. इन्वर्टर का क्या कार्य (function of invertor) है?
(A) convert ac into dc
(B) convert dc into ac
(C) smoothering ac sine wave
(D) convert pulsating dc into pure dc
उत्तर— B
8. किस परिवर्तक को अतिभारित किया जा सकता है? (which converting device can be overloaded)
(A) रेक्टिफायर यूनिट (rectifier unit)
(B) रोटरी कन्वर्टर (rotary converter)
(C) मोटर जनरेटर सेट (motor generator set)
(D) मरकरी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier)
उत्तर— A
9. निम्न में से वह युक्ति जो एसी को डीसी में परिवर्तित नहीं कर सकती है, वह है?
(A) मोटर जनरेटर सेट (motor generator set)
(B) प्रवर्धक (amplifier)
(C) मर्करी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier)
(D) मोटर कन्वर्टर सेट (motor convertor set)
उत्तर— B
10. आर्क रेक्टिफायर में कैथोड पर वोल्टेज ड्रॉप लगभग होता है? (in mercury arc rectifier voltage drop at cathode is)
(A) 1V
(B) 6–7V
(C) 30–50V
(D) 220V
उत्तर— B
11. सिंगल फेज रोटरी कन्वर्टर में स्लिप रिंग की संख्या कितनी होती है? (how many slip ring used in one phase rotary converter)
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर— B
12. 12 फेज रोटरी कनवर्टर में स्लिप रिंग की संख्या कितनी होती है? (how many slip ring used in 12 phase rotary converter)
(A) 6
(B) 12
(C) 24
(D) 9
उत्तर— B
13. अर्ध तरंग दिष्टकारी में धारा का अधिकतम मान 8 एंपियर है, परिपथ में एक ऐसी एमीटर (ac ammeter) लगाने पर पाठ्याक क्या होगा? (in half wave rectifier the maximum value of current is 8A. the reading of ac ammeter will be______)
(A) 8A
(B) 4A
(C) √2 × 8
(D) 8 ÷ √2
उत्तर— B
14. अर्ध तरंग दिष्टकारी में धारा का अधिकतम मान 8 एंपियर है, परिपथ में एक मूविंग क्वायल अमीटर लगाने पर अमीटर का पाठ्याक क्या होगा? (in half wave rectifier the maximum value of current is 8A. the value of moving coil ammeter will be)
(A) 8A
(B) 4A
(C) 2.54A
(D) 1.54A
उत्तर— C
15. मरकरी आर्क दिष्टकारी में एनोड किस धातु का बनाया जाता है? (in mercury arc rectifier anode is made up of)
(A) एलुमिनियम (aluminium)
(B) कॉपर (copper)
(C) ग्रेफाइट (graphite)
(D) टंगस्टन (tungsten)
उत्तर— C
16. निम्न में से कौन सा मेटल रेक्टिफायर का प्रकार है? (which is metal rectifier)
(A) मरकरी अंक रेक्टिफायर (mercury arc rectifier)
(B) कॉपर ऑक्साइड रेक्टिफायर (copper oxide rectifier)
(C) सिलीकान कंट्रोल्ड रेक्टिफायर (silicon controlled rectifier)
(D) सेमीकंडक्टर डायोड रेक्टिफायर (semiconductor diode rectifier)
उत्तर— B
17. कॉपर ऑक्साइड दिष्टकारी में फॉरवर्ड बॉयस होती है________? (in copper oxide rectifier forward bias is________)
(A) ऑक्साइड टू कॉपर (oxide to copper)
(B) कॉपर टू ऑक्साइड (copper to oxide)
(C) दोनों तरफ (both side)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
18. मेटल रेक्टिफायर की दक्षता कितनी होती है? (the efficiency of metal rectifier is)
(A) 68%
(B) 72%
(C) 85%
(D) 78%
उत्तर— D
19. यदि पावर फैक्टर इकाई हो तो दो फेज पर डीसी तथा एसी धाराओं का अनुपात क्या होगा? (if the power factor is unity than the ratio of dc current to ac in 2 phase is)
(A) 1
(B) 1.414
(C) 0.707
(D) 0.943
उत्तर— C
20. किस कनवर्टर में मोटर तथा जनरेटर वैद्युतिक तथा यांत्रिक रूप से संयोजित होते हैं? (in which converter motor and generator coupled electrical as well as mechanical)
(A) मोटर कन्वर्टर सेट (motor converter set)
(B) मोटर जनरेटर सेट (motor generator set)
(C) रोटरी कनवर्टर (rotary converter)
(D) उपयुक्त सभी (all of the above)
उत्तर— A
21. मोटर कन्वर्टर सेट में किस प्रकार की मोटर प्रयुक्त की जाती है? (which motor is used in motor converter set)
(A) सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor)
(B) स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर (slip ring induction motor)
(C) स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर (squirrel cage induction motor)
(D) डीसी मोटर (dc motor)
उत्तर— B
22. रोटरी कन्वर्टर की संरचना _______ के समान होती है? (rotary converter construction is same like as________)
(A) डीसी मशीन (dc machine)
(B) अल्टरनेटर (alternator)
(C) ट्रांसफार्मर (transformer)
(D) इंडक्शन मोटर (induction motor)
उत्तर— A
23. निम्न में से किस अनुप्रयोग में डीसी सप्लाई आवश्यक नही है? (which of the following application dc supply is not necessary)
(A) सिनेमा प्रोजेक्टर (cinema projector)
(B) बैटरी चार्जिंग (battery charging)
(C) जनरल लाइटिंग (general lighting)
(D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग (electroplating)
उत्तर— C
24. बड़ी इकाइयों में मोटर जनरेटर सेट में प्रयुक्त मोटर होती है? (for larger unit motor generator set the motor is suitable)
(A) सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor)
(B) डीसी मोटर (dc motor)
(C) स्लिप रिंग मोटर (slip ring motor)
(D) स्क्विरल केज मोटर (squirrel cage motor)
उत्तर— A
25. किस एसी से डीसी परिवर्तक में एक मशीन होती है? (which ac to dc converter has a single machine)
(A) एमजी सेट (mg set)
(B) मोटर कन्वर्टर सेट (motor converter set)
(C) रोटरी कन्वर्टर (rotary converter)
(D) रेक्टिफायर (rectifier)
उत्तर— C
26. रोटरी कन्वर्टर के आर्मेचर में अधिकांश वाइंडिंग होती है? (the armature winding of rotary converter is)
(A) वेव (wave)
(B) डेल्टा (delta)
(C) स्टार (star)
(D) लैप (lap)
उत्तर— D
27. किस एसी से डीसी परिवर्तक का प्रचालन शोर रहित होता है? (which ac to dc converter has noiseless operation)
(A) एमजी सेट (mg set)
(B) मोटर कन्वर्टर सेट (motor converter set)
(C) रोटरी कन्वर्टर (rotary converter)
(D) रेक्टिफायर (rectifier)
उत्तर— D
28. किस प्रकार के एसी से डीसी परिवर्तक का शक्ति गुणांक उच्च है? (which ac to dc converter has maximum power factor)
(A) रेक्टिफायर (rectifier)
(B) एमजी सेट (mg set)
(C) रोटरी कन्वर्टर (rotary converter)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— C
29. एक एसी मशीन जो यांत्रिक रेक्टिफायर, इन्वर्टर तथा फ्रीक्वेंसी कन्वर्टर के रूप में कार्य कर सकती है वह है? (a single machine what work as mechnical rectifier inverter and frequency converter)
(A) एमजी सेट (mg set)
(B) मेटल रेक्टिफायर (metal rectifier)
(C) रोटरी कन्वर्टर (rotary converter)
(D) मर्करी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier)
उत्तर— C
30. निम्न में से कौन सा उत्क्रमणीय क्रिया कर सकता है? (which of the following is reversible in action)
(A) एमजी सेट (mg set)
(B) मोटर कन्वर्टर सेट (motor converter set)
(C) रोटरी कन्वर्टर सेट (rotary converter set)
(D) रेक्टिफायर (rectifier)
उत्तर— C
31. मोटर कन्वर्टर सेट के साथ अधिकतम कितना डीसी वोल्टेज संभव है? (with motor converter set it is possible to get dc voltage upto)
(A) 200V
(B) 800V
(C) 1000V
(D) 2000V
उत्तर— D
32. रोटरी कन्वर्टर में आर्मेचार धारा होती है? (the armature current of rotart converter is)
(A) एसी (ac)
(B) डीसी (dc)
(C) थोड़ा एसी थोड़ा डीसी (partly ac, partly dc)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
33. समान क्षमता के डीसी जनरेटर की तुलना में रोटरी कन्वर्टर में डीसी कॉपर हानि _____ होती है? (in rotary converter the copper loss is ______ than same capacity of dc generator)
(A) कम (less)
(B) अधिक (more)
(C) बराबर (equal)
(D) दोगुना (double)
उत्तर— A
34. मर्करी आर्क रेक्टिफायर का लाभ क्या है? (the advantage of mercury arc rectifier is)
(A) हाई ओवरलोड कैपेसिटी (high overload capacity)
(B) उच्च दक्षता (high efficiency)
(C) शोर रहित (noiseless)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
35. 3 फेज मर्करी आर्क रेक्टिफायर में कितने एनोड होते है? (how many anode there in 3 phase mercury arc rectifier)
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 2
उत्तर— B
please publish more article
ReplyDelete