Law Of Illumination In Hindi |
प्रदीप्ति के नियम (Law of Illumination)— प्रदीप्ति से संबंधित दो नियम महत्वपूर्ण है।
1. व्युत्क्रम वर्ग नियम (Inverse Square Law)
2. लैंबर्ट का कोज्या नियम (Lambert Cosine Law)
व्युत्क्रम वर्ग नियम (Inverse Square Law In Hindi)— किसी प्रकाश स्रोत द्वारा किसी प्रकाशित तल पर पहुंचने वाली प्रदिप्ति उस तल से प्रकाश स्रोत की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती तथा प्रदीप्ति तीव्रता के अनुक्रमानुपाती होती है।
अर्थात– प्रदिप्ति दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
E ∝ 1/d²
किसी तल के प्रदिप्ति तीव्रता के समानुपाती/अनुक्रमानुपाती होती है।
E ∝ I
लैम्बर्ट का कोज्या नियम— किसी प्रकाश स्रोत के द्वारा किसी प्रकाशित तल पर पहुंचने वाली प्रदिप्ति स्रोत से आने वाली प्रकाश किरण तथा अभिलम्ब के बीच की कोज्या (cosine) के अनुक्रमानुपाती होती है।
E ∝ Cosθ
जहां— E= प्रदिप्ति, मीटर² में
I= प्रदिप्ति तीव्रता, CP में
d= प्रकाश स्रोत से प्रकाशित तल की दूरी, मीटर में
θ= प्रकाश किरण तथा अभिलम्ब के बीच का कोण
महत्वपूर्ण बिन्दु—
लैम्बर्ट का कोज्या नियम क्या है? और व्युत्क्रम वर्ग नियम क्या है?— इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लैम्बर्ट का कोज्या नियम और व्युत्क्रम वर्ग नियम के बारे में आसानी से बता सकते है। आशा करता हु की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा अगर ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह से आईटीआई इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को जरूर फॉलो करे धन्यवाद।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.