नियोन साइन लैंप (Neon Sign Lamp)— नियोन साइन लैंप की कार्यप्रणाली एक प्रकार से पूरी तरह ट्यूब पर निर्भर करती है। इस लैंप में एक ट्यूब प्रयोग की जाती है जिसके अंदर इलेक्ट्रोड लगे होते है तथा यह ट्यूब कांच (glass) की बनी होती है, और इस ट्यूब के अंदर गैस भरी होती है।
Neon sign lamp |
ट्यूब की लंबाई 1 मीटर से लेकर 5 मीटर तक होती है तथा 10mm–20mm तक ट्यूब का व्यास होता है।
इसमें दो इलेक्ट्रोड होते है जिसे एनोड (anode) और कैथोड (cathode) या इलेक्ट्रोड 1 या इलेक्ट्रोड 2 कहा जाता है। चुकी इस लैंप को एक ट्रांसफार्मर से प्रचालित किया जाता है इसलिए एनोड तथा कैथोड कोई मायने नहीं रखता किसी भी सिरे पर सप्लाई मिल जाए तो यह प्रकाशित हो जाता है। इस लैंप को ट्रांसफार्मर के द्वारा सप्लाई दी जाती है इसलिए ऋणात्मक या धनात्मक सिरा कोई मायने नहीं रखता है।
इस लैंप में इलेक्ट्रोड की आकृति बेलनाकार होती है। तथा इलेक्ट्रोड 2 धातुओं निकिल आयरन या तांबा (copper) से बनी होती है।
ट्यूब की लंबाई तथा व्यास लैंप की प्रचालन वोल्टेज को निर्धारित करता है। लम्बाई (ऑपरेटिंग वोल्टेज 2KV–15KV तक)
लम्बाई कम होगी तो कम वोल्टेज और लम्बाई अधिक होगी तो अधिक वोल्टेज की आवश्यकता होगी।
ट्यूब का व्यास धारा घनत्व या धारा तीव्रता (current intensity) को निर्धारित करेगा। व्यास— धारा घनत्व (10mA–50mA)
प्रचालन वोल्टेज लगभग (2KV–15KV) तक होता है जिसके लिए एक लीकेज ट्रांसफार्मर या स्टेप अप ट्रांसफार्मर (step up transformer) प्रयोग किया जाता है जो इसे उच्च वोल्टेज प्रदान करता है। धारा घनत्व का मान अलग–अलग होता है तथा व्यास पर निर्भर करता है जोकि 10mA–50mA तक हो सकता है।
प्रकाश का रंग ट्यूब में भरी गई गैस पर निर्भर करता है इसमें एक तो नियोन गैस भरी होती है तथा दूसरी अन्य गैस भरी होती है।
नियोन साइन ट्यूब लैंप के अंदर भरी जाने वाली गैस तथा उसका रंग—
- नियोन— लाल रंग
- नियोन + आर्गन— नारंगी रंग
- पारे की वाष्प (मर्करी) + आर्गन— नीला रंग
- नियोन + हिलियम— सुनहरा रंग
- मरकरी (पारे की वाष्प) + नियोन— हरा रंग
- हीलियम— पीला रंग
महत्वपूर्ण बिन्दु—
- नियोन साइन ट्यूब या लैंप का प्रयोग विज्ञापन (advertisement) में सबसे ज्यादा होता है।
- नियोन साइन ट्यूब की नली के सिरों पर एक–एक बेलनाकार इलेक्ट्रोड स्थापित किया जाता है। इलेक्ट्रोड ठंडी अवस्था में ही कार्य करता है इसलिए इस ट्यूब को कोल्ड कैथोड ट्यूब (cold cathode tube) भी कहते है।
- यह लैंप बहुत ठंडा होता है, प्रचालन तापमान बहुत कम होता है इसकी ट्यूब (रॉड) को बाहर से हाथ से भी स्पर्श कर सकते है।
- नियोन साइन ट्यूब कोल्ड कैथोड ट्यूब (cold cathode tube) की श्रेणी में आता है।
नियोन साइन लैंप की कार्यप्रणाली (Neon Sign Lamp Working System)— इस लैंप में एक ट्रांसफार्मर होता है, जो उच्च वोल्टेज देता है उच्च वोल्टेज के कारण इसमें उच्च करेंट चलती है जिसके प्रोटेक्शन (protection) के लिए चोक (choke) लगी रहती है।
चोक तथा उच्च वोल्टेज के कारण पावर फैक्टर (power factor) घटता है। जिसे सुधारने के लिए एक संधारित्र (capacitor) लगा रहता है। इसमें आपातकाल (emergency) के लिए मुख्य स्विच (main switch) के अलावा एक और स्विच होती है जिसे फायरमैन स्विच (fireman switch) कहते है।
स्टेप अप ट्रांसफार्मर स्टार्टिंग हेतु लैंप को हाई वोल्टेज (high voltage) प्रदान करने के लिए होता है।
नियोन साइन लैंप का उपयोग (Use Of Neon Sign Lamp)—
- नियोन साइन लैंप का उपयोग ज्यादातर विज्ञापन (advertisement) करने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़े महत्वपूर्ण बिन्दु—
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.