Training Methodology Quiz |
1. 'शिक्षा' शब्द किस भाषा से बना है?
(A) संस्कृत
(B) अंग्रेजी
(C) देवनागरी
(D) हिन्दी
उत्तर— A
नोट:— शिक्षा शब्द संस्कृत भाषा की "शिक्ष्" धातु में 'अ' प्रत्यय लगाने से बना है। 'शिक्ष्' का अर्थ होता है– सीखना और सिखाना। अतः 'शिक्षा' शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है सीखने व सिखाने की प्रक्रिया।
2. एजुकेशन (Education) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(A) अंग्रेजी भाषा से
(B) संस्कृत भाषा से
(C) उर्दू भाषा से
(D) लैटिन भाषा से
उत्तर— D
नोट:— एजुकेशन शब्द लैटिन भाषा के एजुकेटम (educatum) से विकसित हुआ है।
3. शिक्षा के कितने प्रकार (types of education) है?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 1
उत्तर— B
नोट:— एजुकेशन को सामान्यतः 2 भागो में बाटा गया है, औपचारिक शिक्षा (formal education) और अनौपचारिक शिक्षा (informal education)।
4. "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है" किसका कथन है?
(A) ट्रो
(B) प्लेटो
(C) अरस्तू
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
5. किसी कार्य को दिए गए समय में पूरी शुद्धता तथा कार्यकुशलता के साथ करना ________ कहलाता है?
(A) दृष्टिकोण (attitude)
(B) शुद्धता (accuracy)
(C) कार्य–कुशलता (workmanship)
(D) दक्षता (skill)
उत्तर— D
6. साइकॉलोजी (psychology) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(A) यूनानी भाषा
(B) जापानी भाषा
(C) रूसी भाषा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
नोट:— साइकॉलोजी शब्द की उत्पत्ति यूनानी भाषा के दो शब्द साइकी (psyche) तथा लोगस (logus) से मिलकर हुई है। साइकी शब्द का अर्थ होता है आत्मा (soul) तथा लोगस शब्द का अर्थ होता है अध्ययन (study) अतः अंग्रेजी शब्द साइकॉलोजी का शाब्दिक अर्थ होता है— आत्मा का अध्ययन
7. इनमे से कौन किर्कपैट्रिक (kirkpatrick) के चार स्तर मूल्यांकन मॉडल (four level assessment model) का एक स्तर नही है?
(A) प्रतिक्रिया (reaction)
(B) शिक्षण (learning)
(C) लक्षण वर्णन (characterization)
(D) व्यवहार (behaviour)
उत्तर— C
नोट:— डॉक्टर डोनाल्ड किर्कपैट्रिक (kirkpatrick) ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के मूल्यांकन के लिए चार स्तर बताए थे जो इस प्रकार है— Reaction→Learning →Behaviour →Result
8. MOOC का विस्तार क्या है?
(A) विशाल मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (massive open online course)
(B) सामूहिक खुला ऑनलाइन संघ (mass open online consortium)
(C) न्यूनतम मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (normally open online courses)
(D) मेरा मुक्त ऑनलाइन परिषद (my open online council)
उत्तर— A
9. निम्नलिखित में से कौन सा प्रशिक्षण/शिक्षण का सबसे अच्छा तरीका है जब छात्र विभिन्न शहरों में रहते है?
(A) भाषण (lecture)
(B) विचार विमर्श (discussion)
(C) सिमुलेशन (simulation)
(D) ई–लर्निंग (e–Learning)
उत्तर— D
10. पीपीई (PPE) का पूरा नाम क्या है?
(A) प्राथमिक सुरक्षात्मक उपकरण (primary protective equipment)
(B) सुरक्षात्मक व्यक्तिगत उपकरण (protective personal equipment)
(C) व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण (personal protective equipment)
(D) व्यक्तिगत रोकथाम उपकरण (personal prevention equipment)
उत्तर— C
11. ADDIE Model में विश्लेषण चरण (analysis stage) का मुख्य लक्ष्य क्या है?
(A) शिक्षण उद्देश्यों को परिभाषित करना (define the learning objective)
(B) विषय वस्तु की रूपरेखा बनाना (create content outline)
(C) लक्षित दर्शकों के बारे में जानना (learn about target audience)
(D) शिक्षण संसाधनों का विश्लेषण करना (analyse learning resources)
उत्तर— C
12. ADDIE एक लोकप्रिय शैक्षणिक डिजाइनिग प्रक्रिया मॉडल है इसका विस्तार क्या है?
(A) Analysis, Doing, Development, Inquiry and Evaluation
(B) Analysis, Design, Development, Instruct and Examine
(C) Analysis, Design, Development, Implementation and Evaluation
(D) Ask, Design, Develop, Instruct and Examine
उत्तर— C
13. प्रशिक्षण सहायता (training aid) में निम्न में से क्या शामिल नहीं है?
(A) चार्ट (chart)
(B) मैनुअल (manuals)
(C) स्लाइड (slides)
(D) फिल्म (film)
उत्तर— B
14. डीजीटी (DGT) का पूरा नाम क्या है? (full form of DGT)
(A) डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग (directorate general of training)
(B) डायरेक्टर जनरल ऑफ टीचर (director general of teacher)
(C) डायरेक्ट जनरल ट्रेनिंग (direct general training)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
15. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (indira gandhi national open university) नई दिल्ली की स्थापना (established) भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा ________ में की गई थी?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988
उत्तर— A
16. निम्नलिखित में से कौन सी तकनीकी सहायक (technique aid) सामग्री की वास्तविक स्थिति (real situation) सा प्रभाव देती है?
(A) चार्ट (chart)
(B) सिमुलेटर (simulator)
(C) चुम्बकीय बोर्ड (magnetic board)
(D) चाक बोर्ड (chalkboard)
उत्तर— B
17. निम्नलिखित में से कौन सा प्रायोगिक परीक्षण (practical test) का दूसरा नाम है?
(A) निष्पादन परीक्षण (performance test)
(B) साक्षात्कार (interview)
(C) पूर्णता परीक्षण (completion test)
(D) विषयपरक परीक्षण (subjective test)
उत्तर— A
18. एमएसडीई (MSDE) का पूरा नाम क्या है? (full form of MSDE)
(A) मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship)
(B) मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एण्ड एजुकेशन (Ministry of Skill Development and Education)
(C) मिनिस्ट्री स्किल डेवलपमेंट इक्विपमेंट (Ministry Skill Development Equipment)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
19. निम्नलिखित में से कौन सा वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) का परीक्षण (test) है?
(A) रिक्त स्थान भरे (fill in the blanks)
(B) सही या गलत (true or false)
(C) सुमेलन (matching)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
20. साक्षात्कार (interview) एक प्रकार का ________ ?
(A) लिखित परीक्षण (written test)
(B) वस्तुनिष्ठ परीक्षण
(C) निष्पादन परीक्षण (performance test)
(D) मौखिक परीक्षण (oral test)
उत्तर— D
MCQ On Training Methodology | Training Methodology CITS Questions Bank
Thanks nice
ReplyDeleteplease publish more mcq on pot
ReplyDelete