ट्रेनिंग मैथडोलॉजी प्रश्न–उत्तर (Training Methodology Questions And Answers)
इस आर्टिकल में CITS के छात्रों के लिए ट्रेनिंग मैथडोलॉजी विषय से संबंधित CITS Final Exam को ध्यान में रखते हुए 20 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर हिन्दी में दिए गए हैं।
ट्रेनिंग मेथोडोलॉजी की टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने के लिए गूगल प्लेस्टोर से हमारा ऑफिशियल ऐप Electric Topic जरूर डाउनलोड करे।
Training Methodology Quiz |
1. निम्नलिखित में से कौन सी श्रव्य सहायक सामग्री (audio aid) है?
(A) शिरोपरी प्रक्षेपक (overhead projector)
(B) रेडियो (radio)
(C) चाकबोर्ड (chalk board)
(D) कैमरा (camera)
उत्तर— B
नोट:— कोई भी निर्देशात्मक सामग्री जो आसानी से सुनी जा सके तथा समझी जा सके श्रव्य सामग्री कहलाती है। या वह सहायक सामग्री जिसका प्रयोग शिक्षण प्रणाली में सुनकर किया जाता है श्रव्य सामग्री कहलाती है। जैसे— ग्रामोफोन (gramophone), रेडियो (radio), टेप रिकॉर्डर (tape recorder)।
2. निम्नलिखित में से कौन सी आलेखीय सहायक सामग्री (graphic aid) है?
(A) चार्ट (chart)
(B) पोस्टर (poster)
(C) चार्ट और पोस्टर दोनो (both chart and poster)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
नोट:— आलेखीय सहायक सामग्री (graphic aid) के उदाहरण है— चाक बोर्ड (chalk board), चार्ट (chart), पोस्टर (poster), इंस्ट्रक्शन शीट (instruction sheet), फोटो ग्राफ (photo graph), बुक & मैगजीन (book & magzines)
3. निम्नलिखित में से कौन मॉडल (models) का प्रकार है?
(A) सिंपल मॉडल (simple model)
(B) वर्किंग मॉडल (working model)
(C) रिड्यूस्ड मॉडल (reduced model)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
नोट:— त्रिमितीय सामग्री (3 dimentional aids) मॉडल (model) के उदाहरण है— simple model, working model, reduced model, enlarged model, cross section model, transparent model इत्यादि।
4. निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम सामग्री है? (which one of the following is a learning materials)
(A) सूचना पत्रक (information sheet)
(B) पाठ योजना (lesson plan)
(C) निर्देशन योजना (demonstration plan)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— A
नोट:— ऐसी सामग्री जो किसी अनुदेशक द्वारा अपने प्रशिक्षार्थियो के अध्ययन कार्यों में सहायता के लिए बनाई जाती है वह अध्ययन सामग्री (learning material) कहलाती है। जैसे— सूचना पत्रक (information sheet), गृहकार्य पत्रक (assignment sheet), कार्य पद्धति पत्रक (operation sheet), कार्य पत्रक (job sheet), प्रायोगिक पत्रक (experiment sheet) इत्यादि।
5. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण सामग्री है? (which one of the following is a teaching materials)
(A) पाठ योजना (lesson plan)
(B) प्रदर्शन योजना (demonstration plan)
(C) पाठ टिप्पणी (lesson note)
(D) विश्लेषित पाठ्यक्रम (analysed syllabus)
(E) उपर्युक्त सभी है (all of the above)
उत्तर— D
नोट:— ऐसी सामग्री जो किसी अनुदेशक के द्वारा अपने स्वयं के उपयोग के लिए तैयार की जाती है। अध्यापन सामग्री कहलाती है जैसे— पाठ योजना, प्रदर्शन योजना, पाठ टिप्पणी, विश्लेषित पाठ्यक्रम इत्यादि।
6. परीक्षण को मुख्य रूप से कितने (types of test) भागों में बाटा गया है?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
उत्तर— C
नोट:— परीक्षण (test) को मुख्य रूप से दो भागो में वर्गीकृत किया गया है। 1. प्रमाणित परीक्षण (standerd test) 2. अप्रमाणित परीक्षण (non standerd test)
7. कार्य पद्धति पत्रक या परिचालन पत्रक किसके द्वारा बनाई जाती है? (operation sheet is made by_______)
(A) कर्मचारी (worker)
(B) अनुदेशक (instructor)
(C) विद्यार्थी (students)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— B
नोट:— ऑपरेशन शीट अनुदेशक के द्वारा बनाई गई वह लिखित अनुदेशकीय सामग्री होती है जिनमे यंत्रों, मशीनों उपकरणों सामग्री आदि का सही चुनाव करके सुरक्षात्मक ढंग से सही क्रम से काम करने के निर्देश दिए गए होते है।
8. निम्नलिखित में से कौन सी सामग्री विद्यार्थी द्वारा तैयार की जाती है? (which of the following material is prepared by student)?
(A) परिचालन पत्रक (operation sheet)
(B) सूचना पत्रक (information sheet)
(C) नियत कार्य पत्रक (assignment sheet)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— D
9. प्री जॉब चेक शीट (pre job check sheet) किसके द्वारा बनाई जाती है?
(A) अनुदेशक (instructor)
(B) छात्र (student)
(C) वर्कर (worker)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
10. निम्नलिखित में से कौन सा निबंध प्रकार का परीक्षण (essay type test) कहा जाता है?
(A) वस्तुनिष्ठ परीक्षण (objective test)
(B) मौखिक परीक्षण (oral test)
(C) विषयपरक परीक्षण (subjective test)
(D) प्रदर्शन परीक्षण (performance test)
उत्तर— C
नोट:— निबंध प्रकार का परीक्षण में सामान्यतः प्रश्नों की संख्या कम तथा आकार छोटा होता है परंतु अपेक्षित उत्तर लंबे तथा विस्तारपूर्वक होते है।
11. एक SWOT विश्लेषण में ________ को छोड़कर निम्नलिखित सभी अवयव शामिल हैं?
(A) विलिगनेस (willingness)
(B) स्ट्रेंथ (strength)
(C) ऑपर्च्युनिटी (opportunity)
(D) थ्रेट (threat)
उत्तर— A
12. स्थिति और अनुभव में किसी विशेष पहलुओं पर गहराई से ध्यान केंद्रित करने को ________ कहा जाता है?
(A) जांच पड़ताल (probing)
(B) सामना करना (confronting)
(C) व्याख्या (interpreting)
(D) स्व प्रकटीकरण (self disclosure)
उत्तर— A
13. प्रतिष्ठा के माध्यम से दूसरो का सम्मान, अभिज्ञान, अभिमूल्यन इत्यादि और आत्म सम्मान किससे संबंधित है? (esteem of others through status, recognition, appreciation etc and internal factor such as self respect achievement and autonomy belongs to________)
(A) संबंध और प्यार की आवश्यकता (belonging and love needs)
(B) स्व वास्तविकीकरण की आवश्यकता (self actualization needs)
(C) सम्मान की आवश्यकता (esteem needs)
(D) क्रियात्मक आवश्यकता (physiological needs)
उत्तर— C
14. निम्नलिखित में से कौन सा श्रव्य–दृश्य सहायक सामग्री है? (which one of the following is an audio–visual aid)
(A) रेडियो (radio)
(B) चाकबोर्ड (chalk board)
(C) सीसीटीवी (cctv)
(D) शिरोपरि प्रक्षेपक (overhead projector)
उत्तर— C
नोट:— कोई भी निर्देशात्मक सामग्री या युक्ति आसानी से सुनी जा सके और अच्छी तरह से देखी जा सके उसे श्रव्य दृश्य सामग्री कहते है। जैसे— टेलीविजन, सीसीटीवी
15. निम्नलिखित में से कौन सी त्रिविमीय सहायक सामग्री है? (which of the following is a three dimensional aid)
(A) पोस्टर (poster)
(B) चार्ट (chart)
(C) मॉडल (model)
(D) बुलेटिन बोर्ड (bulletin board)
उत्तर— C
16. निम्नलिखित में से कौन सी शीट अनुदेशक (instructor) द्वारा तैयार की जाती है?
(A) परिचालन पत्रक (operation sheet)
(B) सूचना पत्रक (information sheet)
(C) नियत कार्य पत्रक (assignment sheet)
(D) उपयुक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
17. जिस सामग्री को अनुदेशक अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए तैयार करता है, उसे __________ कहते है?
(A) अधिगम सामग्री (learning material)
(B) अध्यापन सामग्री (teaching material)
(C) शिक्षण और अध्यापन सामग्री दोनो (both teaching and learning material)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— B
नोट:— जिस सामग्री को किसी अनुदेशक के द्वारा अपने स्वयं के लिए तैयार करता है उसे शिक्षण सामग्री (teaching materials) कहते है। जैसे— lesson plan, demonstration plan, lesson note, analysed syllabus इत्यादि।
18. निम्नलिखित में से कौन सा सूक्ष्म शिक्षण का एक पद है? (which of the following is a step of micro teaching)
(A) योजना सत्र (planning session )
(B) शिक्षण सत्र (teaching session)
(C) योजना सत्र और शिक्षण सत्र दोनो (both planning session and teaching session)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
19. शिक्षण प्रतिपादन के निम्नलिखित तरीको में से कौन सा दो तरफा संचार और सीखने की अनुमति देता है? (which of the following method of teaching delivery allows two way communication and learning)
(A) भाषण (lecture)
(B) विचार विमर्श (discussion)
(C) ई लर्निग (e–learning)
(D) व्यापार का खेल (business game)
उत्तर— B
20. शिक्षा मनोविज्ञान में कौशल हाथ से संबंधित है। इसी तरह अभिवृति _______ से संबंधित है? (in learning psychology skill is related to hand in the same way attitude is related to ________ )
(A) हृदय (heart)
(B) सिर (head)
(C) आंखे (eyes)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
Google PlayStore से हमारा ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करे: Electric Topic
thanks for share very informative i'm from nsti kanpur
ReplyDelete