CITS ट्रेनिंग मैथडोलॉजी (Bharat Skill Training Methodology Mock Test)
इस आर्टिकल में CITS के छात्रों के लिए ट्रेनिंग मैथडोलॉजी विषय से संबंधित CITS परीक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत स्किल ट्रेनिंग मैथडोलॉजी के 20 प्रश्न और उत्तर (MCQ POT) दिए गए हैं।
ट्रेनिंग मेथोडोलॉजी की टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने के लिए गूगल प्लेस्टोर से हमारा ऑफिशियल ऐप Electric Topic जरूर डाउनलोड करे।
Training Methodology Quiz |
(A) कौशल विकास मंत्रालय
(B) श्रम मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
2. श्रम मंत्रालय का मुख्यालय कहा है? (where is the headquarter of Ministry of Labour)
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) मुम्बई
(D) नई दिल्ली
उत्तर— D
3. मनोविज्ञान का जनक (father of psychology) किसे कहा जाता है?
(A) विल्हेम मैक्समिलियन वुण्ट (wilhelm maximilian wundt)
(B) विल्हेम जार्ज (wilhelm juorge)
(C) विल्हेम एमसी (wilhelm mc)
(D) विल्हेम रोंगटेजन (wilhelm rongtegen)
उत्तर— A
4. प्रेरणा (motivation) कितने प्रकार की होती है? (how many types of motivation)
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
उत्तर— C
नोट:— प्रेरणा को दो भागो में बाटा गया है।
1. प्राकृतिक प्रेरणा (natural motivation) या इंटरनल (internal)
2. बनावटी प्रेरणा (artificial motivation) या एक्सटर्नल (external)
5. मनोविज्ञान किन तथ्यों के साथ आप का विकास करता है? (with what facts does psychology develop you)
(A) रवैया (attitude)
(B) व्यवहार (behaviour)
(C) सांस्कृतिक (cultural)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
6. _______ शब्द का प्रयोग आवश्यकता पड़ने पर संग्रहित घटना को वापस बुलाने के लिए किया जाता है, जिसे कहते है? (_______ is the word used for the calling back the stored event at need, called)
(A) रिकॉल (recall)
(B) रजिस्ट्रेशन (registration)
(C) अवधारणा (retentions)
(D) कल्पना (imagination)
उत्तर— A
7. किशोरो का भावनात्मक विकास _______ के द्वारा होता है? (adolescent's emotional development takes place through _____)
(A) वोकेशनल स्किल (vocational skill)
(B) स्किल प्रोग्राम (skill program)
(C) साइकोलॉजी (phychology)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
8. सीखने से लक्ष्य प्राप्त होता है तो सीखना ______ प्रक्रिया है? (learning is the process of achieving a goal, so learning is a ______ process)
(A) एक मार्गी (two way)
(B) लगातार (continuous)
(C) द्वि मार्गी (one way)
(D) अलग–अलग (individual)
उत्तर— B
9. शिक्षार्थी ______ दर पर सीखते हैं? (learners learns at______rate)
(A) समान (same)
(B) भिन्न–भिन्न (different)
(C) आधा (half)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— B
10. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का प्रथम सिद्धांत किसने दिया था? (who gave the first theory of experimental psychology)
(A) विल्हेम वुन्ट (wilhem wundt)
(B) एमसी जोन्स रोफ (mc jones rof)
(C) विलियम जॉर्ज (william george)
(D) वुडवर्थ (woodworth)
उत्तर— A
11. आन्तरिक प्रेरणा ______ होती है? (intrinsic motivation is_______)
(A) अल्पकालिक (short lived)
(B) दीर्घकालिक (long lasting)
(C) पैसा और रिवॉर्ड (money and reward)
(D) सुदृढ़ीकरण और सजा (rainforcement & punishment)
उत्तर— B
12. मेस्लो के आवश्यकताओ का पदानुक्रम मॉडल कब दिया गया था? (when was Maslow's hierarchy of needs model given)
(A) 1943
(B) 1941
(C) 1944
(D) 1942
उत्तर— A
13. मनोविज्ञान विज्ञान और कला की वह शाखा है जो मानव व्यवहार, मानसिकता, बौद्धिक और भावना से संबंधित है। मनोविज्ञान में कितने ज्ञात आधार है? (psychology is the branch of science and art that deals with human behavior, mindset, intellect and emotion. how many known bases are there in psychology)
(A) फिजिकल (physical)
(B) एनवायरमेंटल और कल्चरल (enviormental & cultural)
(C) मानसिक (mental)
(D) भावनात्मक (emotional)
(E) उपरोक्त सभी (all of the above)
उत्तर— E
14. ज्ञान + कौशल = ______? (knowledge + skill= _______)
(A) एटीट्यूड (attitude)
(B) योग्यता (ability)
(C) अंडरस्टैंडिंग (understanding)
(D) कंपटेंसी (competency)
उत्तर— B
15. FTI का पूरा नाम क्या है? (full form of FTI is)
(A) फायर ट्रैनिंग टिप्स (fire training tips)
(B) फॉरेजन ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट (foreign training institute)
(C) फोरमैन ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट (foremen training institute)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
16. DGE&T की योजना है? (DGE&T plans is)
(A) कंपनियों में काम कराना (working in companies)
(B) कुशल कारीगर बनाना (skilled craftsman)
(C) अस्त्र शस्त्र बनाना (making weapons)
(D) इनमे से कोई नही (none of the above)
उत्तर— B
17. भूलने के लिए उत्तरदायी कारक होते है? (what are the factors responsible for forgetting)
(A) रुचि (interest)
(B) नयापन (newness)
(C) याद रखने के बाद ज्यादा समय बिताना (spend more time remembering)
(D) बनाए रखना (maintain)
उत्तर — C
18. वह शिक्षा जो सुचारू रूप से क्रमबद्ध ढंग से व नियमपूर्वक प्रारम्भ की जाती है, कहलाती है? (the education which is started smoothly, in a systematic manner and according to rules, is called)
(A) औपचारिक शिक्षा (formal education)
(B) अनौपचारिक शिक्षा (informal education)
(C) उपर्युक्त दोनों (both A & B)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
19. अनुदेशक के गुणों के अंतर्गत आता है? (comes under the qualities of the instructor)
(A) लीडरशिप (leadership)
(B) क्लास मैनर (class manner)
(C) क्लास नियंत्रण (class control)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
20. यदि दो वस्तुएं गुण या उपयोग में सामान हो तो एक को याद रखने से दूसरी की ओर अग्रसर होता है यह नियम है? (if two things are similar in quality or use, then remembering one leads to the other, this is the rule)
(A) लॉ ऑफ कांस्ट्रेक्ट (law of constrast)
(B) लॉ ऑफ रिसेंसी (law of recency)
(C) लॉ ऑफ सिमिलेरिटी (law of similarity)
(D) लॉ ऑफ प्राइमरी (law of primary)
उत्तर— C
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.