ट्रेनिंग मैथडोलॉजी (Training Methodology MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में CITS के छात्रों के लिए ट्रेनिंग मैथडोलॉजी से संबंधित 20 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर हिन्दी में दिए गए हैं। ट्रेनिंग मेथोडोलॉजी की टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने के लिए गूगल प्लेस्टोर से हमारा ऑफिशियल एप्लीकेशन डाउनलोड करे।
Training Methodology Quiz |
1. एक निश्चित पाठ्यक्रम, निश्चित समय और नियम के अनुसार ली गई शिक्षा क्या कहलाती है?
(A) औपचारिक शिक्षा (formal education)
(B) अनौपचारिक शिक्षा (informal education)
(C) A और B दोनो
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
2. NSDC का पूरा नाम क्या है?
(A) नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Skill Development Corporation)
(B) नेशनल स्टडी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Study Development Corporation)
(C) नेशनल स्टूडेंट्स डेवलपमेंट कॉर्प (National Students Development Corp)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
3. सूचनाएं मस्तिष्क के अन्दर संग्रहित (stored) रहती है। एक निश्चित उद्दीपन की क्रिया के कारण मस्तिष्क से कुछ जानकारी पुनः प्राप्त करना क्या कहलाता है?
(A) अवधारणा (Retention)
(B) योग्यता (Ability)
(C) कल्पना (Imagination)
(D) पुनः स्मरण (Recall or Recollection)
उत्तर— D
4. हमारे व्यवहार के परिणामों के माध्यम से सीखने के बी.एफ. स्किनर के सिद्धांत (B.F Skinner Theory of Learning) को __________कहा जाता है?
(A) सकारात्मक पुनर्बलन (Positive Reinforcement)
(B) कार्यवाहक अनुकूलन (Operant Conditioning)
(C) वरेण्य अनुकूलन (Classical Conditioning)
(D) मॉडलिंग (Modelling)
उत्तर— B
5. निम्नलिखित में से कौन 'अधिगम का सिद्धान्त' (Theories of Learning) है?
(A) प्रतिबंधित प्रतिक्रिया का सिद्धांत (Conditional Response Theory)
(B) अंतर्दृष्टि अधिगम का सिद्धांत (Insight Learning Theory)
(C) भूल–प्रयास का सिद्धांत (Trial and Error Theory)
(D) अनुकरण से अधिगम का सिद्धांत (Learning by Imination Theory)
(E) उपर्युक्त सभी
उत्तर— E
6. सीखने का सुदृढ़ कार्य (Reinforcing) दो तरह से होता है, जिनके नाम है?
(A) सकारात्मक सुदृढ़करण (Positive Reinforcing)
(B) नकारात्मक सुदृढ़करण (Negative Reinforcing)
(C) A और B दोनो तरीके से (Both A&B)
(D) इनमे से कोई नहीं (None of the above)
उत्तर— C
7. मैस्लो (Maslow) के आवश्यकताओं के वर्गीकरण थ्योरी (Hierarchy of Needs Theory) के अनुसार आवश्यकताओं को कितने स्तरो में बाटा गया है?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6
उत्तर— B
8. पाठ्यक्रम (syllabus) या पाठ्यक्रम सामग्री (course content) का विश्लेषण करने के लिए कितनी सन्दर्भ विधियों (reference methods) का उपयोग किया जा सकता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर— A
नोट:— पाठ्यक्रम (syllabus) या पाठ्यक्रम सामग्री (course content) का विश्लेषण 2 तरीके से किया जाता है (।) टॉपिक बेस्ड (topic based) (।।) टाइम बेस्ड (time based)
9. संबंधित जानकारी के संदर्भ में (with reference to related information) एक मोटर कार ड्राइवर को सभी ड्राइविंग तकनीकों को_______?
(A) अवश्य जानना चाहिए (must know)
(B) जानना चाहिए (should know)
(C) जान सकता है (could know)
(D) जान सकता था (would know)
उत्तर— A
10. CITS का पूरा नाम क्या है?
(A) क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ट्रैनिंग स्कूल (craft institute training school)
(B) क्राफ्टमैन इंफॉर्मेशन ट्रेड स्कूल (craftman information trade school)
(C) क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (craft instructor training scheme)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
11. एनएसक्यूएफ (NSQF) एक सक्षमता आधारित रूप रेखा है, जो कितने चरण में है?
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 10
उत्तर— D
12. एनएसक्यूएफ (NSQF) का पूरा नाम क्या है?
(A) नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (national skill qualification framework)
(B) नेशनल स्कूल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (national school qualification framework)
(C) नेशनल स्किल क्वालिटी फ्रेमवर्क (national skill quality framework)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
13. QP क्या है?
(A) क्वालिटी पैक (quality pack)
(B) क्वालिफिकेशन पैक (qualification pack)
(C) क्वालिटी प्रोडक्ट (quality product)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
14. एनएसक्यूएफ (NSQF) के प्रत्येक स्तर का वर्णन 5 डोमेन में सीखने के परिणामों के विवरण द्वारा किया जाता है। कार्यशाला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, ड्राइंग, रोजगार और कौशल विषयो के माध्यम से आईटीआई प्रशिक्षण में कौन सा डोमेन (domain) कवर (cover) करता है?
(A) प्रक्रिया
(B) व्यावसायिक ज्ञान
(C) व्यावसायिक कौशल
(D) कोर स्किल
उत्तर— D
15. प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एसएससी (SSC) का पूरा नाम क्या है?
(A) सेक्टर स्किल काउंसिल (sector skill councils)
(B) सेक्टर स्टेट काउंसिल (sector state councils)
(C) स्टेट स्टाफ काउंसिल (state staff councils)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
16. एनसीवीटी (NCVT) का पूरा नाम क्या है?
(A) नेशनल कोर्ट फॉर विजुअल ट्रेनिंग (national court for visual training)
(B) नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रैनिंग (national council for vocational training)
(C) नेशनल सर्टिफिकेट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (national certificate for vocational training)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
17. निम्नलिखित में से कौन सी दृश्य सहायक सामग्री (visual aid) है?
(A) रेडियो (radio)
(B) टेप रिकॉर्डर (tape recorder)
(C) स्लाइड प्रोजेक्टर (slide projector)
(D) ये सभी (all of above)
उत्तर— C
18. निम्नलिखित में से कौन सा प्रदर्शन बोर्ड (display board) है?
(A) चुम्बकीय बोर्ड (magnetic board)
(B) फ्लेनेल बोर्ड या फेल्ट बोर्ड (flannel board or felt board)
(C) बुलेटिन बोर्ड (bulletin board)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
19. निम्नलिखित में से कौन सा संचार प्रणाली (communication system) का एक घटक (component) है?
(A) स्रोत (source)
(B) संदेश (message)
(C) प्राप्तकर्ता (receiver)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
20. आरपीएल (RPL) का पूरा नाम क्या है?
(A) रिकॉग्निशन ऑफ प्रियर लर्निंग (recognition of prior learning)
(B) रिकॉर्डेड ऑफ प्रियर लर्निंग (recorded of prior learning)
(C) रिकॉग्निशन प्रोडक्ट लर्निंग (recognition product learning)
(D) इनमे से कोई नहीं (none of the above)
उत्तर— A
Google PlayStore से हमारा ऑफिशियल एप्लीकेशन जरूर डाउनलोड करे: Electric Topic App
RADHA
ReplyDeleteThank you for visit you can download Electric Topic App from Google Play Store.
DeleteParul Yadav NSTI Allahabad. Nice
ReplyDelete