ट्रेनिंग मैथडोलॉजी (Training Methodology Mock Test In Hindi)— इस आर्टिकल में CITS के छात्रों के लिए ट्रेनिंग मैथडोलॉजी विषय से संबंधित CITS परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
Training Methodology Quiz |
1. प्रतिबंधित प्रतिक्रिया का सिद्धांत (conditional responce theory) किसने दिया था?
(A) पावलोव (pavlov)
(B) जेस्टाल्ट (gestalt)
(C) कोल्हर (kolhar)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
2. अंतर्दृष्टि अधिगम का सिद्धांत (insight learning theory) का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) हिगर्टी (heagarty)
(B) थार्नडाइक (thorndike)
(C) अरस्तू (aristotle)
(D) जेस्टाल्ट (gestalt)
उत्तर— D
3. प्रतिबंधित प्रतिक्रिया का सिद्धांत (conditional responce theory) का प्रतिपादन करने के लिए पावलोव ने किस जानवर का प्रयोग किया था? या पावलोव ने अपना प्रयोग किस जानवर पर किया था?
(A) बन्दर
(B) चिंपेंजी
(C) कुत्ता
(D) चूहा
उत्तर— C
4. इवान पावलोव एक रुसी फिजियोलॉजिस्ट थे, इनको फिजियोलॉजी या मेडिसिन के लिए नोबेल पुरस्कार किस वर्ष दिया गया था?
(A) 1904
(B) 1908
(C) 1950
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर— A
नोट:— पावलोव पहले रूसी नोबेल पुरस्कार विजेता थे, इनको नोबेल पुरस्कार फिजियोलॉजी या मेडिसिन के लिए दिया गया था।
5. अंतर्दृष्टि अधिगम का सिद्धांत (insight learning theory) का प्रयोग किस जानवर पर किया गया था? या कोल्हर ने अपना प्रयोग किस जानवर पर किया था?
(A) चूहा
(B) चिम्पांजी
(C) बिल्ली
(D) कुत्ता
उत्तर— B
6. भूल–प्रयास का सिद्धांत (trial and error theory) किसने दिया था?
(A) थार्नडाइक (thorndike)
(B) प्लेटो (plato)
(C) ट्रो (tro)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
7. भूल–प्रयास का सिद्धांत (trial and error theory) का प्रतिपादन करने के लिए थार्नडाइक (thorndike) ने किस जानवर का प्रयोग किया था? या थार्नडाइक ने अपना प्रयोग किस जानवर पर किया था?
(A) बिल्ली
(B) चूहा
(C) खरगोश
(D) साप
उत्तर— A
8. अनुकरण से अधिगम का सिद्धांत (learning by imination theory) किसने दिया था?
(A) कोल्हर
(B) पावलोव
(C) हिगर्टी
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर— C
9. अनुकरण से अधिगम का सिद्धांत (learning by imination theory) का प्रतिपादन करने के लिए हिगर्टी ने किस जानवर का प्रयोग किया था? या हिगर्टी ने अपना प्रयोग किस जानवर पर किया था?
(A) शेर
(B) चूहा
(C) बिल्ली
(D) बन्दर
उत्तर— D
10. निम्न में से परीक्षण किस प्रकार (types of test) से किया जा सकता है?
(A) प्रमाणित परीक्षण (standerd test)
(B) अप्रमाणित परीक्षण (non standerd test)
(C) A और B दोनो
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर— C
11. विकास मनोविज्ञान में (in development psychology), घटना की अभिनवता (recency of the event), घटना की आवृत्ति (frequency of the event), घटना में रोचकता (interest in the event) और घटना का संबंध (association of the event) स्मृति के किस घटक (factor of memorizing) से संबंधित है?
(A) पंजीकरण (registration)
(B) अवधारणा (retention)
(C) पुनस्मरण (recall)
(D) अभिज्ञान (recognition)
उत्तर— B
12. यदि कोई छात्र देख कर सीखता है तो वह किस प्रकार का लर्नर (learners) है?
(A) विजुअल लर्नर (visual learners)
(B) ऑडिटरी लर्नर (auditory learners)
(C) एनालिटिक लर्नर (analytic learners)
(D) काइनस्थेटिक लर्नर (kinesthetic learners)
उत्तर— A
13. एससीवीटी (SCVT) का पूरा नाम क्या है? (Full form of SCVT)
(A) स्टॉफ काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेड (staff council of vocational trade)
(B) स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेंनिंग (state council of vocational training)
(C) स्टेट कम्युनिटी फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (state community for vocational training)
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर— B
15. निम्न में से कौन व्यवसाय प्रशिक्षण के मूल तत्व है? (element of vocational training)
(A) जानकारी (knowledge)
(B) कौशल (skill)
(C) दृष्टिकोण (attitude)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
16. शारीरिक गतिविधियों के द्वारा जैसे खेल खेलकर, कार्य का बार–बार अभ्यास करके या व्यायाम से संबंधित क्रिया करके सीखने वाला क्या कहलाता है?
(A) विजुअल लर्नर (visual learners)
(B) ऑडिटरी लर्नर (auditory learners)
(C) काइनस्थेटिक लर्नर (kinesthetic learners)
(D) एनालिटिक लर्नर (analytic learners)
उत्तर— C
17. प्रेरणा (motivation) को कितने भागो में बाटा गया है?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर— A
नोट:— प्रेरणा (motivation) को कितने दो भागो में बाटा गया है। प्राकृतिक प्रेरणा (natural motivation) और बनावटी प्रेरणा (artificial motivation)
18. "शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास की प्रक्रिया ही शिक्षा है।" किसका कथन है?
(A) न्यूटन (newton)
(B) ट्रो (tro)
(C) न्यूटन (neutan)
(D) प्लेटो (plato)
उत्तर— D
19. औपचारिक शिक्षा (formal education) को कितने भागो में बाटा गया है?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
उत्तर— C
नोट:— औपचारिक शिक्षा (formal education) को दो भागो में बाटा गया है। सामान्य विद्यालयी शिक्षा (academic education) और व्यवसायिक शिक्षा (vocational education)
20. सुनकर सीखने वाले जैसे कहानियां सुनकर, मौखिक कार्य में भाग लेकर, कविताएं या संगीत सुनकर सीखने वाला क्या कहलाता है?
(A) विजुअल लर्नर (visual learners)
(B) ऑडिटरी लर्नर (auditory learners)
(C) एनालिटिक लर्नर (analytic learners)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
thanks for tm mcq very informative nsti patna se m cits kar rahi hu
ReplyDelete