भारत स्किल ट्रेनिंग मैथडोलॉजी प्रश्न–उत्तर (Training Methodology Mock Test In Hindi)
इस आर्टिकल में CITS के छात्रों के लिए ट्रेनिंग मैथडोलॉजी विषय से संबंधित CITS परीक्षा को ध्यान में रखते हुए निम्मी ट्रेनिंग मैथडोलॉजी के 20 प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
ट्रेनिंग मेथोडोलॉजी की टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने के लिए गूगल प्लेस्टोर से हमारा ऑफिशियल ऐप Electric Topic जरूर डाउनलोड करे।
Training Methodology Quiz |
1. कार्यशाला (workshop) में आग बुझाने के लिए क्या व्यवस्था रखनी चाहिए?
(A) अग्निशामक यंत्र (firefighting equipment)
(B) पानी से भरी बाल्टी (bucket full of water)
(C) रेत से भरी बाल्टी (sand buckets)
(D) ये सभी (all of these)
उत्तर— D
2. एक अच्छी गृहव्यवस्था (housekeeping) में _______ शामिल है?
(A) स्वच्छता (cleanliness)
(B) मशीन के लिए स्थान (placing of machine)
(C) भंडारण के लिए स्थान (space for store)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
3. अच्छे अनुशासन (good discipline) का सर्वोत्तम नियम है कि उन्हें ______ रखे?
(A) कार्य में व्यस्त (busy in work)
(B) निष्क्रिय (idle)
(C) भयभीत (feared)
(D) मित्रवत (friendly)
उत्तर— A
4. निम्नलिखित में से कौन सा अग्निशामक (fire extinguishers) का एक प्रकार नही है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड (carbon dioxide)
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड (carbon mono oxide)
(C) कार्बन टेट्राक्लोराइड (carbon tetrachloride)
(D) फोम (fome)
उत्तर— B
5. एक SWOT विश्लेषण में ________ को छोड़कर निम्नलिखित सभी अवयव शामिल है?
(A) आर्गेनाइजेशन (organisations)
(B) स्ट्रेंथ (strength)
(C) वीकनेस (weakness)
(D) थ्रेट (threat)
उत्तर— A
नोट:— SWOT में अल्फाबेट SWOT का अर्थ— S= Strengths, W= Weakness, O= Opportunities और T= Threats
6. निम्नलिखित में से कौन सा एक अच्छी कार्यशाला (good workshop) के साथ संबंधित (associated) है?
(A) अग्निशामक (fire extinguishers)
(B) प्राथमिक चिकित्सा (first aid)
(C) सुरक्षा बोर्ड (safety boards)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— D
7. निम्नलिखित में से क्या गृहव्यवस्था (housekeeping) से संबंधित है?
(A) स्वच्छता (cleanliness)
(B) नियत कार्य (assignment)
(C) विम (WIM)
(D) संचार (communication)
उत्तर— A
8. शैक्षिक उद्देश्यों (educational objectives) का वर्गीकरण (taxonomy) को किसने विकसित किया है?
(A) इवान पावलोव (ivan pavlov)
(B) जॉन फ्रेडरिच (john friedrich)
(C) बैंजामिन ब्लूम (benjamin bloom)
(D) बी. एफ. स्किनर (b. f. skinner)
उत्तर— C
9. निम्नलिखित में से क्या दुर्घटना का कारण (reason of accident) है?
(A) सुरक्षित मशीन पर कार्य करना
(B) कार्य में जल्दीबाजी करना
(C) सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना
(D) कार्य करते समय सुरक्षा साज सामानों का प्रयोग
उत्तर— B
10. परीक्षण का उद्देश्य क्या है (purpose of a test)?
(A) अधिगमकर्त की समझ की जांच करना (to check understanding of a learner)
(B) अधिगमकर्ता को अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना (to encourage learners to study)
(C) उनके कमजोर बिंदुओं को जानकर अधिगमकर्ताओं का मार्गदर्शन करना (to guide the learners by knowing their weak points)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
11. निम्नलिखित में से कौन सी सामग्री विद्यार्थी द्वारा तैयार की जाती है?
(A) पाठ योजना (lesson plan)
(B) सूचना पत्रक (information sheet)
(C) परिचालन पत्रक (operation sheet)
(D) दैनिक डायरी (daily diary)
उत्तर— D
12. शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया एक______ संचार है? (processes of teaching and learning is a ______ communication.
(A) एकमार्गीय (one way)
(B) द्विमार्गीय (two way)
(C) अप्रत्यक्ष (indirect)
(D) नाटकीय (dramatic)
उत्तर— B
13. एक बाइट में कितने बिट होते है? (how many bits are there in a byte)
(A) 8
(B) 2
(C) 4
(D) 16
उत्तर— A
14. निम्नलिखित में से कौन औपचारिक शिक्षा का एक मापदण्ड नही है?
(A) इसमें एक निश्चित पाठ्यक्रम, कोर्स निर्धारित समय आदि होना चाहिए
(B) मार्गदर्शन आवश्यक है यह समाज के अन्य सदस्यों से प्राप्त किया जाता है
(C) एक संस्थान में प्राप्त किया जाता है
(D) क्षेत्र का विकल्प उपलब्ध होता है
उत्तर— B
15. निम्नलिखित में से कौन सा एक ई–मेल सेवा नही है?
(A) याहू मैसेंजर (yahoo messenger)
(B) जीमेल (Gmail)
(C) रेडिफ मेल (rediff mail)
(D) माइक्रोसाफ्ट आउटलुक (microsoft outlook)
उत्तर— A
16. एक निबल में कितने बिट्स होते है? (how many bits are there in one nibble)
(A) 4
(B) 2
(C) 8
(D) 16
उत्तर— A
17. एक ______ वह है जो मार्ग जानता है, मार्ग पर चलता है और मार्ग दिखाता है?
(A) नेतृत्वकर्ता (leader)
(B) अधिगमकर्ता (learner)
(C) अनुगामी (follower)
(D) उपर्युक्त सभी (all of the above)
उत्तर— A
18. कक्षाओ, कार्य प्राथमिकताओं और देय तिथियों को शेड्यूल (schedul) करने के लिए निम्न में से कौन सर्वोत्तम टूल है?
(A) नोट बुक (note book)
(B) परियोजना बोर्ड (project board)
(C) कैलेंडर (calendar)
(D) कैलकुलेटर (calculator)
उत्तर— C
19. निम्नलिखित में से कौन एक परीक्षण की विशेषता है? (which one of the following is characterist of a test)
(A) वैधता (validity)
(B) विश्वसनीयता (reliability)
(C) उद्देशिका (objectivity)
(D) उपर्युक्त सभी (all of these)
उत्तर— D
20. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक तनाव नही है?
(A) रजोनिवृत्ति (menopause)
(B) प्रियजन की मृत्यु (loss of loved one)
(C) वित्तीय समस्या (financial problem)
(D) नौकरी साक्षात्कार (job interviews)
उत्तर— A
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.